S Sreesanth Controversy: संजू सैमसन को सपोर्ट करने मात्र के लिए श्रीसंत पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है. जानिए क्या है ये पूरा मामला?
नई दिल्ली: केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत को नोटिस भेजा है, जो हाल ही में संजू सैमसन और KCA के बीच हुए विवाद से जुड़े हुए हैं। दरअसल, संजू सैमसन को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका नहीं मिला था, जिसके कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में भी जगह नहीं मिल पाई थी। इस विवाद में श्रीसंत ने सैमसन के पक्ष में बयान दिया था, जो अब उनके लिए मुश्किल का कारण बन रहा है।
एक टीवी शो में एस श्रीसंत ने KCA के उस फैसले पर सवाल उठाया था, जिसमें सैमसन को डोमेस्टिक सीजन में नहीं खेलने दिया गया था। इसके जवाब में KCA ने श्रीसंत को कारण बताओ नोटिस भेजा है। KCA का कहना है कि श्रीसंत को यह नोटिस उनके बयान के कारण नहीं बल्कि एसोसिएशन के खिलाफ गलत बयानबाजी करने और उसका अपमान करने के कारण भेजा गया है। इसके अलावा, श्रीसंत केरल क्रिकेट लीग में कोल्लम सेलर्स के सह-मालिक भी हैं, और उनका यह बयान अनुबंध शर्तों का उल्लंघन माना जा रहा है।
KCA ने कहा कि उसने हमेशा अपने खिलाड़ियों का समर्थन किया है, और यहां तक कि जब श्रीसंत जेल में थे, तब भी उसे समर्थन दिया था। यह बयान श्रीसंत के लिए अप्रत्यक्ष रूप से तंज के रूप में देखा जा रहा है। एस श्रीसंत का बयान एस श्रीसंत ने कहा था कि केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने संजू सैमसन के बाद कौन सा बड़ा खिलाड़ी तैयार किया है। उन्होंने कहा, “इंटरनेशनल लेवल पर हमारा सिर्फ एक खिलाड़ी खेल रहा है, तो हमें सबको उसका समर्थन करना चाहिए। KCA ने संजू के बाद कोई इंटरनेशनल खिलाड़ी तैयार नहीं किया है। हमारे पास सचिन, विष्णु विनोद जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन केसीए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कुछ नहीं कर रहा है।”
Read Also: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पैट कमिंस के घर गूंजी दूसरी किलकारी, पत्नी बेकी ने दिया बेबी गर्ल को जन्म