रियो डी जेनेरियो. ओलंपिक में 36 साल बाद खेल रही भारतीय हॉकी टीम को अर्जेंटीना ने 5-0 से हरा दिया है. इसके साथ ही भारतीय महिला हॉकी टीम रियो ओलंपिक से बाहर हो गई है.
#Rio2016 In Women’s hockey India lost to Argentina by 0-5.
— ANI (@ANI_news) August 13, 2016
बता दें कि 36 साल बाद ओलंपिक में खेलने उतरी भारतीय महिला हॉकी टीम एक मुकाबले नहीं जीती. केवल ब्रिटेन के साथ हुआ मुकाबला 2-2 से ड्रॉ हुआ था. हालांकि टीम का यहां तक का सफर भी काफी सराहनिय है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply