लुधियाना: प्रो रेसलिंग लीग सीजन-4 के छठे मुकाबले में हरियाणा हैमर्स ने एमपी योद्धा को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हरा दिया है. पंजाब के लुधियाना स्थित इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में. पहला मैच पुरुषों का 86 किलोग्राम कुश्ती मुकाबला था जिसमें हरियाणा हैमर्स के अली शबानोव ने जीत के साथ हरियाणा का आगाज किया और एमपी योद्धा के पहलवान रवि को 0-8 के बड़े अंतर से हराया. इसके बाद महिलाओँ की 76 किलोग्राम कैटेगिरी में एमपी योद्धा की तरफ से एड्रिया ने हरियाणा हैमर्स की पहलवान किरण को 6-3 से हराकर एमपी योद्धा को पहली जीत दिलाई. पुरुषों के 65 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में एमपी योद्धा की तरफ से हाजी अलीएव के सामने रजनीश उतरे जिन्हें हाजी ने 5-2 के अंतर से हराया.
इसके बाद पुरुषों के 74 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में वासिल को प्रवीण राणा ने कड़ी चुनौती दी लेकिन वो वासिल से एक प्वाइंट के अंतर से हार गए. सबकी उम्मीदें पूजा ढांडा से थी जिन्होंने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते थे लेकिन आज अनास्तासिया ने उन्हें 7-8 के स्कोर से हरा दिया. सबसे ज्यादा कमाल पुरुषों के 57 किलोग्राम वर्ग मुकाबले में हुआ जिसमें संदीप तोमर को रवि कुमार ने 10-01 के मुकाबले से हराकर पूरा गेम पलट दिया.
एमपी योद्धा की टीम कुछ इस प्रकार है– संदीप तोमर (57 किलो), हाजी अलीएव (65 किलो), वासिल मिखाईलाव (74 किलो),रितू फोगाट (53 किलो), पूजा ढांडा (57 किलो), एलिसे मोनोलोवा (62 किलो), दीपक (86 किलो), आकाश अंतिल (125 किलो), आंद्रेया ओलाया (76 किलो).
हरियाणा हैमर्स की टीमें कुछ इस प्रकार है- : सीमा (53 किलो), अनास्तासिया निचिता (57 किलो), तयाना ओमेलचेनको (62 किलो), अली शाबनॉव (86 किलो), कोतसियानीवस्की एलेकसेंडर (125 किलो), किरन (76 किलो), रवि कुमार (57 किलो), रजनीश (65 किलो), प्रवीण राणा (74 किलो)
Highlights
रोमांचक मुकाबले में हरियाणा हैमर्स 4-3 के अंतर से जीता
Pro Wrestling League season 4 Day 6 Haryana Hammers vs MP Yodha Live Updates: #PWL4: पुरुषों के 57 किलोग्राम कैटेगिरी में एमपी योद्धा की तरफ से संदीप तोमर बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से रवि कुमार का मुकाबला. दूसरे राउंड में भी रवि ने संदीप पर पकड़ बनाए रखी और मैच 1-10 के अंतर से जीत लिया. इस तरह आज के मैच में हरियाणा हैमर्स ने एमपी योद्धा को 1-10 के अंतर से हराया
#PWL4: पुरुषों के 57 किलोग्राम कैटेगिरी में एमपी योद्धा की तरफ से संदीप तोमर बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से रवि कुमार का मुकाबला. दूसरे राउंड में भी रवि ने संदीप पर पकड़ बनाए रखी और मैच 1-10 के अंतर से जीत लिया #ProWrestlingLeague4 @SPN_Action @NewsX @wrestling pic.twitter.com/jRepeK4klM
— InKhabar (@Inkhabar) January 19, 2019
अनास्तासिया ने पूजा ढांडा को हराया
Pro Wrestling League season 4 Day 6 Haryana Hammers vs MP Yodha Live Updates: #PWL4: महिलाओं के 57 किलोग्राम वर्ग कुश्ती मुकाबले में एमपी योद्धा की तरफ से पूजा ढांडा बनाम मोल्डोवा मूल की अनास्तासिया निचिताइ. दूसरे राउंड में पूजा और अनास्तासिया के बीच हुए कांटे के मुकाबले में पूजा 6-7 से हारीं
महिलाओं के 57 किलोग्राम वर्ग कुश्ती मुकाबले में एमपी योद्धा की तरफ से पूजा ढांडा बनाम मोल्डोवा मूल की अनास्तासिया निचिताइ. दूसरे राउंड में पूजा और अनास्तासिया के बीच हुए कांटे के मुकाबले में पूजा 6-7 से हारीं #ProWrestlingLeague4 @SPN_Action @NewsX @wrestling #MatLePanga pic.twitter.com/ocfnaDTeih
— InKhabar (@Inkhabar) January 19, 2019
रोमांचक मुकाबले में प्रवीण के मुकाबले वालिस ने जीता मैच
Pro Wrestling League season 4 Day 6 Haryana Hammers vs MP Yodha Live Updates: #PWL4: पुरुषों के 76 किलोग्राम वर्ग के कु्श्ती मुकाबले में एमपी योद्धा की तरफ से यूक्रेन मूल के वासिल मिखालोव बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से प्रवीण राणा. पहले राउंड में दोनों पहलवान 2-2 की बराबरी पर. दूसरे राउंड में प्रवीण राणा ने 2 अंकों की बढ़त बनाई. लेकिन मैच के आखिरी मिनट में वासिल ने प्रवीण के खिलाफ 2 प्वाइंट की बढ़त लेकर एमपी योद्धा को मैच जिता दिया
#PWL4: पुरुषों के 76 किलोग्राम वर्ग के कु्श्ती मुकाबले में एमपी योद्धा की तरफ से यूक्रेन मूल के वासिल मिखालोव बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से प्रवीण राणा. पहले राउंड में दोनों पहलवान 2-2 की बराबरी पर #ProWrestlingLeague4 @SPN_Action @NewsX @wrestling #MatLePanga pic.twitter.com/sbNDIHUgt4
— InKhabar (@Inkhabar) January 19, 2019
एलिस मोनोलोवा को हराकर तात्याना ने हरियाणा हैमर्स को दिलाई जीत
Pro Wrestling League season 4 Day 6 Haryana Hammers vs MP Yodha Live Updates: #PWL4: महिलाओं के 62 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में एमपी योद्धा की तरफ से अजर्बेजान मूल की एलिस मोनोलोवा बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से तात्याना ओमेलचेंको. दूसरे राउंड में तात्याना ने एलीस के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें तात्याना ने एलिस को 5-6 के अंतर हरा दिया
#PWL4: महिलाओं के 62 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में एमपी योद्धा की तरफ से अजर्बेजान मूल की एलिस मोनोलोवा बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से तात्याना ओमेलचेंको. तात्याना ने एलीसे के मुकाबले 5-6 के अंतर से मैच जीता #ProWrestlingLeague4 @SPN_Action @NewsX @wrestling #MatLePanga pic.twitter.com/pK7ESEK1Yv
— InKhabar (@Inkhabar) January 19, 2019
रजनीश को हराकर हाजी ने अलीएव ने एमपी योद्धा को दिलाई दूसरी जीत
Pro Wrestling League season 4 Day 6 Haryana Hammers vs MP Yodha Live Updates: पुरुषों के 65 किलोग्राम वर्ग कुश्ती मुकाबले में एमपी योद्धा की तरफ से अजरबेजान मूल के हाजी अलीयेव बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से भारतीय मूल के रजनीश का मुकाबला. पहले राउंड में रजनीश के मुकाबले हाजी 1-0 से आगे. दूसरे राउंड में रजनीश ने वापसी की कोशिश की लेकिन हाजी ने 5-2 के स्कोर से मैच जीत लिया
#PWL4: पुरुषों के 65 किलोग्राम वर्ग कुश्ती मुकाबले में एमपी योद्धा की तरफ से अजरबेजान मूल के हाजी अलीयेव बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से भारतीय मूल के रजनीश का मुकाबला. पहले राउंड में रजनीश के मुकाबले हाजी 1-0 से आगे #ProWrestlingLeague4 @SPN_Action @NewsX @wrestling #MatLePanga pic.twitter.com/YSgtSrItZR
— InKhabar (@Inkhabar) January 19, 2019
एंड्रिया ने किरण को हराकर एमपी योद्धा को दिलाई पहली जीत
Pro Wrestling League season 4 Day 6 Haryana Hammers vs MP Yodha Live Updates:
महिलाओं के 76 किलोग्राम वर्ग के कुश्ती मुकाबले में कोलंबिया की तरफ से आंड्रिया ओलाया बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से किरण का मुकाबला, पहले राउंड में एड्रिया किरण से 0-1 से आगे है. दूसरे राउंड में किरण ने जोरदार वापसी करते हुए एंड्रिया के खिलाफ 2 प्वाइंट की लीड़ ली लेकिन आखिरी दस सैकेंड में एड्रिया ने चार अंकों का दांव लगाकर 5-3 से मैच जीत लिया
#PWL4: महिलाओं के 76 किलोग्राम वर्ग के कुश्ती मुकाबले में कोलंबिया की तरफ से आंड्रिया ओलाया बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से किरण का मुकाबला. पहले राउंड में एंड्रिया 0-1 से आगे @haryanahammers #PWLSeason4 #MatLePanga pic.twitter.com/atoqAUZ8vj
— InKhabar (@Inkhabar) January 19, 2019
दीपक को हराकर अली ने हरियाणा को दिलाई पहली जीत
86 किलोग्राम कैटेगिरी में एमपी योद्धा की तरफ से दीपक बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से बेलारूस मूल के अली शबानोव का मुकाबला, पहले मुकाबले में अली ने दीपक को 0-8 से हराकर हरियाणा हैमर्स को पहली जीत दिलाई. अली ने दीपक को प्वाइंट लेने का एक भी मौका नहीं दिया
#PWL4: 86 किलोग्राम कैटेगिरी में एमपी योद्धा की तरफ से दीपक बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से बेलारूस मूल के अली शबानोव का मुकाबला, पहले मुकाबले में अली ने दीपक को 0-8 से हराकर हरियाणा हैमर्स को पहली जीत दिलाई @haryanahammers #PWLSeason4 #MatLePanga pic.twitter.com/LZA8yvIPIO
— InKhabar (@Inkhabar) January 19, 2019
आज के मैच में 53 किलो और 125 किलो कैटेगिरी ब्लॉक
Pro Wrestling League season 4 Day 6 Haryana Hammers vs MP Yodha Live Updates: आज के मैच में 53 किलो ग्राम और 125 किलोग्राम वर्ग कैटेगिरी ब्लॉक की गई है. मैच शुरू हौ चुका है