नई दिल्ली. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे नरेंद्र मोदी ने राज्य में कई सारी रैलियां कीं. उन्होंने इन रैलियों में जनसभा को संबोधित किया और लगभग हर रैली में विपक्ष पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. हालांकि इन रैलियों में संबोधन के दौरान उन्होंने कुछ ऐसे शब्दों का भी प्रयोग किया जिसपर जनता ने आपत्ति जताई है. हाल ही में नरेंद्र मोदी के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो में वो जयपुर में आयोजित एक रैली में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
संबोधन करते हुए उन्होंने कहा, ‘अब मैं आपसे कहना चाहता हूं की ये नामदार परेशान क्यों हैं? ये कांग्रेस वालों की नींद क्यों हराम हो गई है? इसका कारण है कि मोदी जो कदम उठा रहा है उससे उनकी दुकानें बंद हो रही हैं. मुफ्त का माल खाने के रास्ते बंद हो रहे हैं. इसलिए सारी परेशानी है. आप कल्पना कर सकते हो हमारे देश में कांग्रेस ने ऐसी सरकार चलाई जो बेटी पैदा नहीं हुई, जिस बेटी का जन्म नहीं हुआ वो कांग्रेस सरकार के कागजों पर विधवा भी हो गई और उस विधवा को पेंशन भी मिलने लगी. ये रुपए कौन-कौन विधवा थीं जो ले रही थीं? ये कांग्रेस की कौन सी विधवा थी जिसके खाते में पैसा जाता था?’
दो दिनों से नरेंद्र मोदी के भाषण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसकी प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री को सोशल मीडिया पर लोगों जमकर फटकार लगाई. उनकी आलोचना करते हुए लोगों ने बयान को अनुचित बताया और कहा की मोदी लोगों को गुमराह कर रहे हैं. लोगों ने कहा इसलिए राज्यों के चुनाव में भाजपा को नहीं चुन रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि कांग्रेस सांसद मोदी की मां को पूजनीय कहते हैं वहीं मोदी राहुल गांधी की मां को कांग्रेस की विधावा बता रहे हैं.
https://twitter.com/imMAK02/status/1071414731645349890?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1071414731645349890&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Ftrending-news%2Fcongress-slammed-pm-modi-implicitly-attacking-former-congress-president-sonia-gandhi-twitter-users-also-troll-modi%2F843117%2F
MP @RajBabbarMP addressed Modi's mother as 'Poojaniya Mata ji' and Modi addressed @RahulGandhi's mother as 'Congress ki Vidhwa'.
This is the difference between the cultures that Congress & RSS represent.
PM Modi is sick! The Debate Ends Here! pic.twitter.com/wLde9c9B8z
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) December 9, 2018
https://twitter.com/RoshanKrRai/status/1071395526682308609?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1071395526682308609&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Ftrending-news%2Fcongress-slammed-pm-modi-implicitly-attacking-former-congress-president-sonia-gandhi-twitter-users-also-troll-modi%2F843117%2F
Sonia Ji’s husband PM of India Shri Rajiv Gandhi was assassinated by enemies of India. To call her Vidhwa and make fun of her is an insult to every Indian. Modi Ji should apologise to the nation. Nothing wrong in apologising for a mistake. https://t.co/WwI6DEWf5n
— shahid siddiqui (@shahid_siddiqui) December 9, 2018