पंचकूला: बुधवार को पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में यूपी हैमर्स बनाम हरियाणा हैमर्स के बीच कुश्ती का जोरदार मुकाबला देखने को मिला जिसमें हरियाणा हैमर्स ने यूपी दंगल को 5-2 के अंतर से करारी शिकस्त दी. मैच का आकर्षण 57 किलोग्राम भार वर्ग में भारतीय मूल के दो सर्वश्रेष्ठ पहलवान हरियाणा हैमर्स के रवि और यूपी दंगल के नवीन का मैच रहा जिसमें रवि ने नवीन को चित कर दिया और जीत के साथ हरियाणा हैमर्स के स्कोर बोर्ड को बढ़ाया. वहीं लीग के आखिरी मुकाबले में भी हरियाणा हैमर्स की एनास्तासिया निचिता और यूपी दंगल की एशियन चैम्पियनशिप-2017 में सिल्वर मेडल जीतने वाली सरिता के बीच मुकाबला हुआ जिसमें अनास्तासिया ने सरिता को 9-0 से हराया.
इसके अलावा यूपी दंगल के यूरोपीय अंडर-23 में सिल्वर मेडल जीतने वाले इराकी मूल के पहलवान मिसितुरी ने 86 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीतने वाले अली शाबानोव को कड़ी चुनौती देने की कोशिश की लेकिन जॉर्जियाई पहलवान पहला राउंड खत्म होने तक हरियाणा हैमर्स के अनुभवी पहलवान से दो अंक से पिछड़ गए. दूसरे राउंड में भी बेलारूसी पहलवान अली ने अपना दबदबा बरकरार रखा और मुकाबला 6-1 से जीत लिया. इस वजह से टाई की पहली कुश्ती हरियाणा हैमर्स के खाते में गई.
इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुंचे और खिलाड़ियों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया. उन्होंने कहा कि देश में हर जगह जय जवान और जय किसान का नारा है लेकिन हम उस नारे में एक लाइन और जोड़ते हुए कहते हैं जय जवान, जय किसान और जय पहलवान. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए उनकी सरकार कई कदम उठा रही है और उनकी सरकार की यही कोशिश रहेगी कि खिलाड़ियों को और ज्यादा मौके प्रदान किए जाएं ताकि वो खेल में अपना और अपने राज्य का नाम रौशन कर सकें.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply