Live

PM Modi Somnath Swabhiman Parv Live: शौर्य रैली में पीएम मोदी का बड़ा बयान, ‘हमको मिटाने वाले चले गए, हम आज भी वहीं हैं’

Updated: January 11, 2026 12:52:19 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi Gujarat Somnath Swabhiman Parv Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी शनिवार को सोमनाथ पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. पीएम मोदी आज (रविवार) सुबह लगभग 9.45 बजे शौर्य यात्रा में भाग लेंगे. यह एक औपचारिक शोभायात्रा है, जो सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले अनगिनत योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित की जाती है.

शौर्य यात्रा में 108 घोड़ों का प्रतीकात्मक जुलूस निकलेगा, जो वीरता और बलिदान का प्रतीक होगा. इसके बाद, लगभग 10.15 बजे प्रधानमंत्री सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. पीएम मोदी लगभग 11 बजे सोमनाथ में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

इससे पहले शनिवार की शाम को गुजरात के सोमनाथ मंदिर में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की. साथ ही उन्होंने ओंकार मंत्र का जाप किया.

श्री सोमनाथ ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक में मंदिर परिसर के इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन, तीर्थयात्रियों की सुविधाओं में सुधार और सोमनाथ को और अधिक आकर्षक तीर्थस्थल बनाने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस बैठक की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “सोमनाथ में मैंने श्री सोमनाथ ट्रस्ट की एक मीटिंग की अध्यक्षता की. हमने मंदिर परिसर में इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन से जुड़े अलग-अलग पहलुओं और सोमनाथ की तीर्थयात्रा को और भी यादगार बनाने के तरीकों पर चर्चा की.”

Summary: PM Modi Somnath Swabhiman Parv Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वे शौर्य यात्रा में भी भाग लेंगे, जिसमें 108 घोड़ों का प्रतीकात्मक जुलूस निकलेगा, जो वीरता और बलिदान का प्रतीक होगा. इसके बाद, लगभग 10.15 बजे प्रधानमंत्री सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे.

Live Updates

12:49 (IST) 11 Jan 2026

हमको मिटाने वाले चले गए, हम आज भी वहीं हैं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शौर्य सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोमनाथ को मिटाने वाले, हमला करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया गया है. सोमनाथ को मिटाने वाले देश को मिटाने वाले गजनवी हो या औरंगजेब, सभी चले गए, लेकिन हम आज भी वहीं हैं. देश में सभी को एकजुट होकर रहना होगा. देश को बांटने की साजिश करने वाले अपना खेल करके चले गए, लेकिन कोई सफल नहीं हो पाया. आगे भी हम सभी को मिलकर रहना होगा. सोमनाथ का इतिहास जबरदस्त साहस गर्व और गौरव का इतिहास है.

12:47 (IST) 11 Jan 2026

कुच्छित तरीके से भारत के खिलाफ षड्यंत्र हो रहे हैं- पीएम मोदी

सोमनाथ, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे धर्म के प्रति ईमानदार कोई भी व्यक्ति ऐसी कट्टरपंथी सोच का समर्थन नहीं करेगा लेकिन तुष्टीकरण के ठेकेदारों ने हमेशा इस कट्टरपंथी सोच के आगे घुटने टेके. जब भारत गुलामी की बेड़ियों से मुक्त हुआ, जब सरदार वल्लभभाई पटेल ने सोमनाथ के पुनर्निमाण की शपथ ली तो उन्हें भी रोकने की कोशिश की गई. 1951 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के यहां आने पर भी आपत्ति जताई गई. आज भी हमारे देश में वह ताकतें मौजूद और पूरी तरह सक्रिय हैं, जिन्होंने सोमनाथ पुनर्निमाण का विरोध किया. आज तलवारों की जगह दूसरे कुच्छित तरीके से भारत के खिलाफ षड्यंत्र हो रहे हैं इसलिए हमें ज्यादा सावधान रहना है, हमें खुद को शक्तिशाली बनाना है, हमें एकजुट रहना है."

12:45 (IST) 11 Jan 2026

सोमनाथ की रक्षा के लिए देश ने कैसे-कैसे बलिदान दिए- पीएम मोदी

सोमनाथ, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अगर किसी देश के पास 100 साल पुरानी विरासत होती है तो वह देश उसे अपनी पहचान बनाकर दुनिया के सामने प्रस्तुत करता है, वहीं भारत के पास सोमनाथ जैसे हजारों साल पुराने पुण्यस्थान है, लेकिन दुर्भाग्य से आजादी के बाद गुलामी की मानसिकता वाले लोगों ने उनसे पल्ला झाड़ने की कोशिश की, उस इतिहास को भूलाने के प्रयास हुए. हम जानते हैं कि सोमनाथ की रक्षा के लिए देश ने कैसे-कैसे बलिदान दिए थे. कितने ही नायकों का इतिहास सोमनाथ मंदिर से जुड़ा है लेकिन दुर्भाग्य से इसे कभी उतना महत्व नहीं दिया गया बल्कि आक्रमण के इतिहास को भी कुछ राजनेताओं और इतिहासकारों द्वारा व्हाइटवॉश करने की कोशिश की गई."

