पंचकूला: प्रो रेसलिंग लीग सीजन-4 में गुरुवार को एमपी योद्धा बनाम मुंबई महारथी के बीच रोमांचक मैच में एमपी योद्धा ने मुंबई महारथी को हरा दिया. लीग का एक एक मैच जीतकर आगे बढ़ रही मुंबई महारथी और एमपी योद्धा की टीम दोनों ही पूरे दमखम के साथ मैट पर उतरी और आखिरी बाउट के दूसरे राउंड तक समझ नहीं आ रहा था कि कौन सी टीम जीतने वाली है लेकिन संदीप तोमर ने आखिर में एमपी योद्धा के लिए जीत का दांव लगाया और टीम को विजयश्री दिला दी. इससे पहले मैच में फोगाट सिस्टर्स एक दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आईं. महिलाओं की 53 किलो कैटेगिरी में रितू फोगाट एमपी योद्धा की तरफ से खेलने उतरीं.
मुंबई महारथी की विनेश फोगाट ने अपनी बहन रितू फोगाट को 15-0 के बड़े अंतर से हराया और इसी के साथ ही मंबई को 1-1 से एमपी योद्धा के बराबर ला दिया. इसके बाद एमपी योद्धा की तरफ से उतरीं पूजा ढांडा जिन्होंने अमेरिकन चैंपियनशिप की बेट्जाबेथा एंजेलिका को पछाड़ दिया. हालांकि पहले राउंड में पूजा बेट्जाबेथ से 2-1 से पिछड़ रही थी लेकिन दूसरे राउंड में पूजा ने जबर्रदस्त कमबैक किया और 5-2 की बढ़त बना ली. बेट्जाबेथ ने पूजा के खिलाफ आक्रामक गेम खेलते हुए दो अंक बटोर लिए जिसके जवाब में पूजा ने भी ऐसा दांव लगाया कि मैच को 7-4 से जीत लिया.
दोनों टीमों के बीच मैच 3-3 के स्कोर से बराबर चल रहा था और अब आखिरी मुकाबला बचा था पुरुषों का 57 किलोग्राम जिसमें मुंबई की तरफ से उतरे इब्राजिम इयासोव और एमपी योद्धा की तरफ से उतरे संदीप तोमर. पहले राउंड में दोनों खिलाड़ियों में अच्छा मैच चला और दोनों पहलवान चार-चार अंकों के साथ बराबरी पर छूटे. अब सारा दारोमदार दूसरे राउंड पर था. दूसरे राउंड में संदीप ने पिन फॉल दांव लगाकर चार अंक बटोर लिए वहीं जवाबी हमला करते हुए इब्राजिम ने 2 अंक बटोरे जिसके बाद संदीप ने भी तीन अंकों का दांव मारा और मुकाबला 10-7 से जीत लिया.
एमपी योद्धा की टीम कुछ इस प्रकार है- संदीप तोमर (57 किलो), हाजी अलीएव (65 किलो), वासिल मिखाईलाव (74 किलो), दीपक (86 किलो), आकाश अंतिल (125 किलो), रितू फोगाट (53 किलो), पूजा ढांडा (57 किलो), एलिसे मोनोलोवा (62 किलो), आंद्रेया ओलाया (76 किलो).
मुंबई महारथी टीम कुछ इस प्रकार है- इब्राजिम इलियासोव (57 किलो), हरफूल (65 किलो), सचिन राठी (74 किलो), दीपक पूनिया (86 किलो), बाइतसेव ब्लादिसिलवा (125 किलो), विनेश फोगाट (53 किलो), बेंजाबेथ एंजसीसे (57 किलो), शिल्पी यादव (62 किलो), जेनथ नीमेथ (76 किलो).
