अगर घर में होने लगें ये घटनाएं, तो समझिए मृत पूर्वज हो गए हैं नाराज़

नई दिल्ली : शास्त्रों में मृत पूर्वजों की नाराजगी को अच्छा नहीं माना गया है. ये बेहद अशुभ संकेत होता है. माना जाता है कि पितर देव की नाराज़गी इंसान का पूरा जीवन अस्त-व्यस्त कर देती है. किसी भी काम में सफलता नहीं मिलती है और काफी परेशानियों के गुजरना पड़ता है. इतना ही नहीं इंसान का दांपत्य जीवन भी काफी तनाव से होकर गुजरता है उसे आर्थिक जीवन में परेशानियां और संतान से जुड़ी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. तो पता कैसे चले की आपके पितृ आपसे नाराज़ हैं? आइए जानते हैं उन संकेतों के बारे में जिससे पता चलता है कि आपके पूर्वज आपसे नाराज़ हैं.

पीपल का उगना

वास्तु और हिंदू धर्म शास्त्रों की मानें तो घर में पीपल का उगना बहुत अशुभ माना गया है. अगर किसी घर में बार-बार पीपल का पेड़ उग आता है तो समझ जाना चाहिए कि पितृ दोष है. यह इस बात का संकेत है कि आपके मृत पूर्वज यानी पितर आपसे खुश नहीं हैं. इस स्थिति में आपको किसी सोमवार पीपल को जड़ समेत उखाड़कर नदी में बहा देना है. साथ ही अमावस्या के दिन गरीबों को दान देने से और अगर हो सके तो गरीब बच्चों को सफेद कपड़े दान में दें इससे मृत पूर्वज खुश होते हैं.

बहुत अधिक सोचना

अगर कोई व्यक्ति किसी भी कार्य के बारे में अत्यधिक सोच रहा है या वह किसी काम को लेकर कहीं फंस गया है तो यह बात भी अशुभ संकेत है. इस बारे में विद्वान और पंडित कहते हैं कि इसके पीछे पितर दोष होने की संभावना होती है. अनावश्यक या अधिक सोचने से इंसान पागल बन सकता है. ऐसी स्थिति में आपको चंद्रमा के बिगड़न से भी बनती है. नियमित दिनचर्या का ठीक ढंग से पालन ना होने पर भी आपकी कुंडली का चंद्रमा दूषित हो जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई खबर आम जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले अपने विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Latest news