October 12, 2024
HTML tutorial
Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Dev Diwali: देव दिपावली पर वाराणसी में लाख से ज्यादा सैलानी बने साक्षी, सजावट और आतिशबाजी पर पांच करोड़ खर्च
Dev Diwali: देव दिपावली पर वाराणसी में लाख से ज्यादा सैलानी बने साक्षी, सजावट और आतिशबाजी पर पांच करोड़ खर्च

Dev Diwali: देव दिपावली पर वाराणसी में लाख से ज्यादा सैलानी बने साक्षी, सजावट और आतिशबाजी पर पांच करोड़ खर्च

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : November 28, 2023, 10:31 am IST
  • Google News

नई दिल्लीः देव दीपावली को राजकीय सम्मान मिलने के बाद हुए पहले आयोजन में प्रशासन के साथ सभी विभागों ने कमान संभालने का कार्य किया। नगर निगम, विकास प्राधिकरण संग अन्य सरकारी विभागों ने भी इस आयोजन में कार्य किया। नमो घाट से लेकर अस्सी घाट तक सजावट पर तीन करोड़ रुपये खर्च किए गए।dev diwali varanasi Five crores spent on decoration and fireworks from Namo Ghat to Assi Ghat

इसके साथ ही पर्यटन विभाग ने दीया, बाती और अन्य आयोजन पर दो करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च किया। पहली बार आठ लाख सैलानी देव दीपावली का साक्षी बनने के लिए काशी पहुंचे। सबसे अहम 70 देशों के राजदूतों की मौजूदगी से पूरी दुनिया में इस महाआयोजन की चर्चा हो रही है। राजकीय मेले के रूप में पहली बार सोमवार को यह आयोजन हुआ। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि राजकीय मेला घोषित होने के बाद इसके सभी आयोजन में होने वाले खर्च को शासन वहन करेगा।dev diwali varanasi Five crores spent on decoration and fireworks from Namo Ghat to Assi Ghat

सुबह से रात तक सड़कों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा

कार्तिका पूर्णिमा के स्नान और देव दीपावली के वजह से सोमवार की सुबह चार बजे से लेकर रात 10 बजे के बाद तक शहर की सड़कों पर यातायात की भारी भीड़ रही। कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर सुबह से ही सक्रिय नजर आई, लेकिन श्रद्धालुओं और सैलानियों के हुजूम के कारण यातायात व्यवस्था संबंधी सारे इंतजाम भी कम पड़ गए। यातायात का सर्वाधिक दबाव लंका से सामने घाट होते हुए रामनगर और लंका से अस्सी, शिवाला, गोदौलिया, मैदागिन होते हुए राजघाट तक रहा। इसी तरह से कैंट स्टेशन से राजघाट व सिगरा मार्ग, गोदौलिया से गुरुबाग होते हुए रथयात्रा मार्ग और लहुराबीर से मैदागिन मार्ग पर भी यातायात का भारी हुजूम रहा।

बिना इजाजत के उड़े ड्रोन

कई लोग ऐसे भी रहे जो बगैर इजाजत के ही ड्रोन से देव दीपावली की अद्भुत छटा को कैद करत नजर आए। भीड़ में शामिल लोग जब शोर मचाने लगे कि ड्रोन उड़ रहा है तो उससे संबंधित लोगो ने उड़ान रोक दी।

यह भी पढ़ें – http://Main Atal Hoon: भानुशाली स्टूडियोज की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की रिलीज डेट का हुआ खुलासा

Tags

विज्ञापन
HTML tutorial
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन