पंचकूला: प्रो रेसलिंग लीग सीजन-4 में बुधवार को यूपी दंगल बनाम हरियाणा हैमर्स का मुकाबला हुआ जिसमें हरियाणा हैमर्स ने अपने होम ग्राउंड पर धमाकेदार जीत दर्ज की और यूपी दंगल को 5-2 के बड़े अंतर से हराया. पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दोनों ही तरफ से कड़ा मुकाबला देखने को मिला. हरियाणा टीम की बात करें तो 57 किलोग्राम वर्ग में रवि कुमार यूपी दंगल के नवीन को हराया वहीं 57 किलो में हरियाणा हैमर्स की तरफ से सीमा को यूपी दंगल टीम से बेलारूस की वानेशा ने हराया
मैच शुरू होने से पहले दोनों ही टीमें काफी मजबूत लग रही थी लेकिन धीरे-धीरे यूपी दंगल मैच पर अपनी पकड़ खोती चली गई. साल 2018 की वर्ल्ड अंडर-23 चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता रवि ने अपने साथी खिलाड़ी नवीन को पहले और दूसरे दोनों राउंड में हराया वहीं टाई की आखिरी कुश्ती में 57 किलो कैटेगिरी में हरियाणा हैमर्स की टीम से निचिता ने यूपी दंगल की एशियन चैंपियनशिप 2017 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता खिलाड़ी सरिता उतरीं लेकिन मोल्डोवा मूल की अनास्तासिया ने सरिता को 9-0 के बड़े अतंर से हराते हुए हरियाणा हैमर्स को मैच में 5-2 की जीत दिलाई.
हरियाणा हैमर्स की टीमें: सीमा (53 किलो), अनास्तासिया निचिता (57 किलो), तयाना ओमेलचेनको (62 किलो), किरन (76 किलो), रवि कुमार (57 किलो), रजनीश (65 किलो), प्रवीण राणा (74 किलो), अली शाबनॉव (86 किलो, कोतसियानीवस्की एलेकसेंडर (125 किलो)
यूपी दंगल की टीमें: वानेसा कलादजिंसकाया (53 किलो), सरिता (57 किलो), नवजोत कौर (62 किलो), एप माई (76 किलो), नवीन (57 किलो), पंकज राणा (65 किलो), जितेंद्र (74 किलो), इराकली मिसितुरी (86 किलो), जॉर्जी सकानदीलिडीज (125 किलो)
Pro Wrestling League season 4 Day 3 Haryana Hammers vs UP Dangals Highlights
Highlights
सरिता को हराकर अनास्तासिया ने हरियाणा को दिलाई जीत
Pro Wrestling League season 4 Day 3 Haryana Hammers vs UP Dangals Live Updates: महिलाओं की 57 किलोग्राम कैटेगिरी में यूपी दंगल की तरफ से सरिता मैदान में हैं जबकि हरियाणा हैमर्स की तरफ से मोल्डोवा के मूल के अनास्तासिया निचिता मैट पर उतरी हैं. पहले राउंड में हरियाणा की अनास्तासिया ने सरिता को 3-0 से पछाड़ा वहीं दूसरे राउंड में उन्होंने सरिता को 9-0 से करारी शिकस्त दी
#PWL4: महिलाओं की 57 किलोग्राम कैटेगिरी में यूपी दंगल की तरफ से सरिता मैदान में हैं जबकि हरियाणा हैमर्स की तरफ से मोल्डोवा के मूल के अनास्तासिया निचिता मैट पर उतरी हैं @haryanahammers @updangal @wrestling #ProWrestlingLeague #ProWrestlingLeagueSeason4 #MatLePanga @Official_PWL pic.twitter.com/UxCBJxce0m
— InKhabar (@Inkhabar) January 16, 2019
प्रो रेसलिंग लीग के मंच पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
Pro Wrestling League season 4 Day 3 Haryana Hammers vs UP Dangals Live Updates: प्रो रेसलिंग लीग में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कहा- खेलों को बढ़ावा देने के लिए करते रहेंगे काम. सीएम खट्टर ने नारा दिया कि जय जवान, जय किसान और जय पलवान
#PWL4: प्रो रेसलिंग लीग में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कहा- खेलों को बढ़ावा देने के लिए करते रहेंगे काम @haryanahammers @updangal @wrestling #ProWrestlingLeague #ProWrestlingLeagueSeason4 #MatLePanga @Official_PWL @mlkhattar pic.twitter.com/y6Q9bV7NDQ
— InKhabar (@Inkhabar) January 16, 2019
57 किलो ग्राम कैटेगिरी में हरियाणा के रवि कुमार ने यूपी दंगल के नवीन कुमार को हराया
Pro Wrestling League season 4 Day 3 Haryana Hammers vs UP Dangals Live Updates: पुरुषों के 57 किलो कैटेगिरी में यूपी दंगल की तरफ से उतर रहे हैं भारतीय मूल की नवीन कुमार बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से भारतीय मूल के रवि कुमार. पहले राउंड में रवि कुमार ने 1-0 की बढ़त बना ली है. वहीं दूसरे राउंड में हरियाणा हैमर्स के रवि कुमार ने यूपी दंगल के नवीन कुमार को 7-2 के अंतर से हरा दिया
एलेक्जेंडर ने जॉर्ज को हराते हुए हरियाणा को दिलाई जीत
Pro Wrestling League season 4 Day 3 Haryana Hammers vs UP Dangals Live Updates: पुरुषों की 125 किलोग्राम कैटेगिरी में यूपी दंगल की तरफ से उतर रहे हैं कतर मूल के जॉर्ज सकनदेलीज बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से हैं यूक्रेन मूल के खोत्सियानिस्की अलेक्जेंडर. पहले राउंड में एलेक्जेंडर ने जॉर्ज पर दो अंकों की बढ़त बनाते हुए पहला राउंड जीत लिया है. दूसरे राउंड में भी एलेक्जेंडर ने जॉर्ज सकनदेलीज को 3-0 से हराया
125 किलो कैटेगिरी में हरियाणा के पहलवान एलेक्जेंडर आगे
#PWL4: पुरुषों की 125 किलोग्राम कैटेगिरी में यूपी दंगल की तरफ से उतर रहे हैं कतर मूल के जॉर्ज सकनदेलीज बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से हैं यूक्रेन मूल के खोत्सियानिस्की अलेक्जेंडर. पहले राउंड में एलेक्जेंटर ने जॉर्ज पर दो अंकों की बढ़त बनाते हुए पहला राउंड जीत लिया है
#PWL4: पुरुषों की 125 किलोग्राम कैटेगिरी में यूपी दंगल की तरफ से उतर रहे हैं कतर मूल के जॉर्ज सकनदेलीज बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से हैं यूक्रेन मूल के खोत्सियानिस्की अलेक्जेंडर .@haryanahammers @updangal @wrestling #ProWrestlingLeague #ProWrestlingLeagueSeason4 @Official_PWL pic.twitter.com/1qWVERgWz3
— InKhabar (@Inkhabar) January 16, 2019
ईप ने किरण को हराकर यूपी दंगल को दिलाई जीत
#PWL4:Pro Wrestling League season 4 Day 3 Haryana Hammers vs UP Dangals Live Updates: हरियाणा हैमर्स की तरफ से भारतीय मूल की किरण का मुकाबला. पहले राउंड में ईपी ने किरण पर पांच राउंड की बढ़त ले रखी है. दूसरे राउंड में ईप ने किरण पर पांच अंकों की बढ़त के साथ ये मुकाबला अपने नाम कर लिया और इस तरह यूपी दंगल की जीत
#PWL4: महिलाओं के 76 किलो वर्ग मुकाबले में यूपी दंगल की तरफ से इस्टोनिया मूल की ईप मे बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से भारतीय मूल की किरण का मुकाबला. पहले राउंड में ईप को 3 प्वाइंट की बढ़त @haryanahammers @updangal @wrestling #ProWrestlingLeagueSeason4 #MatLePanga @Official_PWL pic.twitter.com/BmACQ2bwCs
— InKhabar (@Inkhabar) January 16, 2019
रजनीश ने पंकज को बुरी तरह पराजित कर हरियाणा को दिलाई दूसरी जीत
Pro Wrestling League season 4 Day 3 Haryana Hammers vs UP Dangals Live Updates:
पुरुषों के 65 किलो कैटेगिरी में यूपी दंगल की तरफ से पंकज राणा बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से रजनीश कुमार मैट पर उतरे. पहले राउंड में रजनीश ने पंकज पर 10 प्लाइंट की लीड़ ले रखी है. दूसरे राइंड में भी रजनीश ने पंकज को कोई मौका नहीं दिया और दूसरा राउंड 16-0 से अपने नाम कर हरियाणा को दूसरी जीत दिलाई
#PWL4: पुरुषों के 65 किलो कैटेगिरी में यूपी दंगल की तरफ से पंकज राणा बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से रजनीश कुमार मैट पर उतरे@haryanahammers @updangal @wrestling #ProWrestlingLeague #ProWrestlingLeagueSeason4 #MatLePanga @Official_PWL pic.twitter.com/oM74LWrIJz
— InKhabar (@Inkhabar) January 16, 2019
वानेसा ने सीमा को हराकर यूपी को दिलाई पहली जीत
Pro Wrestling League season 4 Day 3 Haryana Hammers vs UP Dangals Live Updates: महिलाओं की 53 किलो कैटेगिरी में यूपी दंगल की तरफ से बेलारूस की वानेसा कालाद्जिनास्काया बनाम हरियाणा की तरफ से भारतीय मूल की सीमा का मुकाबला. पहले राउंड में वानेसा ने सीमा को जकड़े रखा और इस तरह सीमा पर उन्होंने दो अंकों की लीड़ बना ली है वहीं दूलरे राउंड में भी वानेसा ने सीमा को ज्यादा मौका नहीं दिया और 3-2 से मैच जीत लिया
53 किलो कैटेगिरी में बेलारूस की वानेसा कालाद्जिनास्काया ने सीमा को हराते हुए यूपी दंगल को दिलाई जीत @haryanahammers @updangal @wrestling #ProWrestlingLeague #ProWrestlingLeagueSeason4 #MatLePanga @Official_PWL pic.twitter.com/L5KkB5oSt1
— InKhabar (@Inkhabar) January 16, 2019
पहले राउंड में वानेसा से पिछड़ीं सीमा
Pro Wrestling League season 4 Day 3 Haryana Hammers vs UP Dangals Live Updates: महिलाओं की 53 किलो कैटेगिरी में यूपी दंगल की तरफ से बेलारूस की वानेसा कालाद्जिनास्काया बनाम हरियाणा की तरफ से भारतीय मूल की सीमा का मुकाबला. पहले राउंड में वानेसा ने सीमा को जकड़े रखा और इस तरह सीमा पर उन्होंने दो अंकों की लीड़ बना ली है.
