लुधियाना: प्रो रेसलिंग लीग सीजन-4 में बुधवार पंजाब रॉयल्स बनाम एमपी योद्धा के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में पंजाब रॉयल्स ने एमपी योद्धा को 4-3 के स्कोर से हरा दिया. मैच की शुरूआत में एमपी योद्धा ने लीड़ बनाई हुई थी. उनके तीन पहलवान संदीप तोमर, हाजी एलिएव और वासिल मिखाईलोव ने एमपी योद्धा को जीत दिलाई लेकिन इसके बाद हरियाणा हैमर्स ने वापसी की और 86 किलोग्राम वर्ग में दातो ने एमपी योद्धा के दीपक को हरा दिया.
इसके बाद 125 किलोग्राम वर्ग में हरियाणा हैमर्स के पहलवान कोरे जार्विस ने एमपी योद्धा के आकाश अंतिल को पछाड़ा. वहीं 53 किलोग्राम में अंजू ने 2016-17 की कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन रितू फोगाट को हराकर हरियाणा की मैच में वापसी कराई. अब सारा दारोमदार था पूजा ढांडा पर जो तबियत खराब होने के बावजूद रिंग में उतरीं और हरियाणा हैमर्स की मीमी ह्रिस्तोवा को 3-9 के बड़े स्कोर से हरा दिया. अब सारा दारोमदार था बजरंग पूनिया पर जिन्हें हाजी अलीएव के खिलाफ मैच में उतरना था.
हाजी और बजरंग के बीच जोरदार कुश्ती देखने को मिली. दोनों ही खिलाड़ी आक्रामक कुश्ती खेल रहे थे लेकिन बजरंग ने हाजी पर पहले राउंड में 5-2 की लीड बना ली. इसके बाद हाजी ने दूसरे राउंड में जबर्रदस्त कमबैक किया और एक के बाद एक चार प्वाइंट का स्कोर कर 6 अंक ले लिए लेकिन बजरंग ने भी पहले दो और फिर एक अंक का दांव मारकर हाजी से मैच जीत लिया. इस तरह एनसीआर पंजाब रॉयल्स अंक तालिका में हरियाणा हैमर्स के बाद नंबर दो की टीम बन गई है.
टीम पजाब रॉयल्स: पंजाब रॉयल्स के पास नितिन राठी (57 किलो), बजरंग पूनिया (65 किलो) , अमित धनकड़ (74 किलो), दातो मागारिश्विली (86 किलो), कोरे जारविस (125 किलो), अंजु (53 किलो), मिमि हिरिस्तोवा (57 किलो), अनीता (62 किलो) और सिंथिया वेस्कॉन (76 किलो) है जो पंजाब के लिए लगातार मैच जीतते आ रहे हैं
टीम एमपी योद्धा: संदीप तोमर (57 किलो), हाजी अलीएव (65 किलो), वासिल मिखाईलोव (74 किलो), दीपक (86 किलो), आकाश अंतिल (125 किलो), रितू फोगाट (53 किलो), पूजा ढांडा (57 किलो), एलिस मोनोलोवा, एड्रिया ओलाया (76 किलो)
Pro Wrestling League Season 4 Day 10 MP Yodha Vs NCR Punjab Royals Live Updates:
Highlights
बजरंग ने हाजी को हराकर पंजाब को दिलाई रोमांचक जीत
Pro Wrestling League Season 4 Day 10 MP Yodha Vs NCR Punjab Royals Live Updates:
पुरुषों के 65 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की तरफ से बजरंग पूनिया बनाम एमपी योद्धा की तरफ से हाजी अलीएव का मुकाबला, रोमांचक मुकाबले में बजरंग ने हाजी को 8-6 से हराकर हरियाणा हैमर्स दिलाई जीत
#PWL4 पुरुषों के 65 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की तरफ से बजरंग पूनिया बनाम एमपी योद्धा की तरफ से हाजी अलीएव का मुकाबला, रोमांचक मुकाबले में बजरंग ने हाजी को 8-6 से हराकर हरियाणा हैमर्स दिलाई जीत@OFFICIAL_PWL @wrestling @NewsX @SPN_Action #MatLePanga pic.twitter.com/uLjBKEAKxT
— InKhabar (@Inkhabar) January 23, 2019
पहले राउंड में बजरंग ने हाजी को पछाड़ा
Pro Wrestling League Season 4 Day 10 MP Yodha Vs NCR Punjab Royals Live Updates:
पुरुषों के 65 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की तरफ से बजरंग पूनिया बनाम एमपी योद्धा की तरफ से हाजी अलीएव का मुकाबला, पहले राउंड में बजरंग ने हाजी को 5-2 से पछाड़ा
#PWL4 पुरुषों के 65 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की तरफ से बजरंग पूनिया बनाम एमपी योद्धा की तरफ से हाजी अलीएव का मुकाबला @OFFICIAL_PWL @wrestling @NewsX @SPN_Action #MatLePanga pic.twitter.com/9Ip7d2UoRR
— InKhabar (@Inkhabar) January 23, 2019
पूजा ढाडा ने मीम को हराकर एमपी योद्धा को दिलाई तीसरी जीत
Pro Wrestling League Season 4 Day 10 MP Yodha Vs NCR Punjab Royals Live Updates: महिलाओँ के 57 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की तरफ से बुल्गारिया मूल की मीमी ह्रिस्तोवा बनाम एमपी योद्धा की तरफ से पूजा ढांडा, पूजा ने मीमी को रोमांचक मुकाबले में 3-9 से हराया
#PWL4 महिलाओँ के 57 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की तरफ से बुल्गारिया मूल की मीमी ह्रिस्तोवा बनाम एमपी योद्धा की तरफ से पूजा ढांडा, पूजा ने मीमी को रोमांचक मुकाबले में 3-9 से हराया @OFFICIAL_PWL @wrestling @NewsX @SPN_Action #MatLePanga pic.twitter.com/DmiLK3SeQk
— InKhabar (@Inkhabar) January 23, 2019
पूजा ढांडा ने मीमी हिस्तोवा को हराकर एमपी योद्धा को दिलाई रोमांचक जीत
Wrestling League Season 4 Day 10 MP Yodha Vs NCR Punjab Royals Live Updates:महिलाओँ के 57 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की तरफ से बुल्गारिया मूल की मीमी ह्रिस्तोवा बनाम एमपी योद्धा की तरफ से पूजा ढांडा, पूजा ने मीमी को रोमांचक मुकाबले में 3-9 से हराया
#PWL4 महिलाओँ के 57 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की तरफ से बुल्गारिया मूल की मीमी ह्रिस्तोवा बनाम एमपी योद्धा की तरफ से पूजा ढांडा @OFFICIAL_PWL @wrestling @NewsX @SPN_Action #MatLePanga pic.twitter.com/0CfHlffTjG
— InKhabar (@Inkhabar) January 23, 2019
संदीप ने नितिन को हराया
Pro Wrestling League Season 4 Day 10 MP Yodha Vs NCR Punjab Royals Live Updates: पुरुषों के 57 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की तरफ से नितिन राठी बनाम एमपी योद्धा के संदीप तोमर का मुकाबला. पहले राउंड में संदीप ने नितिन को 2-1 से पछाड़ा. दूसरे राउंड में संदीप ने नितिन को 2-4 के अंतर से हराया
अनीता को हराकर एलिस ने एमपी योद्धा को दिलाई पहली जीत
Pro Wrestling League Season 4 Day 10 MP Yodha Vs NCR Punjab Royals Live Updates: महिलाओं के 62 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की तरफ से अनीता बनाम एमपी योद्धा की तरफ से एलिस मोनोलोवा का मुकाबला. एलिस ने अनीता को 2-3 के स्कोर से हराया
