लुधियाना: प्रो रेसलिंग लीग सीजन-4 का आठवां मुकाबला आज यूपी दंगल बनाम मुंबई महारथी के बीच खेला जाएगा. एमपी योद्धा अभी तक दो मैच खेल चुकी और दोनों ही मैच हारकर वो लीग में सबसे नीचे है वहीं मुंबई महारथी ने भी दो मैच खेले हैं जिनमें से एक मैच उसने जीता है जबकि दूसरे मैच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा था. एक तरफ जहां मुंबई अपनी पिछली हार को भुलाकर जीत के साथ आगे बढ़ने की कोशिश करेगी वहीं दूसरी तरफ पहली जीत को तरस रही यूपी दंगल की टीम आज जीत के लिए पूरे जी जान के साथ मैदान में उतरेगी. प्वाइंट टेबल की बात करें तो इस वक्त मुंबई महारथी चौथे नंबर पर जबकि यूपी दंगल छठे नंबर पर है.
यूपी दंगल की बात करें तो टीम में 2018 वर्ल्ड चैंपियनशिप के सिल्वर मेडल विजेता नवीन हैं. वहीं पंकज राणा भी टीम का हिस्सा हैं जो 65 किलो कैटेगिरी के रेसलर हैं. इसके अलावा 74 किलो में यूपी दंगल के पास जितेंद्र हैं वहीं जॉर्जिया मूल के इराकली भी 86 किलो में यूपी दंगल टीम की तरफ से उतरेंगे. वहीं महिला कैटेगिरी में भी यूपी के पास 53 किलो कैटेगिरी में बेलारूस मूल की वानेसा है वहीं 57 किलो में सरिता हैं जो 2017 एशियन चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट हैं. इसके अलावा 62 किलो में नवजोत कौर हैं और 76 किलो में एस्टोनिया मूल की एप मे हैं. यूपी के पास धुरंधर खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच का रूख पलट सकते हैं.
वहीं मुंबई महारथी टीम की बात करें तो यहां स्टार प्लेयर्स की भरमार है. 57 किलोग्राम कैटेगिरी में रूस के इब्राजिम हैं जो यूरोपीय अंडर 23 2018 के प्रतियोगी हैं. वहीं 65 किलो में टीम के पास हरफूल हैं. इसके अलावा 74 किलोग्राम कैटेगिरी में टीम के पास सचिन राठी हैं जो 2018 जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल विजेता हैं. 86 किलोग्राम कैटेगिरी में टीम के पास दीपक पूनिया हैं. सबसे हेवी वेट कैटेगिरी यानी 125 किलो में बाएतसेव ब्लादिसलेव हैं. महिलाओं की कैटेगिरी में टीम के पास स्टार खिलाड़ी विनेश फोगाट हैं. इनके अलावा टीम के पास 57 किलो कैटेगिरी में बेत्जाबेथ एंजलीसे और 62 किलो में शिल्पी यादव हैं वहीं 76 किलोग्राम में टीम के पास जेनथ हैं जो काफी तेज पहलवान मानी जाती हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर