पंचकूला: प्रो रेसलिंग लीग सीजन-4 के पांचवे मुकाबले में शुक्रवार को दिल्ली सुल्तान्स ने यूपी दंगल के बीच मैच हुआ जिसमें दिल्ली सुल्तान्स ने यूपी दंगल को 4-3 से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की. मैच की शुरूआत ही दिल्ली सुल्तान्स ने जीत के साथ की जिसमें 57 किलो कैटेगिरी में दिल्ली सुल्तान्स के पहलवान पंकज ने यूपी दंगल के पहलवान नवीन को 7-0 के स्कोर के साथ हरा दिया. इसके बाद महिलाओं के 57 किलोग्राम वर्ग का मुकाबला हुआ जिसमें यूपी दंगल की पहलवान सरिता ने दिल्ली सुल्तान्स की पहलवान कैथरीना को 3-0 से हराकर यूपी को दिल्ली के बराबर लाकर खड़ा कर दिया. इसके बाद मैदान में उतरे दिल्ली सुल्तान्स के कप्तान खेतिक जिन्होंने यूपी दंगल के पहलवान जितेंद्र को 8-3 के स्कोर से हराकर दिल्ली को फिर आगे कर दिया. इसके बाद वो हुआ जिसकी शायद किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी. 53 किलोग्राम वर्ग कुश्ती मुकाबले में भारतीय मूल की पहलवान पिंकी ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन वानेसा को 8-7 के अतंर से हराकर मैच में दिल्ली को अजेय बढ़त दिला दी.
मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली सुल्तान्स की टीम ने कहा कि साक्षी मलिक को पहले मैच में ना खिलाना उनकी रणनीति का हिस्सा था क्योंकि वो चाहते थे कि साक्षी अपने आने वाले मैचों में ब्लॉक ना हो इसलिए उन्होंने पिछले मैच में साक्षी मलिक की कैटेगिरी को ब्लॉक कर दिया था. उम्मीद के अनुरूप साक्षी ने मैच भी खेला और अपनी टीम की रणनीति को सही साबित करते हुए दिल्ली सुल्तान्स को जीत दिलाई.
टीम यूपी दंगल: नवीन (57 किलो), पंकज राणा (65 किलो), जितेंद्र (74 किलो), इराकली मिसितुरी (86 किलो), जॉर्जी स्कंदेलजी (125 किलो), वानेसा (53 किलो), सरिता (57 किलो) नवजोत कौर (62 किलो), ऐप मे (76 किलो).
टीम दिल्ली सुल्तान्स: पंकज (57 किलो), क्वितकाविस्की एड्रे (65 किलो), खेतिक त्सेबालेव (76 किलो), प्रवीण (86 किलो), सत्येंद्र मलिक (125 किलो), पिंकी (53 किलो), कैतरीना (57 किलो), साक्षी मलिक (62 किलो), अनास्तासिया (76 किलो)
Pro Wrestling League season 4 Day 5 Delhi Sultans vs Up Dangal Highlights:
Highlights
नवजोत को हराकर साक्षी ने दिल्ली सुल्तान्स को जीत दिलाई
Pro Wrestling League season 4 Day 5 Delhi Sultans vs Up Dangal Live Updates: महिलाओं की 62 किलो कैटेगिरी में साक्षी मलिक बनाम नवजोत कौर का मुकाबला. साक्षी ने आखिरी प्वाइंट के आधार पर नवजोत से मैच जीता. हालांकि एक समय पर नवजोत साक्षी पर भारी नजर आ रही थीं लेकिन आखिरी प्वाइंट स्कोर के आधार पर नवजोत से ये मैच जीत लिया
#PWL4 महिलाओं की 62 किलो कैटेगिरी में साक्षी मलिक बनाम नवजोत कौर का मुकाबला. साक्षी ने आखिरी प्वाइंट के आधार पर नवजोत से मैच जीता @DelhiSultans @updangal #ProWrestlingLeague @SPN_Action @Official_PWL @NewsX #MatLePanga pic.twitter.com/QZxIl61TdB
— InKhabar (@Inkhabar) January 18, 2019
सत्येंद्र मलिक को हराकर जॉर्जी ने यूपी दंगल को दिलाई तीसरी जीत
Pro Wrestling League season 4 Day 5 Delhi Sultans vs Up Dangal Live Updates: पुरुषों के 125 किलो वर्ग मुकाबले में दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से भारतीय मूल के सत्येंद्र मलिक बनाम यूपी दंगल से कतर मूल के जॉर्जी स्कैनदिलीजे. पहले राउंड में जॉर्जी ने सत्येंद्र पर 0-5 की बढ़त बनाई. दूसरे राउंड में भी जार्जी ने सत्येंद्र को कोई मौका नहीं दिया और अंत में एक प्वाइंट की लीड़ लेकर जीत दर्ज की.
#PWL4 पुरुषों के 125 किलो वर्ग मुकाबले में दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से भारतीय मूल के सत्येंद्र मलिक बनाम यूपी दंगल से कतर मूल के जॉर्जी स्कैनदिलीजे. जॉर्जी ने सत्येंद्र को 6-0 के अंतर से हराया @DelhiSultans @updangal #ProWrestlingLeague @SPN_Action @Official_PWL @NewsX #MatLePanga pic.twitter.com/MxE0Y0V2ri
— InKhabar (@Inkhabar) January 18, 2019
प्रवीण को हराकर इराकली ने यूपी दंगल को दिलाई दूसरी जीत
Pro Wrestling League season 4 Day 5 Delhi Sultans vs Up Dangal Live Updates: पुरुषों के 86 किलो वर्ग मुकाबले में दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से भारतीय मूल के पंकज कुमार बनाम यूपी दंगल से जॉर्जिया मूल के इराकली मिसितूरी. पहले राउंड में इराकली ने प्रवीण पर बनाई 6-0 की बढ़त. दूसरे राउंड में यूपी दंगल के इराकली ने ना खुद प्वाइंट लिया ना प्रवीण को दिया और इश तरह वो प्वाइट के आधार पर प्रवीण से ये मैच जीत गए.
#PWL4 पुरुषों के 86 किलो वर्ग मुकाबले में दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से भारतीय मूल के पंकज कुमार बनाम यूपी दंगल से जॉर्जिया मूल के इराकली मिसितूरी. पहले राउंड में इराकली ने प्रवीण पर बनाई 6-0 की बढ़त @DelhiSultans @updangal #ProWrestlingLeague @Official_PWL @NewsX #MatLePanga pic.twitter.com/hLaz5uRDpp
— InKhabar (@Inkhabar) January 18, 2019
वानेसा को हराकर पिंकी ने दिल्ली सुल्तान्स को दिलाई तीसरी जीत
Pro Wrestling League season 4 Day 5 Delhi Sultans vs Up Dangal Live Updates: महिलाओं की 53 किलोग्राम कैटेगिरी में दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से पिंकी बनाम यूपी दंगल की तरफ से बेलारूस की वानेसा का मुकाबला. पहले राउंड में पिंकी ने वानेसा पर 2-4 की बढ़त बना ली है. दूसरे राउंड में पिंकी और वानेसा के बीच कांटे की टक्कर हुई जिसमें प्वाइंट अंतर के आधार पर पिंकी ने वानेसा को 8-7 के अंतर से हरा दिया.
#PWL4 महिलाओं की 53 किलोग्राम कैटेगिरी में दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से पिंकी बनाम यूपी दंगल की तरफ से बेलारूस की वानेसा का मुकाबला .@DelhiSultans @updangal #ProWrestlingLeague @SPN_Action @Official_PWL @NewsX #MatLePanga pic.twitter.com/Qxs2yGXCqB
— InKhabar (@Inkhabar) January 18, 2019
जितेंद्र को हराकर खेतिक ने दिल्ली सुल्तान्स को दिलाई दूसरी जीत
Pro Wrestling League season 4 Day 5 Delhi Sultans vs Up Dangal Live Updates: पुरुषों के 74 किलोग्राम मुकाबले में दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से रूस के खेतिक तसाबालोव बनाम यूपी दंगल की तरफ से भारतीय मूल के जितेंद्र कुमार का मुकाबला. पहले राउंड में जितेंद्र 1 प्लाइंट से आगे. दूसरे राउंड में खेतिक ने जितेंद्र पर करारा हमला बोला और मैच 8-3 से जीत लिया
#PWL4 पुरुषों के 74 किलोग्राम मुकाबले में दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से रूस के खेतिक तसाबालोव बनाम यूपी दंगल की तरफ से भारतीय मूल के जितेंद्र कुमार का मुकाबला. पहले राउंड में जितेंद्र 1 प्लाइंट से आगे @DelhiSultans @updangal #ProWrestlingLeague @SPN_Action @NewsX #MatLePanga pic.twitter.com/4jtat8lxxs
— InKhabar (@Inkhabar) January 18, 2019
कैथरीना को हराकर सरिता ने यूपी दंगल को दिलाई पहली जीत
Pro Wrestling League season 4 Day 5 Delhi Sultans vs Up Dangal Live Updates: महिलाओं के 57 किलोग्राम कैटेगिरी में दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से रोमानिया मूल की कैथरीना बनाम यूपी दंगल की तरफ से सरिता का मुकाबला. दूसरे राउंड में भी सरिता ने कैथरीना को कोई मौका नहीं दिया और 3-0 से जीत दर्ज की.
