नई दिल्ली: गंगा दशहरा के खास मौके पर गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने की परंपरा है. वहीं, इस साल तीन शुभ संयोग बन रहे हैं। रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं। इस शुभ योग में पूजा-पाठ और शुभ कार्य करना बहुत शुभ माना जाता है।
ज्येष्ठ शुक्ल दशमी के दिन हस्त नक्षत्र में मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर आयीं थीं। इसलिए इस दिन को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है. गंगा दशहरा पर दान और स्नान का अधिक महत्व है। इस साल गंगा दशहरा 16 जून, रविवार यानि आज मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म के अनुसार, गंगा दशहरा (Ganga Snan ka mahatva) के मौके पर गंगा में स्नान करने से लगभग दस हजार पापों से मुक्ति मिलती है। इसी दिन विष्णुपदी, पुण्यदायिनी मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था।
पौराणिक मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि राजा भगीरथ ने कठोर तपस्या की थी जिससे प्रसन्न होकर मां गंगा ज्येष्ठ माह की शुक्ल दशमी तिथि को गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुईं। ऐसे में आइए यहां जानते हैं गंगा दशहरा पर स्नान और दान का शुभ मुहूर्त, महत्व और नियम.
इस साल गंगा दशहरा 16 जून को मनाया जा रहा है. ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 16 जून 2024 को सुबह 02:32 बजे से शुरू हो चुकी है और दशमी तिथि 17 जून 2024 को सुबह 04:43 बजे समाप्त होगी. गंगा दशहरा के अवसर पर पूजा का समय आज है. यह सुबह 7:08 बजे से 10:37 बजे तक रहेगा. स्नान और दान का समय सुबह 4.03 बजे से 4.43 बजे तक रहेगा.
मान्यता के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को हस्त नक्षत्र में गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था। इस बार हस्त नक्षत्र 15 जून को सुबह 8:14 बजे से शुरू हो गया है और 16 जून 2024 को सुबह 11:13 बजे समाप्त होगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गंगा दशहरा 2024 पर तीन शुभ संयोग बन रहे हैं। इस स्थल पर रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं। इस दिन सूर्योदय के साथ ही रवि योग प्रारंभ हो जाएगा। इस शुभ योग में पूजा-पाठ और शुभ कार्य करना बहुत शुभ माना जाता है।
गंगा दशहरा के खास मौके पर गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने की परंपरा है, लेकिन अगर आप नहीं जानते कि इस दिन पवित्र नदी गंगा में आस्था की डुबकी कैसे लगाएं तो गंगा स्नान जरूर करें. इस अनुष्ठान और शुभ मुहुर्त पर घर में जल डालें.
1. गंगा दशहरा के दिन सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठकर गंगा स्नान करें और मंदिर में दीपक जलाएं।
2. इस महत्वपूर्ण मौके पर मां गंगा का ध्यान करते हुए इस मंत्र का जाप करें।
3. गंगा पूजा के समय सभी चीजें 10 की संख्या में रखें। जैसे 10 दीपक, 10 फूल, 10 पान के पत्ते, 10 फल और 10 प्रकार के प्रसाद आदि। ये सभी मां गंगा को अर्पित करें।
4. अपने घर में गंगा जल का छिड़काव करें
5. पूजा के दौरान गंगा स्तोत्र का पाठ जरूर करें
6. इसके बाद गंगा आरती करें और फिर मां गंगा का ध्यान करें
7. गंगा दशहरा पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान अवश्य दें।
Also read….
कुवैत अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले सीएम योगी, दी 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता