ग्रेटर नोएडा. देश में खेली जा रही प्रो रेसलिंग लीग का आज चौदहवां दिन है. आज के मुकाबला दिल्ली सुल्तान्स और मुंबई महारथी के बीच होगा. ये मुकाबला दोनों टीमों के बीच ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में खेला जाएगा. प्रो रेसलिंग लीग जैसे-जैसे आगे समाप्ति की तरफ बढ़ रही है टीमों को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है. मुंबई महारथी के पहलवान आज अंतिम चार में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाएंगे. मुंबई महारथी ने अब तक प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 में 3 मैच खेले हैं जिनमें 2 जीते और एक हारा है और उसके 4 अंक हैं. मुंबई महारथी के पास ऐसे पहलवान हैं जो किसी भी समय बाजी मार सकते हैं. वहीं अगर दिल्ली सुल्तान्स ने 4 मैच खेले हैं जिनमें 1 जीता और 3 हारे हैं. दिल्ली के पहलवान भी आज मुंबई महारथी को कड़ी टक्कर देने उतरेंगे.
- आज खेले जाने वाले इस जबरदस्त मुकाबले में सबकी नजरे विनेश फोगाट और साक्षी मलिक पर होंगी. ये दो ऐसी महिला पहलवान हैं जो मौका पाते ही अपनी प्रतिद्वंदी को चित करने में देर नहीं लगाती. विनेश फोगाट 53 किग्रा भारवर्ग में दिल्ली सुल्तान्स की पिंकी से भिडेंगी. वहीं साक्षी मलिक दिल्ली सुल्तान्स की ओर से 62 किग्रा भारवर्ग में मुंबई महारथी की शिल्पी यादव को टक्टर देने उतरेंगी.
- पुरुष टीम में दिल्ली सुल्तान्स के पहलवान प्रवीन 86 किग्रा भारवर्ग में अपनी चुनौती पेश करेंगे उनके सामने मुंबई महारथी के पहलवान दीपक पुनिया होंगे. देखन दिलचस्प होगा कि ये दोनों कुश्ती के दौरान किस पर भारी पड़ेंगे. वहीं बात अगर 125 किग्रा भारवर्ग की जाए तो दिल्ली सुल्तान्स के पहलवान सुमित मलिक मुंबई के पहलवान बैत्सेव व्लादिस्लाव के खिलाफ अपनी चुनौती पेश करेंगे.
- 76 किग्रा भारवर्ग में दो विदेशी महिला पहलवान आमने-सामने होंगीं. मुबई महारथी की ओर से जसानेत नेमेथ अपनी चुनौती दिल्ली सुल्तान्स के पहलवान शुस्तोवा अनास्तासिया के खिलाफ पेश करेंगी. इन दोनों पहलवानों के बीच बहुत ही रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है क्योंकि अगर आज का मैच दिल्ली जीतती है तो उनके अगले दौर में पहुंचने के चांस बन सकते हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर