लुधियाना: प्रो रेसलिंग लीग सीजन-4 का नौंवा मैच आज पंजाब के शहर लुधियाना में हरियाणा हैमर्स बनाम दिल्ली सुल्तान्स के बीच खेला जा रहा है. हरियाणा हैमर्स ने अबतक दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैच जीतकर वो प्वाइंट टेबल में 4 अंकों के साथ सबसे ऊपर बनी हुई है वहीं दिल्ली सुल्तान्स ने अबतक खेले गए तीन मुकाबलों में दो मुकाबले हारे हैं जबकि सिर्फ एक मुकाबले में उसे जीत मिली है. आज के मैच में देखने वाली बात ये होगी कि क्या हरियाणा अपना विजय रथ जारी रख पाएया फिर दिल्ली सुल्तान्स हरियाणा को हराकर सेमीफाइनल की राह पर निकल जाएगा.
हरियाणा हैमर्स की बात करें तो हरियाणा की तरफ से रवि कुमार 57 किलोग्रा में दिल्ली सुल्तान्स के पंकज को चुनौती देंगे वहीं 65 किलोग्राम में रजनीश का मुकाबला दिल्ली सुल्तसान्स के कवित्कोव्सकी से होगा. 74 किलोग्रा में भी देसी बनाम विदेशई पहलावन का मुकाबला होगा जिसमें हरियाणा की तरफ से प्रवीण राणा और दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से खेतिक उतरेंगे. 86 किलोग्राम वर्ग कुश्ती मुकाबले में अली शलानोव का मुकाबला हरियाणा हैमर्स के प्रवीण से होगा.
इसके अलावा महिलाओं के 62 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की साक्षी मलिक का मुकाबला अजर्बेजान मूल की पहलवान तान्या ओमेलचेनको से होगा जो काफी दिलचस्प होने वाला है. आज के मैच में टॉस काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि जो भी टीम टॉस जीतेगी वो सामने वाली टीम की कोई एक कैटेगिरी ब्लॉक कर देगी और बदले में दूसरी टीम सामने वाली टीम की एक कैटेगिरी ब्लॉक करेगी.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर