पंचकुला: प्रो रेसलिंग लीग सीजन-4 का आज पांचवा मुकाबला दिल्ली सुल्तान्स बमान यूपी दंगल के बीच होना है. दोनों टीमें लीग का अपना पहला मैच हार चुकी हैं और आज कमबैक के इरादे से उतरेंगी. दोनों टीमों ने मैच से पहले जमकर प्रैक्टिस की है और मैट पर खूब पसीना बहाया है. दोनों टीमों के कोच अपने अपने खिलाड़ियों को दांव-पेंज के अलावा दूसरी टीमों की ताकत और कमजोरी दोनों बताने में लगे हैं.
आज के मैच की बात करें तो आज के मैच में साक्षी मलिक पर नजरें होंगी. पिछले मुकाबले में साक्षी मलिक की 62 किलो कैटेगिरी ब्लॉक हो गई थी जिसकी वजह से वो मैच नहीं खेल पाईं थी लेकिन आज दर्शक साक्षी मलिक को खेलते हुए देख पाएंगे जिनका मुकाबला यूपी दंगल की पहलवान नवजोत कौर से है. इसके अलावा यूपी दंगल की पहलवान सरिता और रोमानिया की पहलवान कैथरीना का मुकाबला भी देखने वाला होगा.
57 किलो कैटेगिरी में यूपी दंगल की तरफ से नवीन का मुकाबला दिल्ली सुल्तान्स के पहलवान पंकज से होगा. मैच में आज देखने वाली बात ये होगी कि कौन सी कैटेगिरी ब्लॉक होती है. हालांकि महिलाओं की 62 किलो कैटेगिरी ब्लॉक नहीं हो सकती क्योंकि ये कैटेगिरी पिछली बार ब्लॉक हो चुकी है लिहाजा आज साक्षी मलिक की कैटेगिरी ब्लॉक नहीं होगी. जो भी कैटेगिरी ब्लॉक होती है उस कैटेगिरी का पहलवान मैट पर नहीं उतरेगा. आज की टीमें कुछ इस प्रकार हैं.
टीम यूपी दंगल: नवीन (57 किलो), पंकज राणा (65 किलो), जितेंद्र (74 किलो), इराकली मिसितुरी (86 किलो), जॉर्जी स्कंदेलजी (125 किलो), वानेसा (53 किलो), सरिता (57 किलो) नवजोत कौर (62 किलो), ऐप मे (76 किलो).
टीम दिल्ली सुल्तान्स: पंकज (57 किलो), क्वितकाविस्की एड्रे (65 किलो), खेतिक त्सेबालेव (76 किलो), प्रवीण (86 किलो), सत्येंद्र मलिक (125 किलो), पिंकी (53 किलो), कैतरीना (57 किलो), साक्षी मलिक (62 किलो), अनास्तासिया (76 किलो)
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर