ग्रेटर नोएडा: प्रो रेसलिंग लीग सीजन-4 के पहले सेमिफाइनल मुकाबले में स्तुति पंजाब रॉयल्स ने यूपी दंगल को 5-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया वहीं यूपी दंगल का सफर इस सीजन के लिए यहीं पर रोक दिया. मंगलवार को दोनों टीमों के खिलाड़ी मैट पर उतरे. पंजाब ने शुरू से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी. पहला मुकाबला 86 किग्रा कुश्ती का था जिसमें दातो ने इराकली को 4-2 से हराया. हालांकि इस बाउट के बाद यूपी दंगल की वानेसा ने पंजाब की अंजु को 6-19 से हराकर स्कोर बराबर कर दिया. इसके बाद मैदान में उतरे पंजाब के कप्तान बजरंग पूनिया जिन्होंने यूपी दंगल के पहलवान पंकज राणा को 6-2 से हरा दिया. इसके अलावा अनीता ने भी नवजोत कौर को 8-4 से हराकर पंजाब को एक और जीत दिलाई.
सबसे हेवी वेट कैटेगिरी यानी 125 किलोग्राम में यूपी दंगल के जॉर्जी ने कोरे को हराकर यूपी दंगल के खेमे में थोड़ी जान फूंकी. महिलाओं के 76 किग्रा मुकाबले में भी यूपी दंगल को जीत मिली. एप मे ने सिंथिया को 0-2 से हरा दिया. इसके बाद अमित कुमार ने नितिन को हराकर लगातार तीसरी जीत यूपी दंगल को दिलाई. इसके बाद मीमी और सरिता का मुकाबला हुआ जिसमें मीमी ने सरिता को 6-2 से हरा दिया. आखिरी मुकाबले में जितेंद्र ने 0-5 से हराकर 5-4 से मैच जीत लिया.
Pro Wrestling League Season 4 First Semifinals Punjab Royals vs UP Dangal Highlights:
Highlights
नितिन को हराकर अमित ने जीता मैच
Pro Wrestling League Season 4 First Semifinals Punjab Royals vs UP Dangal Live Updates: स्तुति पंजाब और यूपी दंगल के बीच प्रो रेसलिंग लीग का पहला सेमिफाइनल मुकाबला. पुरुषों के 57 किग्रा कुश्ती मुकाबले में यूपी दंगल के अमित बनाम पंजाब के नितिन राठी. पहले राउंड में अमित ने नितिन को 0-2 से पछाड़ा. दूसरे राउंड में दोनों का स्कोर बराबरर रहा और अमित ने मैच जीत लिया
एप मे ने सिंथिया को हरारा
Pro Wrestling League Season 4 First Semifinals Punjab Royals vs UP Dangal Live Updates: स्तुति पंजाब और यूपी दंगल के बीच प्रो रेसलिंग लीग का पहला सेमिफाइनल मुकाबला. महिलाओं के 76 किग्रा कुश्ती मुकाबले में यूपी दंगल की एप मे बनाम पंजाब की सिंथिया का मुकाबला. पहले राउंड में एप मे ने सिंथिया को 0-1 और दूसरे राउंड में 0-2 से हराया
#PWL4 महिलाओं के 76 किग्रा कुश्ती मुकाबले में यूपी दंगल की एप मे बनाम पंजाब की सिंथिया का मुकाबला. एप मे ने सिंथिया को 0-2 से हराया @punjabroyals17 @updangal @SPNSportsIndia @SPN_Action @NewsX #MatLePanga pic.twitter.com/pJZ78lzzTT
— InKhabar (@Inkhabar) January 29, 2019
जॉर्जी ने कोरे को हराया
Pro Wrestling League Season 4 First Semifinals Punjab Royals vs UP Dangal Live Updates: स्तुति पंजाब और यूपी दंगल के बीच प्रो रेसलिंग लीग का पहला सेमिफाइनल मुकाबला. जॉर्जी ने कोरे को हराकर यूपी को दिलाई जीत.
#PWL4 #PWL4 स्तुति पंजाब और यूपी दंगल के बीच प्रो रेसलिंग लीग का पहला सेमिफाइनल मुकाबला. जॉर्जी ने कोरे को हराकर यूपी को दिलाई जीत @punjabroyals17 @updangal @SPNSportsIndia @SPN_Action @NewsX #MatLePanga pic.twitter.com/8nKJR7MKXe
— InKhabar (@Inkhabar) January 29, 2019
अनीता से हारीं नवजोत कौर
Pro Wrestling League Season 4 First Semifinals Punjab Royals vs UP Dangal Live Updates: स्तुति पंजाब और यूपी दंगल के बीच प्रो रेसलिंग लीग का पहला सेमिफाइनल मुकाबला. महिलाओं के 62 किग्रा मुकाबले में यूपी दंगल की नवजोत कौर बनाम अनीता का मुकाबला. पहले राउंड में नवजोत 0-2 से आगे, दूसरे राउंड में नवजोत को पैर में कुछ दिक्कत हुई और वो अनीता से 8-4 से मैच हार गईं
#PWL4 महिलाओं के 62 किग्रा मुकाबले में यूपी दंगल की नवजोत कौर बनाम अनीता का मुकाबला. दूसरे राउंड में नवजोत को पैर में कुछ दिक्कत हुई और वो अनीता से 8-4 से मैच हार गईं @punjabroyals17 @updangal @SPNSportsIndia @SPN_Action @NewsX #MatLePanga pic.twitter.com/bHD7WclS98
— InKhabar (@Inkhabar) January 29, 2019
बजरंग पूनिया ने पंकज को हराकर पंजाब को दिलाई दूसरी जीत
Pro Wrestling League Season 4 First Semifinals Punjab Royals vs UP Dangal Live Updates: स्तुति पंजाब और यूपी दंगल के बीच प्रो रेसलिंग लीग का पहला सेमिफाइनल मुकाबला. पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग में यूपी के पंकज बनाम पंजाब के बजरंग पूनिया का मुकाबला. पहले राउंड में बजरंग 3-0 से आगे, दूसरे राउंड में पंकज ने वापसी की कोशिश की लेकिन बजरंग ने उन्हें 6-2 से हरा दिया
#PWL4 स्तुति पंजाब और यूपी दंगल के बीच प्रो रेसलिंग लीग का पहला सेमिफाइनल मुकाबला. पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग में यूपी के पंकज बनाम पंजाब के बजरंग पूनिया का मुकाबला. पहले राउंड में बजरंग 3-0 से आगे @punjabroyals17 @updangal @SPNSportsIndia @SPN_Action @NewsX #MatLePanga pic.twitter.com/VvAZjGWiMM
— InKhabar (@Inkhabar) January 29, 2019
पहले राउंड में वानेसा से पिछड़ी अंजु
Pro Wrestling League Season 4 First Semifinals Punjab Royals vs UP Dangal Live Updates: स्तुति पंजाब और यूपी दंगल के बीच प्रो रेसलिंग लीग का पहला सेमिफाइनल मुकाबला. महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में यूपी दंगल की तरफ से वानेसा बनाम पंजाब की अंजु का मुकाबला. पहले राउंड में वानेसा ने अंजु को 2-9 से पछाड़ा. दूसरे राउंड में वानेसा ने अंजु को 6-19 से हराकर यूपी को दिलाई पहली जीत
#PWL4 स्तुति पंजाब और यूपी दंगल के बीच प्रो रेसलिंग लीग का पहला सेमिफाइनल मुकाबला. महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में यूपी दंगल की तरफ से वानेसा बनाम पंजाब की अंजु का मुकाबला. वानेसा ने अंजु को 6-19 से हराया @punjabroyals17 @updangal @SPNSportsIndia @SPN_Action @NewsX #MatLePanga pic.twitter.com/Wc7q86h995
— InKhabar (@Inkhabar) January 29, 2019
पहले बाउट में दातो ने इराकली को हराकर स्तुति पंजाब को दिलाई पहली जीत
Pro Wrestling League Season 4 First Semifinals Punjab Royals vs UP Dangal Live Updates: प्रो रेसलिंग लीग सीजन-4 में आज यूपी दंगल बनाम स्तुति पंजाब का मुकाबला, पहले मैच में पंजाब रॉयल्स के दातो ने यूपी दंगल के इराकली को 4-2 से हराया
#PWL4 स्तुति पंजाब और यूपी दंगल के बीच प्रो रेसलिंग लीग का पहला सेमिफाइनल मुकाबला @punjabroyals17 @updangal @SPNSportsIndia @SPN_Action @NewsX #MatLePanga pic.twitter.com/6CKcBd0BMi
— InKhabar (@Inkhabar) January 29, 2019