Hartalika Teej 2024: सुहागिनों का व्रत हरतालिका तीज आज रखा जा रहा है। यह व्रत हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। हरितालिका तीज हरतालिका भी कहा जाता है। इसका संबंध शिव-पार्वती से है। महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। इस व्रत को रखने से मनचाहा और योग्य पति मिलता है। साथ ही वैवाहिक जीवन की कठिनाई भी दूर होती है।
हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह की तृतीया तिथि 5 सितंबर यानी कल दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर शुरू हुआ और इसका समापन 6 सितंबर यानी आज दोपहर 3 बजकर 01 मिनट पर होगा। उदयातिथि के मुताबिक आज हरतालिका तीज मनाई जा रही है। आज पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 02 से लेकर 08 बजकर 33 मिनट तक है। इसके अलावा शुक्ल योग और हस्त नक्षत्र का शुभ योग भी बन रहा है।
हरतालिका तीज के पूजन के लिए भगवान शंकर, मां पार्वती और भगवान गणेश की मिट्टी की प्रतिमा रखें। साथ ही पीले रंग का नया वस्त्र, रोली, जनेऊ, केले का पत्ता, सुपारी, बेलपत्र, क्षत, दूर्वा, घी, कपूर, कलश, दही और गंगाजल रखें। माता पार्वती के शृंगार के लिए सिंदूर, बिंदी, चूड़ी, मेहंदी और कुमकुम रखें। प्रातः संकल्प लेकर निर्जला उपवास करें। शाम में भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करें। स्त्रियां सम्पूर्ण शृंगार करके रहें। माता पार्वती से अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए विनती करें।
इन राशियों की आज बदलने वाली है जिंदगी, होगा धन लाभ और मिलेगी करियर में सफलता, जानिए कुछ खास सुझाव