Shubhanshu Shukla Earth Return Live Updates: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की आज धरती पर वापसी हो गई है। एक्सिओम 4 मिशन में शामिल अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य लोग अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर 18 दिन के प्रवास के बाद लौटे। स्पेसक्रॉफ्ट 22.5 घंटे की यात्रा करके कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में उतरा।
Live Updates
16:46 (IST) 15 Jul 2025
शुभांशु शुक्ला ने आईएसएस में सबका दिल जीत लिया
उनके शांत और अनुशासित व्यक्तित्व से प्रभावित होकर, आईएसएस में उनके सहकर्मियों ने उन्हें ''Shux' उपनाम दिया।
15:32 (IST) 15 Jul 2025
पीएम मोदी ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष में वापसी का स्वागत किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मैं पूरे देशवासियों के साथ शुभांशु शुक्ला को ऐतिहासिक मिशन से लौटने पर बधाई देता हूँ। वह अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुँचने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने अपने समर्पण और साहस से अनगिनत सपनों को साकार किया है। इसके साथ ही, गगनयान की दिशा में हमने एक और बड़ा कदम उठाया है।"
15:28 (IST) 15 Jul 2025
यान ड्रैगन अंतरिक्ष यान के पास पहुंचा
ड्रैगन को अंतरिक्ष यान पर तैनात किया जाएगा। ड्रैगन अंतरिक्ष यान को रिकवरी शिप शैनन तक ले जाने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद, चारों अंतरिक्ष यात्रियों को बाहर लाया जाएगा।
15:26 (IST) 15 Jul 2025
ड्रैगन अंतरिक्ष यान सैन डिएगो, कैलिफ़ोर्निया में उतरा
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 मिशन में शामिल तीन अन्य लोग मंगलवार 15 जुलाई, 2025 को 22.5 घंटे की यात्रा के बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिनों तक रहने के बाद पृथ्वी पर लौट आए। सभी अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ड्रैगन अंतरिक्ष यान सैन डिएगो, कैलिफ़ोर्निया में उतरा।
15:02 (IST) 15 Jul 2025
अंतरिक्ष यान जल्द ही समुद्र की सतह पर उतरेगा
Shubhanshu Shukla return live: स्पेसएक्स ने पुष्टि की है कि शुभांशु शुक्ला और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ड्रैगन जल्द ही समुद्र की सतह पर उतरेगा। स्पेसएक्स के अनुसार, सब कुछ ठीक है।
13:32 (IST) 15 Jul 2025
Shubhanshu Shukla Earth Return Live Updates:क्यों खास है शुंभाशु का ये मिशन?
Shubhanshu Shukla Earth Return Live Updates: शुंभाशु का यह मिशन इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि वह वर्ष 1984 के बाद अंतरिक्ष जाने वाले भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री हैं। 41 साल पहले, राकेश शर्मा ने 1984 में सोवियत संघ के अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष की यात्रा की थी। शुंभाशु के इस मिशन के बाद भारत भविष्य में एक वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित कर सकेगा। इसके साथ ही अंतरिक्ष में नई तकनीकों का परीक्षण और विकास भी किया जा सकेगा। यह मिशन 2027 में मानव अंतरिक्ष यान भेजने में मदद करेगा।
13:31 (IST) 15 Jul 2025
Shubhanshu Shukla Earth Return Live Updates:कब और कहां लैंड करेंगे शुभांशु शुक्ला?
Shubhanshu Shukla Earth Return Live Updates:शुंभाशु शुक्ला के साथ चारों एस्ट्रोनॉट 14 जुलाई को शाम 4:45 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से पृथ्वी के लिए रवाना हुए थे. ये सभी एस्ट्रोनॉट 15 जुलाई को पृथ्वी पर पहुंचेंगे. 15 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे कैलिफोर्निया के तट पर स्प्लैशडाउन होगा. इसके बाद सभी एस्ट्रोनॉट को समुद्र से बाहर निकाला जाएगा.
एक्सिओम स्पेसएक्स के हैंडल के अनुसार, एक्सिओम स्पेस वेबसाइट पर अंतरिक्ष में उतरने का सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. स्पेसएक्स ने एक्स पर जानकारी शेयर करते हुए कहा कि अंतरिक्ष यान पृथ्वी के वायुमंडल में पुनः प्रवेश करने और सैन डिएगो के तट पर उतरने की रास्ते पर है. इस मिशन को सफल बनाने के लिए 60 से अधिक वैज्ञानिक अध्ययन और 20 से अधिक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए गए.
13:13 (IST) 15 Jul 2025
Shubhanshu Shukla Earth Return Live Updates:नासा और स्पेसएक्स का संयुक्त मिशन
Shubhanshu Shukla Earth Return Live Updates:यह नासा और स्पेसएक्स का संयुक्त मिशन है। इस अंतरिक्ष मिशन में 4 देशों के 4 अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं। ये देश हैं भारत, अमेरिका, पोलैंड और हंगरी जिनके अंतरिक्ष यात्री इस मिशन में शामिल हैं।