#PWL4 महिलाओं के 57 किलोग्राम कैटेगिरी में दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से रोमानिया मूल की कैथरीना बनाम यूपी दंगल की तरफ से सरिता का मुकाबला. दूसरे राउंड में सरिता ने कैथरीना पर 3-0 से जीत दर्ज की.@DelhiSultans @updangal #ProWrestlingLeague @SPN_Action @Official_PWL @NewsX #MatLePanga
— InKhabar (@Inkhabar) January 18, 2019
पहले राउंड में जीतकर पंकज ने दिल्ली सुल्तान्स को दिलाई पहली जीत
Pro Wrestling League season 4 Day 5 Delhi Sultans vs Up Dangal Live Updates: 57 किलो कैटेगिरी में दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से पंकज बनाम यूपी दंगल की तरफ से नवीन का मुकाबला. पहले राउंड में पंकज ने नवीन पर 0-3 की बढ़त बनाई और दूसरे राउंड में 4 अंकों की लीड़ के साथ दिल्ली को पहली जीत दिलाई
#PWL4 57 किलो कैटेगिरी में दिल्ली सुल्तान्स की तरफ से पंकज बनाम यूपी दंगल के नवीन का मुकाबला. पहले राउंड में पंकज ने नवीन पर 0-3 की बढ़त बनाई और दूसरे राउंड में 4 अंकों की लीड़ के साथ दिल्ली को पहली जीत दिलाई @DelhiSultans @updangal #ProWrestlingLeague @Official_PWL @NewsX pic.twitter.com/0QLAUZxzMj
— InKhabar (@Inkhabar) January 18, 2019
दिल्ली ने टॉस जीतकर महिलाओं की 76 किलो और यूपी ने पुरुषों की 65 किलो कैटेगिरी ब्लॉक की
Pro Wrestling League season 4 Day 5 Delhi Sultans vs Up Dangal Live Updates: दिल्ली सुल्तान्स ने टॉस जीतकर महिलाओं की 76 किलोग्राम कैटेगिरी को ब्लॉक किया और यूपी दंगल ने पुरुषों की 65 किलो कैटेगिरी को ब्लॉक कर दिया. 57 किलो कैटेगिरी में पंकज बनाम नवीन का मुकाबला
#PWL4 दिल्ली सुल्तान्स ने टॉस जीतकर महिलाओं की 76 किलोग्राम कैटेगिरी को ब्लॉक किया और यूपी दंगल ने पुरुषों की 65 किलो कैटेगिरी को ब्लॉक कर दिया @DelhiSultans @updangal #ProWrestlingLeague @SPN_Action @Official_PWL @NewsX #MatLePanga pic.twitter.com/QoOUCEfwnq
— InKhabar (@Inkhabar) January 18, 2019
दिल्ली सुल्तान्स और यूपी दंगल के बीच महामुकाबला
Pro Wrestling League season 4 Day 5 Delhi Sultans vs Up Dangal Live Updates: प्रो रेसलिंग लीग के पांचवे मैच के लिए स्टेडियम भर चुका है. दोनों टीमों के पहलवान पूरी तरह तैयार हैं. अब से कुछ ही देर में होगा टॉस. देखना होगा कौन सी टीम आज किस कैटेगिरी को ब्लॉक करती है
#PWL4 प्रो रेसलिंग लीग के पांचवे मैच के लिए स्टेडियम भर चुका है. दोनों टीमों के पहलवान पूरी तरह तैयार हैं. अब से कुछ ही देर में होगा टॉस @DelhiSultans @updangal #ProWrestlingLeague @SPN_Action @Official_PWL @NewsX #MatLePanga pic.twitter.com/zbYaDF2NpQ
— InKhabar (@Inkhabar) January 18, 2019