12:44 (IST) 11 Jan 2026

मजहबी आक्रांता आज इतिहास के कुछ पन्नों में सिमट कर रह गए- पीएम मोदी

सोमनाथ, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह समयचक्र है, सोमनाथ को ध्वस्त करने की मंशा लेकर आए मजहबी आक्रांता आज इतिहास के कुछ पन्नों में सिमट कर रह गए हैं और सोमनाथ मंदिर उसी विशाल समुद्र के किनारे गगनचुंबी धर्मध्वजा को थामे खड़ा है."

12:42 (IST) 11 Jan 2026

महमूद गजनी और औरंगजेब को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?

सोमनाथ, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब महमूद गजनी से लेकर औरंगजेब तक तमाम आक्रांता सोमनाथ पर हमला कर रहे थे तो उन्हें लग रहा था कि उनकी तलवार सनातन सोमनाथ को जीत रही है, वे मज़हबी कट्टरपंथी यह नहीं समझ पाए कि जिस सोमनाथ को वे नष्ट करना चाहते हैं उसके नाम में ही 'सोम' अर्थात 'अमृत' जड़ा हुआ है. उसके ऊपर सदाशिव महादेव के रूप में वह चैतन्य शक्ति प्रतिष्ठित है जो कल्याणकारी भी है और शक्ति का स्रोत भी है."

12:39 (IST) 11 Jan 2026

सोमनाथ का इतिहास विनाश और पराजय का इतिहास नहीं- पीएम मोदी

सोमनाथ, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सोमनाथ का इतिहास विनाश और पराजय का इतिहास नहीं है, यह विजय और पुनर्निमाण का है. हमारे पूर्वजों के पराक्रम का है, हमारे पूर्वजों के त्याग और बलिदान का है. आक्रांता आते रहे लेकिन हर युग में सोमनाथ पुन: स्थापित होता रहा, इतनी सदियों का संघर्ष, इतना महान धैर्य, सृजन और पुनर्निमाण का यह जीवट, दुनिया के इतिहास में ऐसा उदाहरण मिलना मुश्किल है."

12:34 (IST) 11 Jan 2026

महादेव के लिए हमारे पुरखों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया- पीएम मोदी

सोमनाथ, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो बार-बार मन में प्रश्न आ रहा है कि ठीक 1000 वर्ष पहले, ठीक इसी जगह पर क्या माहौल रहा होगा? अपनी आस्था, अपने विश्वास, अपने महादेव के लिए हमारे पुरखों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. 1000 साल पहले वह आक्रंता सोच रहे थे कि हमें जीत लिया कि आज 1000 साल बाद भी सोमनाथ महादेव के मंदिर पर फहरा रही ध्वजा पूरी सृष्टि का आह्वान कर रही है कि हिंदुस्तान की शक्ति क्या है, उसका सामर्थ्य क्या है. यहां का कण-कण वीरता और साहस का साक्षी है." 

12:14 (IST) 11 Jan 2026

इस आयोजन में गर्व, गरिमा, गौरव है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सोमनाथ, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस आयोजन में गर्व, गरिमा, गौरव है. इसमें गरिमा का ज्ञान, वैभव की विरासत, अध्यात्म की अनुभूति है. इसमें अनुभव है, आनंद है, आत्मीयता है और सबसे बढ़कर महादेव का आशीर्वाद है."

12:12 (IST) 11 Jan 2026

यह समय अद्भुत है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सोमनाथ, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह समय अद्भुत है, यह वातावरण अद्भुत है, यह उत्सव अद्भुत है. एक ओर स्वयं महादेव दूसरी ओर समुद्र की विशाल लहरें, सूर्य की किरणें, मंत्रों की यह गूंज, आस्था का यह उफान और इस दिव्य वातावरण में भगवान सोमनाथ के आप सब भक्तों की उपस्थिति यह इस अवसर को दिव्य, भव्य बना रही है. मैं अपना सौभाग्य मानता हूं कि सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में मुझे सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में सक्रिय सेवा का अवसर मिला है."

12:10 (IST) 11 Jan 2026

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हुआ स्वागत

गिर, गुजरात: सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने सोमनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत व अभिनंदन किया.

#WATCH | गिर, गुजरात: सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने सोमनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत व अभिनंदन किया।

सोर्स: ANI/DD pic.twitter.com/ucEdSi3qFz

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

12:09 (IST) 11 Jan 2026

पीएम मोदी ने कलाकारों से बातचीत की

गुजरात: सोमनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद कलाकारों से बातचीत की.

#WATCH गुजरात: सोमनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद कलाकारों से बातचीत की।

(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/FNlUEWN8w9

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

11:17 (IST) 11 Jan 2026

पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा की

सोमनाथ, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा की. 

#WATCH सोमनाथ, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा की।

(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/Ic0hTILOW2

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

11:15 (IST) 11 Jan 2026

सोमनाथ मंदिर में पूजा करने पहुंचे पीएम मोदी

सोमनाथ, गुजरात: 'शौर्य यात्रा' संपन्न करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ मंदिर में पूजा करने पहुंचे. 

#WATCH सोमनाथ, गुजरात: 'शौर्य यात्रा' संपन्न करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ मंदिर में पूजा करने पहुंचे।

(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/35Yno3daaz

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

11:14 (IST) 11 Jan 2026

पीएम मोदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/l5ojxLqXCM

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

10:58 (IST) 11 Jan 2026

पीएम मोदी ने वीर हमीरजी गोहिल की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर हमीरजी गोहिल की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने 1299 ईस्वी में ज़फर खान के हमले से सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी थी.

#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर हमीरजी गोहिल की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने 1299 ईस्वी में ज़फर खान के हमले से सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी थी।

(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/LcIG7R5GEk

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

10:21 (IST) 11 Jan 2026

पीएम मोदी ने बजाए डमरू

सोमनाथ, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के हिस्से के तौर पर आयोजित 'शौर्य यात्रा' में हिस्सा लिया. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी भी मौजूद हैं. 

#WATCH सोमनाथ, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के हिस्से के तौर पर आयोजित 'शौर्य यात्रा' में हिस्सा लिया। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी भी मौजूद हैं।

(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/10yRJYxqXO

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

09:57 (IST) 11 Jan 2026

सोमनाथ में शौर्य यात्रा शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सोमनाथ में शौर्य यात्रा शुरू हुई. पीएम मोदी ने डमरू बजाते हुए हर-हर महादेव के नारे के साथ इस शौर्य यात्रा का आगाज किया. पीएम मोदी के रथ के आगे 108 घुड़सवारों का जत्था चल रहा है, तो उसके पीछे डमरू बजाते हुए शंखनाद करते हुए स्कूली छात्र चल रहे है.

09:55 (IST) 11 Jan 2026

पीएम मोदी की 'शौर्य यात्रा' की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे हर्ष सांघवी

सोमनाथ: गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'शौर्य यात्रा' के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.

#WATCH सोमनाथ: गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'शौर्य यात्रा' के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। pic.twitter.com/wS4urkE2tW

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

09:39 (IST) 11 Jan 2026

घोड़ों को शौर्य यात्रा के लिए दी गई 8 महीने तक ट्रेनिंग

सोमनाथ, गुजरात: DIG राजेंद्र सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में शौर्य यात्रा आयोजित की जा रही है और इसमें गुजरात माउंटेड यूनिट के 108 अश्व हिस्सा लेंगे. इस यूनिट में काठियावाड़ी और मारवाड़ी घोड़े हैं. इन घोड़ों को शौर्य यात्रा के लिए 8 महीने तक ट्रेनिंग दी गई है."

09:03 (IST) 11 Jan 2026

सोमनाथ शौर्य यात्रा में शामिल होने पहुंचे 108 घोड़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमनाथ शौर्य यात्रा में शामिल होने 108 घोड़े पहुंच गए हैं. घुड़सवार भगवा पताका हाथ में लिए हुए हैं और भगवा रंग की पगड़ी पहनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रथ इन घुड़सवारों के पीछे-पीछे चलेगा. अब प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने का इंतजार है.

#WATCH सोमनाथ, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'शौर्य यात्रा' में हिस्सा लेने के लिए गुजरात पुलिस के 108 घोड़े पहुंचे। यह सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के हिस्से के तौर पर आयोजित एक प्रतीकात्मक यात्रा है। pic.twitter.com/nBEVjtylPE

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

08:40 (IST) 11 Jan 2026

सोमनाथ शाश्वत दिव्यता की एक ज्योति के रूप में खड़ा है- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार की सुबह एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लिखा- "सोमनाथ शाश्वत दिव्यता की एक ज्योति के रूप में खड़ा है. इसकी पवित्र उपस्थिति पीढ़ियों से लोगों का मार्गदर्शन करती आ रही है. यहां कल के कार्यक्रमों की कुछ झलकियां हैं, जिनमें ओमकार मंत्र का जाप और ड्रोन शो शामिल हैं.

Somnath stands as a beacon of eternal divinity. Its sacred presence continues to guide people across generations. Here are highlights from yesterday’s programmes, including the Omkar Mantra chanting and drone show.#SomnathSwabhimanParv pic.twitter.com/lCZxiaauMp

— Narendra Modi (@narendramodi) <a href="

08:04 (IST) 11 Jan 2026

पीएम मोदी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे छात्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत सम्मान में बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र हर-हर महादेव का नारा लगाते और डमरू बजाते पहुंचे हैं. छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पेंटिंग भी बनाई है, जो उनके स्वागत का प्रतीक है.