Friday, March 17, 2023

Chhath Puja 2018: छठ पर सूर्य देव को अर्घ्य देने से चमकेगी किस्मत, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

नई दिल्ली. 11 नवंबर से देशभर में छठ पर्व की शुरूआत हो चुकी है. पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन सूर्य देव को संध्या अर्घ्य दिया जा चुका है. छठ के आखिरी दिन यानी बुधवार सुबह भोरका अर्घ्य दिया जाएगा. काफी लोग इन दिनों व्रती भी हैं, जो सुबह का अर्घ्य देकर उपवास खोलेंगे. हिंदू धर्म में छठ पूजा के दौरान सूर्य अर्घ्य को काफी महत्वपू्र्ण माना गया है. आज हम आपको बता रहे हैं छठ में सूर्य देव को अर्घ्य देने के फायदे.

सूर्य देव को अर्घ्य देने के फायदे
छठ पर सूर्य को अर्घ्य देने से संतान प्राप्ति को लेकर सभी परेशानियां दूर होती हैं. इसके साथ ही इस दिन अर्घ्य संतान पक्ष के सभी कष्ट दूर करता है. वहीं माना जाता है कि छठ पर सूर्य को अर्घ्य देने से कुंडली के ग्रहदोष दूर होते हैं. वहीं अगर किसी व्यक्ति की जन्मपत्री में सूर्य कमजोर है तो उसके लिए भी अर्घ्य देना फलदायक माना गया है. दूसरी ओर अगर किसी सरकारी कार्य में अटके हुए हैं तो इस मौके पर अर्घ्य देने सरकारी कामों में सफलता हासिल होती है.

वहीं कहा जाता है कि छठ के उपवास को नींबू पानी ग्रहण कर समाप्त करें. उपवास के समापन के दौरान गरिष्ठ आहार ना लें. छठ पर ठेकुवा जरूर बनाएं. ठेकुवा को देवी पर अर्पित करने के बाद गरीब बच्चों में बांट दें. वहीं छठ पर स्वछता का खास महत्व है, इसलिए साफ-सफाई का ध्यान रखें. मान्यता है कि सूर्य को अर्घ्य देने से आपकी हर मनोकामना तो पूरी होती ही है, साथ ही पिता और बेटे के बीच रिश्ता भी काफी मजबूत होता है.

Chhath Pooja Viral Video Song Sharda Sinha: छठ पर फिर वायरल हो रहा शारदा सिंहा का यह गीत, मिल चुके हैं 12 करोड़ से ज्यादा व्यू

Chhath Puja 2018: मंगलवार शाम 5:25 बजे से है सांझ के अर्घ्य का समय, भोरका अर्घ्य का शुभ मुहूर्त सुबह 6:32 बजे से शुरू

 

Latest news