नई दिल्ली: प्रो रेसलिंग लीग सीजन-4 का नौंवा मैच आज लुधियाना में हरियाणा हैमर्स बनाम दिल्ली सुल्तान्स के बीच खेला गया जिसमें हरियाणा हैमर्स ने दिल्ली सुल्तान्स को 4-3 के स्कोर से हरा दिया. मैच में पहले से ही लीग के दोनों मैच जीतकर हरियाणा हैमर्स पहले पायदान पर बनी हुई थी वहीं दिल्ली सुल्तान्स तीन मैचों में से दो में हार और एक में जीत के साथ चौथा मैच हरियाणा के खिलाफ खेलने उतरी थी. दिल्ली सुल्तान्स के लिए शुरूआत अच्छी रही खेतिक ने हरियाणा हैमर्स के पहलवान प्रवीण राणा को हराकर दिल्ली को जीत दिलाई लेकिन 57 किलोग्राम कुश्ती के अगले मैच में अनास्तासिया ने कैतरीना को हराकर हरियाणा का स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. इसके बाद रवि कुमार ने हरियाणा को दूसरी जीत दिलाई लेकिन पिंकी ने 53 किलोग्राम में हरियाणा हैमर्स की सीमा को पछाड़कर दिल्ली को फिर बराबर कर दिया.
इसके बाद 86 किलोग्राम वर्ग में अली शवानोव के मुकाबले दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से उतरे प्रवीण जिन्हें अली ने 16-2 के बड़े अंतर से हराया. हरियाणा हैमर्स एक बार फिर तीन प्वाइंट की बढ़त के साथ लीड करने लगा. इसके बाद दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से मैदान में उतरीं साक्षी मलिक जिन्होंने तात्याना को हराकर दिल्ली सुल्तान्स को फिर 3-3 के साथ बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया. आखिरी मुकाबला हुआ 125 किलोग्राम वर्ग का जिसमें हरियाणा हैमर्स की तरफ से उतरे एलेक्जेंडर और उनके मुकाबले में उतरे सत्येंद्र मलिक. एलेक्जेंडर ने दोनों बाउट में सत्येंद्र को हराकर हरियाणा को एक बार फिर चैंपियन बना दिया और दिल्ली को एक बार फिर हार का मुंह देखना पड़ा
टीम दिल्ली सुल्तान्स- पिंकी (53 किलोग्राम), कैथरीन जियादाचिव्स्का (57 किलोग्राम), साक्षी मलिक (62 किलोग्राम), शुस्तोवा अनास्तासिया (76 किलोग्राम), पंकज (57 किलोग्राम), कीवाटकोव्स्की एंड्री (65 किलोग्राम), खेतिक त्सोबोलोव (74 किलोग्राम), प्रवीण (86 किलोग्राम) और सत्येंद्र मलिक (125 किलोग्राम)
टीम हरियाणा हैमर्स- सीमा (53 किलोग्राम), अनास्तासिया निकिता (57 किलोग्राम), तात्याना ओमेलचेंको (62 किलोग्राम), किरण (76 किलोग्राम), रवि कुमार (57 किलोग्राम), रजनीश (65 किलोग्राम), प्रवीण राणा (74 किलोग्राम), अली शबानोव (86 किलोग्राम) और खोट्टियांसिवस्की अलेक्जेंडर (125 किलोग्राम)
Pro Wrestling League Season 4 Day 9 Delhi Sultans Vs Haryana Hammers Highlights:
Highlights
हरियाणा हैमर्स ने दिल्ली सुल्तान्स को हराया
Pro Wrestling League Season 4 Day 9 Delhi Sultans Vs Haryana Hammers Live Updates: हरियाणा हैमर्स ने दिल्ली सुल्तान्स को रोमांचक मुकाबले में 4-3 के स्कोर से हराया. आखिरी मैच में एलेक्जेंडर ने सत्येंद्र मलिक को हराया
#PWL4 हरियाणा हैमर्स ने दिल्ली सुल्तान्स को रोमांचक मुकाबले में 4-3 के स्कोर से हराया @DelhiSultans @haryanahammers @wrestling @Inkhabar @SPN_Action #MatLePanga pic.twitter.com/bSsGvSXpnr
— InKhabar (@Inkhabar) January 22, 2019
एलेक्जेंडर ने सत्येंद्र मलिक को हराकर हरियाणा को दिलाई एक और जीत
Pro Wrestling League Season 4 Day 9 Delhi Sultans Vs Haryana Hammers Live Updates: पुरुषों के 125 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की तरफ से एलेक्जेंडर बनाम दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से सत्येंद्र मलिक का मुकाबला. पहले राउंड में एलेक्जेंडर सत्येंद्र से 3-0 से आगे. दूसरे राउंड में भी एलेक्जेंडर ने सत्येंद्र मलिक के खिलाफ 4 प्वाइंट किए और 7-0 से मैच जीत लिया
#PWL4 पुरुषों के 125 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में @haryanahammers की तरफ से एलेक्जेंडर बनाम @DelhiSultans की तरफ से सत्येंद्र मलिक का मुकाबला. दूसरे राउंड में भी एलेक्जेंडर ने सत्येंद्र मलिक के खिलाफ 4 प्वाइंट किए और 7-0 से मैच जीत लिया @wrestling @SPN_Action #MatLePanga pic.twitter.com/RvNn114rSB
— InKhabar (@Inkhabar) January 22, 2019
तात्याना को हराकर साक्षी मलिक ने दिल्ली सुल्तान्स को दिलाई तीसरी जीत
Pro Wrestling League Season 4 Day 9 Delhi Sultans Vs Haryana Hammers Live Updates: महिलाओं के 62 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की तरफ से अजरबाईजान मूल की तात्याना अमरबाईचेन्को बनाम दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से साक्षी मलिक का मुकाबला, पहले राउंड में साक्षी 0-2 से आगे, दूसरे राउंड में तात्याना ने साक्षी के खिलाफ एक अंक बटोरा लेकिन साक्षी ने एक और अंक लेकर 2-1 से ये मुकाबला जीत लिया
#PWL4 महिलाओं के 62 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में @haryanahammers की तरफ से अजरबाईजान मूल की तात्याना अमरबाईचेन्को बनाम दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से साक्षी मलिक का मुकाबला, साक्षी ने तात्याना को 2-1 से हराया @DelhiSultans @SakshiMalik @wrestling @Inkhabar @SPN_Action #MatLePanga pic.twitter.com/qOiGYyz1kU
— InKhabar (@Inkhabar) January 22, 2019
साक्षी मलिक बनाम तात्याना का मुकाबला. पहले राउंड में साक्षी 0-2 से आगे
Pro Wrestling League Season 4 Day 9 Delhi Sultans Vs Haryana Hammers Live Updates: महिलाओं के 62 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की तरफ से अजरबाईजान मूल की तात्याना अमरबाईचेन्को बनाम दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से साक्षी मलिक का मुकाबला, पहले राउंड में साक्षी 0-2 से आगे
#PWL4 महिलाओं के 62 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में @haryanahammers की तरफ से अजरबाईजान मूल की तात्याना अमरबाईचेन्को बनाम दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से साक्षी मलिक का मुकाबला, पहले राउंड में साक्षी 0-2 से आगे @SakshiMalik @DelhiSultans @wrestling @Inkhabar @SPN_Action #MatLePanga @ pic.twitter.com/V94X1JfChF
— InKhabar (@Inkhabar) January 22, 2019
अली ने प्रवीण को 16-2 के अंतर से हराकर हरियाणा हैमर्स को दिलाई तीसरी जीत
Pro Wrestling League Season 4 Day 9 Delhi Sultans Vs Haryana Hammers Live Updates: पुरुषों के 86 किलोग्राम वर्ग कुश्ती मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की तरफ से रूस के अली शवानोव बनाम दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से प्रवीण का मुकाबला. पहले राउंड में अली 8-0 से आगे. दूसरे राउंड में प्रवीण ने कमबैक की कोशिश की लेकिन अली ने उन्हें 16-2 से हरा दिया
#PWL4 पुरुषों के 86 किलोग्राम वर्ग कुश्ती मुकाबले में @haryanahammers की तरफ से रूस के अली शवानोव बनाम @DelhiSultans की तरफ से प्रवीण का मुकाबला. दूसरे राउंड में प्रवीण ने कमबैक की कोशिश की लेकिन अली ने उन्हें 16-2 से हरा दिया
— InKhabar (@Inkhabar) January 22, 2019
@wrestling @Inkhabar @SPN_Action #MatLePanga pic.twitter.com/Uusu7bwzkn
पिंकी ने सीमा को हराकर हरियाणा को दिल्ली के बराबर किया
Pro Wrestling League Season 4 Day 9 Delhi Sultans Vs Haryana Hammers Live Updates: महिलओं के 53 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में दिल्ली सुल्तान्स की पहलवान पिंकी ने हरियाणा हैमर्स की सीमा को 2-4 के अंतर से हराया. पिंकी की जीत से दिल्ली सुल्तान्स हरियाणा हैमर्स के साथ बराबरी पर
#PWL4 महिलओं के 53 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में दिल्ली सुल्तान्स की पहलवान पिंकी ने हरियाणा हैमर्स की सीमा को 2-4 के अंतर से हराया @DelhiSultans @haryanahammers @wrestling @Inkhabar @SPN_Action #MatLePanga pic.twitter.com/OL2TihXbdF
— InKhabar (@Inkhabar) January 22, 2019
रवि ने पंकज को हराकर हरियाणा को बराबरी पर लाकर खड़ा किया
Pro Wrestling League Season 4 Day 9 Delhi Sultans Vs Haryana Hammers Live Updates:पुरुषों के 57 किलोग्राम कैटेगिरी में रवि कुमार ने पंकज को 5-0 से हराया. पहले राउंड में ही रवि ने 3-0 की लीड़ बना ली थी. हरियाणा 2-2 से बराबर
#PWL4 पुरुषों के 57 किलोग्राम कैटेगिरी में रवि कुमार ने पंकज को 5-0 से हराया. हरियाणा हैमर्स की दूसरी जीत @DelhiSultans @haryanahammers @wrestling @Inkhabar @SPN_Action #MatLePanga pic.twitter.com/vpHIVc2U9q
— InKhabar (@Inkhabar) January 22, 2019
अनास्तासिया ने कैथरीना को हराया
Pro Wrestling League Season 4 Day 9 Delhi Sultans Vs Haryana Hammers Live Updates: महिलाओं के 57 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की तरफ से अनास्तासिया निचिता बनाम दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से कैथरीना का मुकाबला, पहले राउंड में अनास्तासिया ने 0-8 की लीड़ बनाई. दूसरे राउंड में भी अनास्तासिया ने कैथरीना को कोई मौका नहीं दिया और 12-0 से मैच जीता
#PWL4 महिलाओं के 57 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की तरफ से अनास्तासिया निचिता बनाम दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से कैथरीना का मुकाबला. दूसरे राउंड में अनास्तासिया ने कैथरीना को 12-0 से हराया @DelhiSultans @haryanahammers @wrestling @Inkhabar @SPN_Action #MatLePanga pic.twitter.com/nxgYPAjLGY
— InKhabar (@Inkhabar) January 22, 2019
प्रवीण को हराकर खेतिक ने दिल्ली सुल्तान्स को दिलाई पहली जीत
Pro Wrestling League Season 4 Day 9 Delhi Sultans Vs Haryana Hammers Live Updates: पुरुषों के 74 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की तरफ से प्रवीण राणा बनाम दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से रूस के खेतिक का मुकाबला. पहले राउंड में खेतिक ने प्रवीण पर 0-1 से बढ़त बनाई. दूसरे राउंड को खेतिक ने 3-1 के अंतर से जीता
#PWL4 पुरुषों के 74 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की तरफ से प्रवीण राणा बनाम दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से रूस के खेतिक का मुकाबला @DelhiSultans vs @haryanahammers @wrestling @Inkhabar @SPN_Action #MatLePanga pic.twitter.com/3h4wUSqc0G
— InKhabar (@Inkhabar) January 22, 2019
पहले राउंड में प्रवीण के मुकाबले खेतिक ने 0-1 का स्कोर किया
Pro Wrestling League Season 4 Day 9 Delhi Sultans Vs Haryana Hammers Live Updates: पुरुषों के 74 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की तरफ से प्रवीण राणा बनाम दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से रूस के खेतिक का मुकाबला. पहले राउंड में खेतिक ने प्रवीण पर 0-1 से बढ़त बनाई
#PWL4 पुरुषों के 74 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की तरफ से प्रवीण राणा बनाम दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से रूस के खेतिक का मुकाबला @DelhiSultans vs @haryanahammers @wrestling @Inkhabar @SPN_Action #MatLePanga pic.twitter.com/3h4wUSqc0G
— InKhabar (@Inkhabar) January 22, 2019
हरियाणा ने जीता टॉस, 65 किलो और 76 किलो कैटेगिरी ब्लॉक
Pro Wrestling League Season 4 Day 9 Delhi Sultans Vs Haryana Hammers Live Updates: टॉस जीतकर हरियाणा हैमर्स ने 65 किलोग्राम कैटेगिरी ब्लॉक की जबकि दिल्ली सुल्तान्स ने 76 किलोग्राम कैटेगिरी को ब्लॉक किया
#PWL4 टॉस जीतकर हरियाणा हैमर्स ने 65 किलोग्राम कैटेगिरी ब्लॉक की जबकि दिल्ली सुल्तान्स ने 76 किलोग्राम कैटेगिरी को ब्लॉक किया @DelhiSultans vs @haryanahammers @wrestling @Inkhabar @SPN_Action #MatLePanga
— InKhabar (@Inkhabar) January 22, 2019