#PWL4 महिलाओं के 62 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की तरफ से अनीता बनाम एमपी योद्धा की तरफ से एलिस मोनोलोवा का मुकाबला@OFFICIAL_PWL @wrestling @NewsX @SPN_Action #MatLePanga pic.twitter.com/y9yIinpBg9
— InKhabar (@Inkhabar) January 23, 2019
कोरे ने आकाश को हराकर पंजाब को दिलाई तीसरी जीत
Pro Wrestling League Season 4 Day 10 MP Yodha Vs NCR Punjab Royals Live Updates: पुरुषों के 125 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की तरफ से कनाडा मूल के कोरे जार्विस बनाम आकाश अंतिल का मुकाबला, कोरे ने आकाश को 6-0 के अंतर से हराया
#PWL4 पुरुषों के 125 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की तरफ से कनाडा मूल के कोरे जार्विस बनाम आकाश अंतिल का मुकाबला, कोरे ने आकाश को 6-0 के अंतर से हराया @OFFICIAL_PWL @wrestling @NewsX @SPN_Action #MatLePanga pic.twitter.com/EQbYjSBPqA
— InKhabar (@Inkhabar) January 23, 2019
अंजू ने रितू को 6-4 के स्कोर से हराया
Pro Wrestling League Season 4 Day 10 MP Yodha Vs NCR Punjab Royals Live Updates: 86 महिलाओं के 53 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की तरफ से अंजु बनाम एमपी योद्धा की तरफ से रितू फोगाट का मुकाबला, अंजू ने रितू को 6-4 के स्कोर से हराया
#PWL4 महिलाओं के 53 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की तरफ से अंजु बनाम एमपी योद्धा की तरफ से रितू फोगाट का मुकाबला, अंजू ने रितू को 6-4 के स्कोर से हराया @OFFICIAL_PWL @wrestling @NewsX @SPN_Action #MatLePanga pic.twitter.com/5YUdSrheom
— InKhabar (@Inkhabar) January 23, 2019
दातो ने दीपक को हराकर पंजाब रॉयल्स को दिलाई पहली जीत
Pro Wrestling League Season 4 Day 10 MP Yodha Vs NCR Punjab Royals Live Updates: किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की तरफ से जॉर्जिया मूल के दातो मागारिशवी बनाम दीपक का मुकाबला. पहले राउंड में दातो ने दीपक को 08 से पछाड़ा और दूसरे राउंड में भी दो प्वाइंट की बढ़त लेकर 10-0 से जीता मैच
#PWL4 86 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की तरफ से जॉर्जिया मूल के दातो मागारिशवी बनाम दीपक का मुकाबला, पहले राउंड में दातो ने दीपक को 8-0 से पछाड़ा @OFFICIAL_PWL @wrestling @NewsX @SPN_Action #MatLePanga pic.twitter.com/4ZveINcCbA
— InKhabar (@Inkhabar) January 23, 2019
पुरुषों की 74 और महिलाओं की 76 किलोग्राम कैटेगिरी ब्लॉक
Pro Wrestling League Season 4 Day 10 MP Yodha Vs NCR Punjab Royals Live Updates: एनसीआर पंजाब रॉयल्स ने टॉस जीतकर 74 किलोग्राम कैटेगिरी को ब्लॉक किया. एमपी योद्धा ने महिलाओं की 76 किलोग्राम कैटेगिरी को ब्लॉक किया
#PWL4 एनसीआर पंजाब रॉयल्स ने टॉस जीतकर 74 किलोग्राम कैटेगिरी को ब्लॉक किया. एमपी योद्धा ने महिलाओं की 76 किलोग्राम कैटेगिरी को ब्लॉक किया @OFFICIAL_PWL @wrestling @NewsX @SPN_Action #MatLePanga
— InKhabar (@Inkhabar) January 23, 2019