Pro Wrestling League season 4 Day 4 Mp Yodha vs Mumbai Maharathi Highlights:
Highlights
रोमांचक मुकाबले में इब्राजिम को हराकर संदीप तोमर ने एमपी योद्धा को दिलाई जीत
Pro Wrestling League season 4 Day 4 Mp Yodha vs Mumbai Maharathi Live Updates: पुरुषों की 57 किलोग्राम वर्ग कुश्ती मुकाबले में मंबई महारथी की तरफ से उतरे हैं रूस के इब्राजिम इलास्योव बनाम एमपी योद्धा की तरफ से संदीप तोमर. पहले राउंड में दोनों पहलवान 4-4 के स्कोर से बराबरी पर हैं. दूसरे राउंड में इब्राजिम और संदीप के बीच जबर्रदस्त कुश्ती देखने को मिली जिसके अंत में संदीप ने 10-4 से मैच जीतकर एमपी योद्धा को जीत दिला दी
#PWL4 57 किलोग्राम वर्ग कुश्ती मुकाबले में मुंबई महारथी की तरफ से उतरे हैं रूस के इब्राजिम इलास्योव बनाम एमपी योद्धा की तरफ से संदीप तोमर. रोमांचक मुकाबले में इब्राजिम को हराकर संदीप ने मुंबई महारथी को दिलाई जीत @MumbaiMaharathi @MPYodha @NewsX @wrestling @Official_PWL pic.twitter.com/7W5peFEUUE
— InKhabar (@Inkhabar) January 17, 2019
शिल्पी को हराकर एलिस ने पुणे को 62 किलोवर्ग मुकाबले में जीत दिलाई
Pro Wrestling League season 4 Day 4 Mp Yodha vs Mumbai Maharathi Live Updates: महिलाओं की 62 किलोग्राम कैटेगिरी में मुंबई महारथी की तरफ से भारतीय मूल की शिल्पी यादव बनाम अजर्बेजान मूल की एलिस मोनोलोवा. एलिस ने शिल्पी यादव को प्वाइंट का कोई मौका नहीं दिया और 4-0 से राउंड जीत लिया. आज एलिस का जन्मदिन भी है
#PWL4 महिलाओं की 62 किलोग्राम कैटेगिरी में मुंबई महारथी की तरफ से भारतीय मूल की शिल्पी यादव बनाम अजर्बेजान मूल की एलिस मोनोलोवा. एलिस ने शिल्पी को प्वाइंट का कोई मौका नहीं दिया और 4-0 से राउंड जीत लिया @MumbaiMaharathi @MPYodha @SPN_Action @NewsX @wrestling@Official_PWL pic.twitter.com/zU5gc9cIjv
— InKhabar (@Inkhabar) January 17, 2019
शिल्पी को हराकर एलिस ने पुणे को 62 किलोवर्ग मुकाबले में जीत दिलाई
Pro Wrestling League season 4 Day 4 Mp Yodha vs Mumbai Maharathi Live Updates: महिलाओं की 62 किलोग्राम कैटेगिरी में मुंबई महारथी की तरफ से भारतीय मूल की शिल्पी यादव बनाम अजर्बेजान मूल की एलिस मोनोलोवा. एलिस ने शिल्पी यादव को प्वाइंट का कोई मौका नहीं दिया और 4-0 से राउंड जीत लिया. आज एलिस का जन्मदिन भी है
#PWL4 महिलाओं की 62 किलोग्राम कैटेगिरी में मुंबई महारथी की तरफ से भारतीय मूल की शिल्पी यादव बनाम अजर्बेजान मूल की एलिस मोनोलोवा. एलिस ने शिल्पी को प्वाइंट का कोई मौका नहीं दिया और 4-0 से राउंड जीत लिया @MumbaiMaharathi @MPYodha @SPN_Action @NewsX @wrestling@Official_PWL pic.twitter.com/zU5gc9cIjv
— InKhabar (@Inkhabar) January 17, 2019
दीपक पूनिया ने दीपक को हराकर मुंबई महारथी को दिलाई जीत
Pro Wrestling League season 4 Day 4 Mp Yodha vs Mumbai Maharathi Live Updates: पुरुषों के 86 किलो वर्ग में मुंबई महारथी की तरफ से दीपक पूनिया बनाम एमपी महारथी की तरफ से दीपक कुमार मैट पर उतरे. पहले राउंड में दीपक पूनिया ने 0-4 से बढ़त बना ली है. दूसरे राउंड में दीपक ने आक्रामक दांव लगाने की कोशिश की लेकिन दीपक पूनिया ने दीपक को कोई मौका नहीं दिया और 0-4 से मुंबई को जीत दिलाई.
