रांची: झारखण्ड के राँची से करीब 150 कि.मी दूर गुमला जिले में भगवान परशुराम का तप स्थल है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक, भगवान परशुराम ने यहां शिव की घोर तपस्या की थी. बता दें, बाबा टांगीनाथ धाम मंदिर घनघोर जंगल, ऊँची पहाड़ियाँ, जंगलों के बीच है। इस मंदिर से जुड़ी कई पौराणिक कहानियां हैं। जो बड़ी ही दिलचस्प हैं।
क्या है मान्यताएं
यह मान्यता है कि भगवान परशुराम ने यहाँ बैठ कर अपना फरसा गाड़ा, और इस घनघोर जंगल में तपस्या...