Home > धर्म > बुद्ध पूर्णिमा 2025: आज के दिन करें ऐसे खास उपाय, जीवन में आएगी उन्नति और सुख-शांति

बुद्ध पूर्णिमा 2025: आज के दिन करें ऐसे खास उपाय, जीवन में आएगी उन्नति और सुख-शांति

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है. इसे बुद्ध जयंती, पीपल पूर्णिमा और वैशाख पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.

Published By: Suyash Sharma
Last Updated: June 26, 2025 22:19:52 IST

Buddha Purnima 2025: बुद्ध पूर्णिमा पवित्र त्योहार में से एक है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है. इसे बुद्ध जयंती, पीपल पूर्णिमा और वैशाख पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस अवसर पर भगवान गौतम बुद्ध के उपदेशों का भक्त स्मरण करते हैं और जीवन में उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प भी लेते हैं. बुद्ध पूर्णिमा 12 मई 2025 आज मनाई जा रही है. और यह भगवान बुद्ध की 2587वीं जयंती है. बुद्ध पूर्णिमा के दिन कुछ खास उपाय करना बड़ा ही शुभ माना जाता है.

बुद्ध पूर्णिमा के कुछ शुभ उपाय

1. अगर कुंडली में चंद्रमा की स्थिति अशुभ या कमजोर है तो बुद्ध पूर्णिमा पर इसे एक सरल उपाय से दूर किया जा सकता है. बुद्ध पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को मजबूत बनाने के लिए भगवान शिव की उपासना भी सबसे ज्यादा फलदायी होती है इसलिए शिव मंत्र का अधिक से अधिक जाप करना चाहिए और पूर्णिमा के दिन उपवास भी रख सकते हैं.

2. अगर कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत बनाने के लिए बुद्ध पूर्णिमा के दिन यानि आज अंगुली में मोती धारण करना चाहिए. इसे पहनने के बाद गरीब या जरूरतमंदों को दान जरूर करना चाहिए. अंगुली में मोती धारण करने के लिए ज्योतिषविदों की जरूर सलाह लें.

3. बुद्ध पूर्णिमा पर सुबह स्नानादि के बाद सफेद वस्तुओं का दान करें. विशेषकर खीर का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. शिव मंदिर में दान करने से भी काफी लाभ मिलेगा. इस वजह से घर में सुख-संपन्नता बढ़ेगी.

4. बुद्ध पूर्णिमा पर सुबह विष्णु पूजन के बाद पानी से भरा घड़ा और पकवान आदि का दान भी करें. इस दिन मिट्टी के घड़े का दान गौदान के भी समान होता है. बुद्ध पूर्णिमा के दिन में पीले वस्त्र, पंखा, चप्पल, छतरी, अनाज या फल का दान करने से भी पितृगण प्रसन्न होते हैं.

बुद्ध पूर्णिमा का मंत्र

– ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः
– ॐ सोम सोमाय नमः
– ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीवासुदेवाय नमः
– ॐ चन्द्रशेखराय नमः

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? स्विजरलैंड में दिखाई सारा ने अदाएं, ये फोटोज देख दिल हार बैठेंगे आप सुबह खाली पेट कीवी खाने से क्या होता है? सावन मे ब्रह्म मुहूर्त के समय कर ले ये काम, घर मे होने लगेगी धन की बारिश सावन में तुलसी के साथ नही करे ये गलती, भोलेनाथ हो जाएंगे आप पर क्रोधित