Home > अध्यात्म > बार-बार लग जाती है बुरी नजर…नींबू-मिर्च नहीं, अपना ले बस ये 5 उपाय, नजर दोष से तुरंत मिल जाएगी आपको मुक्ति

बार-बार लग जाती है बुरी नजर…नींबू-मिर्च नहीं, अपना ले बस ये 5 उपाय, नजर दोष से तुरंत मिल जाएगी आपको मुक्ति

Ways to Remove Evil Eye: बुरी नजर से बचने के लिए हर कोई नींबू मिर्च का इस्तेमाल करना है। लेकिन ये 5 उपाय किसी भी तरह की बुरी काट देते हैं। विस्तार से जानिए बुरी नजर दूर करने वाले इन उपायों के बारे में।

Published By: Akriti Pandey
Last Updated: July 2, 2025 16:45:07 IST

Ways to Remove Evil Eye: हिंदू धर्म के मुताबिक हमारे आस पास दो तरह की ऊर्जा हमेशा बनी रहती है। एक सकारात्मक और दूसरी नकारात्मक है। ऐसे में बुरी नजर से बचने के लिए हर कोई घर में आसपास नींबू मिर्च लगाते हैं। नींबू मिर्च हर बुरी नजर से बचाती है, लेकिन अगर किसी को बुरी नजर लग जाती है, तो नींबू मिर्च से नहीं बल्कि इन 5 चीजों से कटती है।      

नजर लगने पर क्या करें

जिन लोगों को नजर लगती है उन्हें हर शाम भभूत जलाना चाहिए। इससे जिस व्यक्ति को बुरी नजर लगती है, वह धीरे-धीरे कटती चली जाती है। अगर बार-बार काम बिगड़ रहा है या बना बनाया काम खराब हो जाता है। तो उसे रोज शाम को कपूर से भगवान की पूजा करनी चाहिए। इसके अलावा नीम के पत्ते से नहाने पर भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होने लगता है। दरअसल नीम का संबंध मंगल, शनि और केतु ग्रह से होता है। ऐसे में नीम नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होता है। 

आने वाले 22 दिनों तक नर्क बना रहेगा जीवन! इन 4 राशियों पर सैलाब बनकर बरसेगा मंगल-केतु का कहर, इस दिन से शुरू होगी मुश्किलों की मार

ये है दूसरा विकल्प

इसके अलावा मंगलवार के दिन कपूर के साथ लौंग जलाने से भी बुरी नजर का विनाश होता है। लौंग के इस्तेमाल से आपकी आभा में सुधार आता है, और गलत नजरें आपसे दूर रहती हैं। अगर इन सभी से भी आपको राहत का एहसास नहीं हो रहा है, तो शनिवार के दिन शाम के वक्त शनि चालीसा का पाठ करने से सभी तरह की बुरी नजर कट जाती है। हालांकि यह सभी जानकारी केवल मान्यताओं पर आधारित है, जो काफी समय से पूर्वजों द्वारा इस्तेमाल होता आया है।

भूलकर भी ना करें ये गलती, ‘जहर’ बन सकता है फ्रीज में रखा खाना! इससे ज्यादा देर तक ना करें स्टोर

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
लीवर की सफाई करती हैं ये 5 सब्जियां, जानें बारिश के मौसम में करेले के साथ भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें लौंग पानी पीने के 5 जबरजस्त फायदे Iced Matcha Latte बनाने का आसान तरीका,मिनटों मे बन के होगा तैयार आपने कभी सोचा है कि बेलपत्र को चबाने से क्या होगा ?