#PWL4 पुरुषों के 86 किलो वर्ग में मुंबई महारथी की तरफ से दीपक पूनिया बनाम एमपी महारथी की तरफ से दीपक कुमार मैट पर उतरे. पहले राउंड में दीपक पूनिया ने 0-4 से बढ़त बना ली है. @MumbaiMaharathi @MPYodha @SPN_Action @NewsX @wrestling @Official_PWL pic.twitter.com/TjXyH9YiA6
— InKhabar (@Inkhabar) January 17, 2019
एमपी योद्धा की तरफ से पूजा ढांडा ने बेतजाबेथ को हराया
Pro Wrestling League season 4 Day 4 Mp Yodha vs Mumbai Maharathi Live Updates: महिलाओं के 57 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में मुंबई की तरफ से वेनेंजुएला मूल की बेतजाबेथ बनाम एमपी योद्धा की तरफ से भारतीय मूल की पूजा ढांडा का मुकाबला. पहले राउंड में बेंजाबेथ ने 2 प्वाइंट निकाले जबकि पूजा ने भी 1 अंक के साथ खाता खोला, दूसरे राउंड में पूजा ने आक्रामक गेम खेली औऱ बेतजाबेथ को 7-4 के अंतर से हराया
#PWL4 महिलाओं के 57 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में मुंबई की तरफ से वेनेंजुएला मूल की बेतजाबेथ बनाम एमपी योद्धा की तरफ से भारतीय मूल की पूजा ढांडा का मुकाबला. पहले राउंड में बेंजाबेथ के 2 प्वाइंट और पूजा को 1 प्वाइंट@MumbaiMaharathi @MPYodha @NewsX @wrestling@Official_PWL pic.twitter.com/ESDuEwC9OB
— InKhabar (@Inkhabar) January 17, 2019
मुंबई को मिली बैक टू बैक दूसरी जीत
Pro Wrestling League season 4 Day 4 Mp Yodha vs Mumbai Maharathi Live Updates: पुरुषों के 125 किलो कैटेगिरी में एमपी योद्धा की तरफ से आकाश अंतिल बनाम मुंबई महारथी की तरफ से रूस के बाइतसेव व्लादिसाव का मुकाबला, पहले ही राउंड में बाइतसेव ने अंतिल को बिलकुल मौका नहीं दिया और 0-16 के बड़ें अंतर से मुकाबला जीत लिया.
#PWL4 पुरुषों के 125 किलो कैटेगिरी में एमपी योद्धा की तरफ से आकाश अंतिल बनाम मुंबई महारथी की तरफ से रूस के बाइतसेव व्लादिसाव का मुकाबला@MumbaiMaharathi @MPYodha @SPN_Action @NewsX @wrestling@Official_PWL pic.twitter.com/aQ6Q6DcwwP
— InKhabar (@Inkhabar) January 17, 2019
विनेश ने रितू को हराकर मुंबई को दिलाई पहली जीत
Pro Wrestling League season 4 Day 4 Mp Yodha vs Mumbai Maharathi Live Updates: 53 किलोग्राम कैटेगिरी में मुंबई की तरफ से विनेश फोगाट के सामने एमपी योद्धा की रितू फोगाट. पहला राउंड खत्म होने तक विनेश फोगाट रितू से 8 प्वाइंट की लीड़ के साथ आगे हैं. दूसरे राउंड में भी विनेश ने रितू को प्वाइंट लेने का एक भी मौका नहीं दिया और मैच 15-0 के अंतर से जीत लिया
#PWL4 53 किलोग्राम कैटेगिरी में मुंबई की तरफ से विनेश फोगाट के सामने एमपी योद्धा की रितू फोगाट. पहले राउंड में विनेश ने रितू पर 8 प्वाइंट और दूसरे राउंड में 0-15 के अंतर से जीत दर्ज की @MumbaiMaharathi @MPYodha @SPN_Action @NewsX @wrestling @Official_PWL pic.twitter.com/fbPfPb3Tyl
— InKhabar (@Inkhabar) January 17, 2019
हाजी ने हरफूल को हराकर मुंबई को दिलाई पहली जीत
Pro Wrestling League season 4 Day 4 Mp Yodha vs Mumbai Maharathi Live Updates: प्रो रेसलिंग लीग सीजन-4 के 65 किलोग्राम वर्ग मुकाबले में मुंबई की तरफ से हरफूल बनाम अजरबेजान मूल के हाजी अलीयेव का मुकाबला. पहले राउंड में हाजी ने हरफूल पर 0-3 की बढ़त ले ली. दूसरे राउंड में भी हाजी ने हरफूल को कोई मौका नहीं दिया और 0-7 की बढ़त के साथ मुंबई महारथी को पहली जीत दिलाई
#PWL4 प्रो रेसलिंग लीग सीजन-4 के 65 किलोग्राम वर्ग मुकाबले में मुंबई की तरफ से हरफूल बनाम अजरबेजान मूल के हाजी अलीयेव का मुकाबला. पहले राउंड में हाजी ने हरफूल पर 0-3 की बढ़त ले ली @MumbaiMaharathi @MPYodha @SPN_Action @NewsX @wrestling @Official_PWL pic.twitter.com/WPwmKiXPHL
— InKhabar (@Inkhabar) January 17, 2019
पहले राउंड में हरफूल पर हाजी ने तीन अंकों की लीड़ बनाई
Pro Wrestling League season 4 Day 4 Mp Yodha vs Mumbai Maharathi Live Updates: प्रो रेसलिंग लीग सीजन-4 के 65 किलोग्राम वर्ग मुकाबले में मुंबई की तरफ से हरफूल बनाम अजरबेजान मूल के हाजी अलीयेव का मुकाबला. पहले राउंड में हाजी ने हरफूल पर तीन अंकों की बढ़त बनाई
#PWL4 प्रो रेसलिंग लीग सीजन-4 के 65 किलोग्राम वर्ग मुकाबले में मुंबई की तरफ से हरफूल बनाम अजरबेजान मूल के हाजी अलीयेव का मुकाबला@MumbaiMaharathi @MPYodha @SPN_Action @NewsX @wrestling@Official_PWL pic.twitter.com/F7zdM2wGYS
— InKhabar (@Inkhabar) January 17, 2019
पुरुषों की 74 किलो और महिलाओं की 76 किलो कैटेगिरी ब्लॉक
Pro Wrestling League season 4 Day 4 Mp Yodha vs Mumbai Maharathi Live Updates: प्रो रेसलिंग लीग सीजन-4 में मुंबई महारथी ने टॉस जीतकर पुरुषों के 74 किलो कैटेगिरी को ब्लॉक किया, पुणे ने महिलाओं की 76 किलो कैटेगिरी को ब्लॉक किया
#Breaking प्रो रेसलिंग लीग सीजन-4 में मुंबई महारथी ने टॉस जीतकर पुरुषों के 74 किलो कैटेगिरी को ब्लॉक किया, पुणे ने महिलाओं की 76 किलो कैटेगिरी को ब्लॉक किया@MumbaiMaharathi @MPYodha @SPN_Action @NewsX @wrestling pic.twitter.com/Qo9dK337si
— InKhabar (@Inkhabar) January 17, 2019
53 किलोग्राम वर्ग में आज विनेश के सामने होंगी रितू फोगाट
Pro Wrestling League season 4 Day 4 Mp Yodha vs Mumbai Maharathi Live Updates: महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग के रेसलिंग मुकाबले में आज रितू फोटाग और विनेश फोगाट आमने सामने होंगी. रितू एमपी योद्धा की तरफ से तो विनेश मुंबई महारथी की तरफ से मैट पर उतरेंगी
#PWL4 महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग के रेसलिंग मुकाबले में आज रितू फोटाग और विनेश फोगाट आमने सामने होंगी. @MumbaiMaharathi @MPYodha @SPN_Action @NewsX @wrestling @Phogat_Vinesh @PhogatRitu pic.twitter.com/M3UmT6AcYi
— InKhabar (@Inkhabar) January 17, 2019
86 किलो ग्राम वर्ग में दीपक बनाम दीपक का मुकाबला
Pro Wrestling League season 4 Day 4 Mp Yodha vs Mumbai Maharathi Live Updates: प्रो रेसलिंग लीग में आज पुरुषों के 86 किलोग्राम वर्ग मुकाबले में दीपक बनाम दीपक पूनिया का मैच, दोनों खिलाड़ियों ने मैच से पहले मैट पर जमकर पसीना बहाया है
#PWL4 प्रो रेसलिंग लीग में आज पुरुषों के 86 किलोग्राम वर्ग मुकाबले में दीपक बनाम दीपक पूनिया का मैच @MumbaiMaharathi @MPYodha @SPN_Action @NewsX @wrestling pic.twitter.com/LL0ICfIZKf
— InKhabar (@Inkhabar) January 17, 2019
74 किलो में सचिन और वासिल का मुकाबला
Pro Wrestling League season 4 Day 4 Mp Yodha vs Mumbai Maharathi Live Updates: प्रो रेसलिंग लीग में आज एमपी योद्धा बनाम मुंबई महारथी का मुकाबला. पुरुषों के 74 किलोग्राम वर्ग में वासिल और सचिन का मुकाबला. वासिल और सचिन राठी दोनों अपना अपना पिछला मैच जीत चुके हैं
#PWL4 प्रो रेसलिंग लीग में आज एमपी योद्धा बनाम मुंबई महारथी का मुकाबला. पुरुषों के 74 किलोग्राम वर्ग में वासिल और सचिन का मुकाबला @MumbaiMaharathi @MPYodha @SPN_Action @NewsX @wrestling @Official_PWL pic.twitter.com/dfySGSaGHk
— InKhabar (@Inkhabar) January 17, 2019