Live

RCB W vs GG W WPL 2026 LIVE Score (37-1(4.2)): गुजरात को लगा पहला झटका, सोफी डिवाइन हुईं आउट

Updated: January 16, 2026 09:45:53 PM IST
RCB W vs GG W WPL 2026 LIVE Score

RCB W बनाम GG W, WPL 2026 LIVE: स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) WPL 2026 में दो शानदार जीत के साथ अकेली अजेय टीम बनी हुई है और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उनका मुकाबला एशले गार्डनर की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स (GG) से है, जिसने दो जीत के साथ अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ उसे झटका लगा. डॉ. डी. वाई. पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में होने वाले इस हाई-स्टेक मुकाबले में रोमांच की पूरी उम्मीद है, जिसमें RCB लगातार तीसरी जीत हासिल करना चाहेगी और GG अपनी लय वापस पाने की कोशिश करेगी.

मुख्य मुकाबलों में मंधाना का सामना अपनी प्रतिद्वंद्वी गार्डनर से होगा, ग्रेस हैरिस और सोफी डिवाइन की विस्फोटक बल्लेबाजी, और नादिन डी क्लर्क और रेणुका सिंह की मजबूत गेंदबाजी शामिल है. मैच शाम 7:30 बजे IST (टॉस 7:00 बजे) शुरू होगा. 

दोनों टीमों का स्क्वाड-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयांका पाटिल, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल, पूजा वस्त्रकार, जॉर्जिया वोल, प्रथ्यूषा कुमार, सायली सतघरे, प्रेमा रावत

गुजरात जायंट्स महिला टीम: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, भारती फुलमाली, आयुषी सोनी, कनिका आहूजा, कश्वी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, अनुष्का शर्मा, टिटास साधु, शिवानी सिंह, हैप्पी कुमारी, किम गार्थ, डैनी व्याट-हॉज

Summary: RCB W बनाम GG W, WPL 2026 LIVE: स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) WPL 2026 में दो शानदार जीत के साथ अकेली अजेय टीम बनी हुई है और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उनका मुकाबला एशले गार्डनर की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स (GG) से है, जिसने दो जीत के साथ अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ उसे झटका लगा.

Live Updates

21:12 (IST) 16 Jan 2026

RCB W vs GG W WPL 2026 LIVE Score: राधा-ऋचा की पारी के दम पर RCB ने बनाए 182 रन

RCB W vs GG W WPL 2026 LIVE Score: 20वें ओवर में RCB को दो झटके लगे. दूसरी गेंद पर सोफी डिवाइन ने नादिन डी क्लर्क को आउट किया, जिन्होंने 12 गेंदों में 26 रन बनाए थे. इसी ओवर की चौथी गेंद पर राधा यादव आउट हो गईं. राधा ने 47 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली थी. RCB ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाकर अपनी पारी खत्म की.

20:40 (IST) 16 Jan 2026

RCB W vs GG W WPL 2026 LIVE Score: RCB का स्कोर 100 के पार, ऋचा-राधा ने संभाली पारी

RCB W vs GG W WPL 2026 LIVE Score: लगातार विकेट गिरने के बाद RCB का स्कोर 100 के पार,  ऋचा (31) -राधा (44) ने संभाली पारी.

20:22 (IST) 16 Jan 2026

RCB W vs GG W WPL 2026 LIVE Score: RCB ने अपना चौथा विकेट गंवाया

RCB W vs GG W WPL 2026 LIVE Score: अच्छी शुरुआत के बाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पूरी तरह से बिखरती हुई दिख रही है. टीम का टॉप ऑर्डर अब पवेलियन लौट चुका है. गौतमी नाइक पावरप्ले के आखिरी ओवर में LBW आउट हो गईं. उन्होंने 6 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 9 रन बनाए. 6 ओवर के बाद RCB का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 45 रन है.

19:56 (IST) 16 Jan 2026

RCB W vs GG W WPL 2026 LIVE Score: आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा

RCB W vs GG W WPL 2026 LIVE Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. नंबर 3 पर आईं दयालन हेमलता बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर पाईं. उन्होंने 8 गेंदों में बिना किसी बाउंड्री के सिर्फ 4 रन बनाए. काश्वी गौतम ने गुजरात को दूसरी सफलता दिलाई.

19:48 (IST) 16 Jan 2026

RCB W vs GG W WPL 2026 LIVE Score: RCB को लगा पहला झटका, ग्रेस हैरिस हुईं आउट

RCB W vs GG W WPL 2026 LIVE Score: अच्छी शुरुआत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा. दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर काश्वी गौतम ने ग्रेस हैरिस को लेग बिफोर विकेट (LBW) आउट कर दिया. ग्रेस हैरिस ने 8 गेंदों में 17 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल थे.

19:20 (IST) 16 Jan 2026

RCB W vs GG W WPL 2026 LIVE Score: प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन
ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (डब्ल्यू), राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल

गुजरात जायंट्स प्लेइंग इलेवन
बेथ मूनी (डब्ल्यू), सोफी डिवाइन, एशले गार्डनर (सी), शिवानी सिंह, जॉर्जिया वेयरहम, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर

19:14 (IST) 16 Jan 2026

RCB W vs GG W WPL 2026 LIVE Score: टॉस अपडेट

RCB W vs GG W WPL 2026 LIVE Score:  गुजरात जायंट्स विमेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

18:23 (IST) 16 Jan 2026

RCB W vs GG W WPL 2026 LIVE Score: हेड-टू-हेड स्कोर

RCB W vs GG W WPL 2026 LIVE Score: हेड-टू-हेड डिटेल्स
कुल मैच – 6

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा जीते गए मैच - 3

गुजरात जायंट्स द्वारा जीते गए मैच – 3