Home > अध्यात्म > इन 5 राशियों की जिंदगी का आइना बदल कर रख देगा शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन, जानें किस तारीख से शुरू हो रहा है ये शुभ समय?

इन 5 राशियों की जिंदगी का आइना बदल कर रख देगा शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन, जानें किस तारीख से शुरू हो रहा है ये शुभ समय?

Venus Nakshatra Transit 2025:  शुक्र ग्रह के गोचर ने इस बार कुछ खास राशियों के लिए सौगात लेकर आया है। 29 जून 2025 को शुक्र ने 365 दिन बाद अपनी स्वराशि वृषभ में प्रवेश किया और 26 जुलाई तक इसी राशि में रहेंगे।

Published By: Yogita Tyagi
Last Updated: July 4, 2025 14:53:30 IST

Venus Nakshatra Transit 2025: 8 जुलाई 2025 को शाम 4 बजकर 31 मिनट पर शुक्र ग्रह का गोचर चंद्रमा के रोहिणी नक्षत्र में होने जा रहा है, जो 20 जुलाई तक प्रभाव में रहेगा। ज्योतिषीय दृष्टि से यह गोचर बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि रोहिणी नक्षत्र चंद्रमा के अधीन होता है और इसमें शुक्र का प्रवेश प्रेम, रिश्तों और भौतिक समृद्धि में वृद्धि का संकेत देता है। इस परिवर्तन का सर्वाधिक शुभ असर वृषभ, कर्क, तुला, कुंभ और मीन राशि पर पड़ेगा। इनके लिए यह समय करियर, कारोबार और व्यक्तिगत जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लेकर आ सकता है।

वृषभ राशि 

शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से वृषभ राशि के जातकों के जीवन में खुशियों की बौछार हो सकती है। करियर में बड़ी सफलता, प्रमोशन या किसी अहम डील की प्राप्ति संभव है। साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा और प्रभाव में भी वृद्धि होगी। पारिवारिक सहयोग विशेषकर बड़े भाई-बहनों या मामा की ओर से मिलेगा, जिससे कार्यक्षेत्र में स्थिरता आएगी। हालांकि स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना जरूरी रहेगा। इस समय आपके जीवन में धन, भौतिक सुख और सम्मान की वृद्धि तय मानी जा रही है।

कर्क राशि 

कर्क राशि वालों के लिए शुक्र का यह गोचर करियर के लिहाज से बेहद अनुकूल रहेगा। ऑफिस में आपकी क्रिएटिव सोच और मेहनत की सराहना होगी, जिससे नई जिम्मेदारियां या प्रमोशन मिल सकता है। विदेश यात्रा या जॉब ऑफर की संभावना भी बन रही है। खासकर आयात-निर्यात और ग्लोबल नेटवर्किंग से जुड़े लोगों को बड़ा लाभ मिल सकता है। लव लाइफ में सामंजस्य और रिश्तों में मजबूती इस गोचर की अतिरिक्त सौगात हो सकती है।

तुला राशि

शुक्र तुला राशि के स्वामी ग्रह हैं, ऐसे में यह गोचर उनके लिए और भी फलदायी हो सकता है। विशेषकर फाइनेंस, टैक्सेशन या इंश्योरेंस क्षेत्र से जुड़े लोगों को अचानक बड़ा लाभ मिल सकता है। ससुराल पक्ष से मधुर संबंध बनेंगे और मानसिक संतुलन भी बेहतर होगा। यह समय धन संचय, निवेश और पारिवारिक संबंधों की गहराई को समझने का है। शुक्र का यह चरण निजी और आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता ला सकता है।

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के लिए यह गोचर मिश्रित परिणाम ला सकता है। विलासिता और साज-सज्जा पर खर्च बढ़ सकता है, लेकिन ये खर्च मानसिक सुख भी देंगे। इस दौरान बजट का संतुलन बनाए रखना जरूरी होगा। विदेश यात्रा के प्रबल योग हैं, विशेष रूप से शिक्षा, नौकरी या आध्यात्मिक उद्देश्यों के लिए। विदेशी कंपनियों या क्लाइंट्स से जुड़े जातकों को नए प्रोजेक्ट या कॉन्ट्रैक्ट मिल सकते हैं।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर अत्यंत शुभफलदायी रहेगा। आय में वृद्धि और किसी रुके हुए धन की प्राप्ति के प्रबल संकेत हैं। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या मनपसंद प्रोजेक्ट मिल सकता है, जबकि व्यापारी वर्ग को नई पार्टनरशिप या बड़े क्लाइंट से मुनाफा होगा। इस समय आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली बनेगा, जिससे सामाजिक दायरा बढ़ेगा। नेटवर्किंग के माध्यम से भविष्य की योजनाओं को नई दिशा मिल सकती है।

‘मेरे लिए तकलीफदेह…’ ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग खत्म होते ही आनंद एल राय हुए भावुक, शेयर किया खास पोस्ट

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इनखबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
लीवर की सफाई करती हैं ये 5 सब्जियां, जानें बारिश के मौसम में करेले के साथ भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें लौंग पानी पीने के 5 जबरजस्त फायदे Iced Matcha Latte बनाने का आसान तरीका,मिनटों मे बन के होगा तैयार आपने कभी सोचा है कि बेलपत्र को चबाने से क्या होगा ?