#PWL4: महिलाओं की 53 किलो कैटेगिरी में यूपी दंगल की तरफ से बेलारूस की वानेसा कालाद्जिनास्काया बनाम हरियाणा की तरफ से भारतीय मूल की सीमा का मुकाबला. @haryanahammers @updangal @wrestling #ProWrestlingLeague #ProWrestlingLeagueSeason4 #MatLePanga @Official_PWL pic.twitter.com/Dd0RBsjdK7
— InKhabar (@Inkhabar) January 16, 2019
86 किलो कैटेगिरी में अली ने इराकली को हराकर हरियाणा को दिलाई पहली जीत
Pro Wrestling League season 4 Day 3 Haryana Hammers vs UP Dangals Live Updates: 86 किलो कैटेगिरी में यूपी दंगल की तरफ से उतरे हैं जॉर्जिया मूल के इराकली मिसितुरी वहीं हरियाणा हैमर्स ने बेलारूस के अली शबानाव को उतारा है. पहले राउंड में अली ने इराकली पर दो अंकों की बढ़त बना ली है. वहीं दूसरे राउंड की बात करें तो दूसरे राउंड में भी अली ने अपनी बढ़त को जारी रखते हुए इराकली को 6-1 से हरा दिया और इस तरह हरियाणा हैमर्स ने जीता पहला मैच
महिलाओं की 62 किलो और पुरुषों की 74 किलो कैटेगिरी ब्लॉक
Pro Wrestling League season 4 Day 3 Haryana Hammers vs UP Dangals Live Updates: मैच से पहले हुए टॉस में यूपी दंगल ने टॉस जीतकर महिलाओं की 62 किलो वर्ग कैटेगिरी को ब्लॉक किया वहीं हरियाणा ने पुरुषों की 74 किलोग्राम वर्ग कैटेगिरी को ब्लॉक किया
#PWL4: यूपी दंगल ने टॉस जीतकर 62 किलो महिलावर्ग कैटेगिरी को ब्लॉक कर दिया है जबकि हरियाणा हैमर्स ने पुरुषों के 74 किलो कैटेगिरी को ब्लॉक किया है@haryanahammers @updangal @wrestling #ProWrestlingLeague #ProWrestlingLeagueSeason4 #MatLePanga pic.twitter.com/lewEWyy8X0
— InKhabar (@Inkhabar) January 16, 2019
मैच के लिए स्टेडियम पहुंची हरियाणा हैमर्स और यूपी दंगल
Pro Wrestling League season 4 Day 3 Haryana Hammers vs UP Dangals Live Updates: मैच के लिए हरियाणा हैमर्स और यूपी दंगल की टीमें स्टेडियम पहुंच चुकी है और मैच से पहले आखिरी बार स्ट्रैचिंग कर रही हैं. अब से कुछ ही देर में टॉस होगा
#PWL4: मैच के लिए दोनों टीमें स्टेडियम पहुंच चुकी है और मैच से पहले आखिरी बार स्ट्रेचिंग कर रही हैं @haryanahammers @updangal @wrestling #ProWrestlingLeague #ProWrestlingLeagueSeason4 #MatLePanga pic.twitter.com/uMxMSuvJIz
— InKhabar (@Inkhabar) January 16, 2019
टॉस पर रहेगी दोनों टीमों की नजर
Pro Wrestling League season 4 Day 3 Haryana Hammers vs UP Dangals Live Updates: दोनों ही टीमों में देसी- विदेशी स्टार पहलवान हैं और दोनों टीमें जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है. देखना होगा कि आज टॉस में कौन सी टीम कौन सी कैटेगिरी को ब्लॉक करती है
दोनों टीमें अपने कोच के साथ बना रही है योजनाएं
Pro Wrestling League season 4 Day 3 Haryana Hammers vs UP Dangals Live Updates: अब से कुछ ही देर में दोनों टीमें पंचकुला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉन्पलेक्स के लिए रवाना होंगी जहां टॉस के बाद रेसलिंग शुरू होगी. फिलहाल दोनों ही टीमें अपने कोच के साथ आज के मैच की योजना बना रही है
पंचकूला में आज हरियाणा और यूपी की भिडंत
Pro Wrestling League season 4 Day 3 Haryana Hammers vs UP Dangals Live Updates: प्रो रेसलिंग सीजन 4 के आज तीसरे दिन हरियाणा हैमर्स बनाम यूपी दंगल का मुकाबला होना है