• होम
  • अध्यात्म
  • Sawan 2024: इस बार का श्रावण मास होगा बेहद खास, जानें कब शुरू होगा सावन का महीना

Sawan 2024: इस बार का श्रावण मास होगा बेहद खास, जानें कब शुरू होगा सावन का महीना

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में श्रावण मास का विशेष धार्मिक महत्व है. ये महीना साल का सबसे पवित्र महीना माना जाता है. इस माह को श्रावण माह या सावन माह भी कहा जाता है. श्रावण के दौरान भगवान शिव और माता पार्वती की गहरी श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा की जाती है. सावन का […]

Sawan 2024
inkhbar News
  • May 22, 2024 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में श्रावण मास का विशेष धार्मिक महत्व है. ये महीना साल का सबसे पवित्र महीना माना जाता है. इस माह को श्रावण माह या सावन माह भी कहा जाता है. श्रावण के दौरान भगवान शिव और माता पार्वती की गहरी श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा की जाती है. सावन का ये महीना दो असामान्य घटनाओं से भरा है. सबसे पहले इस बार श्रावण मास की शुरुआत पवित्र सोमवार से हो रही है. इसके बाद इस बार सबन में कुल 5 सोमवार होंगे, तो आइए जानें इसके बारे में…..

also read

Chaturmas 2024: बरसाना चाहते हैं जीवन में प्रभु श्री हरि की कृपा, तो चातुर्मास में रोजाना करें ये एक काम

श्रावण मास की तिथियां

Lord Shiva will shower wealth in Sawan

Sawan

इस साल का सावन बहुत खास है क्योंकि इसकी शुरुआत भगवान शिव के दिन सोमवार से हो रही है और इस सोमवार को प्रीति आयुष्मान योग के अलावा सर्वार्थ सिद्धि योग भी पड़ेगा. ऐसा माना जाता है कि इस योग में पूजा करने वाले को भगवान शिव से कई तरह के फल मिलते हैं. इस साल श्रावण मास 21 जुलाई 2024 को प्रारंभ होकर 30 दिन यानि लगभग एक माह बाद 19 अगस्त 2024 को समाप्त होगा.

जानें श्रावण मास क्या

बता दें कि इस पावन मास में श्रद्धालु भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते हैं. श्रावण मास में ज्यादातर श्रद्धालु सोमवार के दिन व्रत रखते हैं और भगवान शिव की शुद्ध मन से पूजा करते हैं. अविवाहित लड़कियां श्रावण के हर मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत रखती हैं. दरअसल कुछ महिलाएं मनचाहा पति पाने के लिए सोमवार व्रत करती हैं और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करती हैं. श्रावण के दौरान कांवड़ यात्रा भी बहुत प्रसिद्ध है, जिसमें श्रद्धालु पवित्र गंगा के पास विभिन्न धार्मिक स्थानों पर जाते हैं और वहां से गंगाजल लाकर शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को चढ़ाते हैं.

also read

Weather update: राजधानी में भीषण गर्मी और लू से फिलहाल नहीं मिलेगी राहत, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट