पंचकुला: Pro Wrestling League 2019: प्रो रेस्लिंग लीग सीजन-4 (Pro Wrestling League season 4) की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है. लीग का पहला मैच आज पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में पिछले बार की विजेता टीम पंजाब रॉयल्स और मुंबई महारथी के बीच खेला गया जिसमें मुंबई ने पंजाब को 4-3 के अंतर से हरा दिया. लीग के पहले मैच में आज सबकी नजर विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और अमित धनकर पर टिकी थी. इससे पहले पंजाब रॉयल्स के कप्तान बजरंग पूनिया ने टॉस जीतकर 125 किलो कैटेगिरी के खिलाड़ी को ब्लॉक कर दिया वहीं मुंबई महारथी टीम की कप्तान विनेश फोगाट ने पंजाब की 62 किलोवर्ग कैटेगिरी की महिला खिलाड़ी को ब्लॉक कर दिया.
पंजाब की टीम की कमान पिछली बार के कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पूनिया के कंधों पर है जो 65 किलो कैटेगिरी के धुरंधर माने जाते हैं, इस मैच में भी बजरंग पूनिया ने दिखा दिया कि उन्हें चैंपियन क्यों कहते हैं. बजरंग ने हरफूल को दोनों ही राउंड में हराकर बड़ी जीत दर्ज की लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं मुंबई महारथी टीम की बात करें तो मुंबई टीम की कमान विनेश फोटाग के कंधों पर थी जो पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट हैं. विनेश ने 53 किलोग्राम वर्ग कैटेगिरी में अंजू को हराकर बड़ी जीत दर्ज की.
Pro Wrestling League season 4 Day 1 Punjab Royals vs Mumbai Maharathi Highlights:
Highlights
मंगलवार को एमपी योद्धाज और दिल्ली सुल्तान्स के बीच मुकाबला
Pro Wrestling League season 4 Day 1 Live Updates प्रो रेसलिंग लीग सीजन-4 का पहला मैच मुंबई महारथी और पंजाब रायल्स के बीच खेला गया जिसमें पंजाब को हराकर मुंबई ने लीग का पहला मैच जीत लिया है. मंगलवार को एमपी योद्धाज और दिल्ली सुल्तान्स के बीच मुकाबला होगा
#PWL4 प्रो रेसलिंग लीग का दूसरा मैच मंगलवार को एमपी योद्धा और दिल्ली सुल्तान्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच भी पंचकुला के चौधरी देवी लाल स्टेडियम में खेला जाएगा @punjabroyals17 @MumbaiMaharathi #ProWrestlingLeague4 @NewsX @Official_PWL pic.twitter.com/hWF51pmxdI
— InKhabar (@Inkhabar) January 14, 2019
मुंबई ने पंजाब को हराकर जीता लीग का पहला मैच
Pro Wrestling League season 4 Day 1 Live Updates मुंबई और पंजाब के बीच खेले गए प्रो रेसलिंग लीग के पहले लीग मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 4-3 के अंतर से हराया. पंजाब के कप्तान बजरंग पूनिया अपना मैच तो जीत गए लेकिन टीम को मैच नहीं जिता सके
#PWL4 पंजाब रॉयल्स बनाम मुंबई महारथी के बीच खेले गए लीग के पहले मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 4-3 के अंतर से हराया@punjabroyals17 @MumbaiMaharathi #ProWrestlingLeague4 @NewsX @Official_PWL pic.twitter.com/pIB6ab3Xla
— InKhabar (@Inkhabar) January 14, 2019
खुद जीते मगर मुंबई को नहीं जिता सके बजरंग पूनिया
Pro Wrestling League season 4 Day 1 Live Updates पुरुषों की 65 किलो कैटेगिरी के दूसरे राउंड में बजरंग पूनिया ने फिर पकड़ बनाते हुए 6-2 से मुंबई महारथी के हरफूल को हरा दिया है.हरफूल को बजरंग ने कमबैक का मौका नहीं दिया
#PWL4 पुरुषों की 65 किलो कैटेगिरी के दूसरे राउंड में बजरंग पूनिया ने फिर पकड़ बनाते हुए 6-2 से मुंबई महारथी के हरफूल को हरा दिया है.@punjabroyals17 @MumbaiMaharathi #ProWrestlingLeague4 @NewsX @Official_PWL @BajrangPunia pic.twitter.com/UB5Ajodskw
— InKhabar (@Inkhabar) January 14, 2019
बजरंग पूनिया ने हरफूल से जीता पहला राउंड
Pro Wrestling League season 4 Day 1 Live Updates पुरुषों की 65 किलो कैटेगिरी में बजरंग पूनिया और हरफूल के बीच मैच चल रहा है. पहले राउंड में बजरंग ने 1 अंक की लीड़ बना रखी है. पंजाब ने 2 अंकों की लीड बना ली है. पहला राउंड पंजाब ने जीता
#PWL4 पुरुषों की 65 किलो कैटेगिरी में बजरंग पूनिया और हरफूल के बीच मैच चल रहा है. पहला राउंड पंजाब ने जीता, पंजाब की तरफ से बजरंग पूनिया ने 2-0 की लीड से पहला राउंड जीत लिया है. @punjabroyals17 @MumbaiMaharathi #ProWrestlingLeague4 @NewsX @Official_PWL pic.twitter.com/9yX82eVyAQ
— InKhabar (@Inkhabar) January 14, 2019
विनेश फोगाट ने अंजु को 8 प्लाइंट के अंतर से हराया
Pro Wrestling League season 4 Day 1 Live Updates 53 किलो महिला वर्ग मुकाबले में पंजाब की तरफ से पंजाब रॉयल्स की तरफ से अंजु और मुंबई टीम की तरफ से उनकी कप्तान विनेश फोगाट, पहले राउंड में विनेश ने अंजु पर चार प्वाइंट की लीड़ ले ली है. पहले राउंड की विनर है विनेश फोगाट जिन्होंने 08 प्लाइंट के अंतर से अंजु को हराया.
दातो ने दीपक को 10-2 के अंतर से हराया
Pro Wrestling League season 4 Day 1 Live Updates 84 किलो वर्ग में मुंबई की तरफ से दीपक पुनिया को पंजाब रायल्स के दातो ने 10-2 के बड़े अंतर से हरा दिया है. पहले ही राउंड में दातो ने 6-0 की पकड़ बना ली थी. दातो के सामने दीपक पूरे राउंड में जूझते नजर आए
#PWL4 84 किलो वर्ग में मुंबई की तरफ से दीपक पुनिया को पंजाब रायल्स के दातो ने 10-2 के बड़े अंतर से हराया @punjabroyals17 @MumbaiMaharathi #ProWrestlingLeague4 @NewsX @Official_PWL pic.twitter.com/TA7vqtauKV
— InKhabar (@Inkhabar) January 14, 2019
पंजाब के दातो ने ने मुंबई के दीपक को हराया
Pro Wrestling League season 4 Day 1 Live Updates 84 किलो वर्ग में मुंबई की तरफ से दीपक पुनिया जबकि पंजाब रॉयल्स की तरफ से दातो उतरे हैं. पहले ही राउंड में दातो ने दीपक पर जबर्रदस्त पकड़ बना ली है. दीपक 6-0 से पीछे चल रहे हैं
#PWL4 84 किलो वर्ग में मुंबई की तरफ से दीपक पुनिया जबकि पंजाब रॉयल्स की तरफ से दातो उतरे हैं. पहले ही राउंड में दातो ने दीपक पर जबर्रदस्त पकड़ बना ली है. दीपक 6-0 से पीछे चल रहे हैं@punjabroyals17 @MumbaiMaharathi #ProWrestlingLeague4 @NewsX @Official_PWL pic.twitter.com/2Y8RHzrl1X
— InKhabar (@Inkhabar) January 14, 2019
प्लाइंट के अंतर से ही जीतीं जस्थीन
Pro Wrestling League season 4 Day 1 Live Updates 76 चौथे राउंड में सिंधिया को जस्थीन ने 0-3 के अंतर से हराया दिया है. जस्थीन प्लाइंट के अंतर से ही जीत गई हैं.
#PWL4 76 चौथे राउंड में सिंधिया को जस्थीन ने 0-3 के अंतर से हराया दिया है. जस्थीन प्लाइंट के अंतर से ही जीत गई हैं @punjabroyals17 @MumbaiMaharathi #ProWrestlingLeague4 @NewsX @Official_PWL pic.twitter.com/vPxF8pqzWU
— InKhabar (@Inkhabar) January 14, 2019
स्तानीत ने सिंधिया को पछाड़ा
Pro Wrestling League season 4 Day 1 Live Updates 76 किलोग्राम की महिला कैटेगिरी में सिंधिया पिछड़ गई हैं. स्तानीत ने उन्हें 1 प्वाइंट से पीछे धकेल दिया है. दूसरा राउंड शुरू हो चुका है जिसमें सिंधिया से कमबैक की उम्मीद है
सचिन ने अमित को हराया
Pro Wrestling League season 4 Day 1 Live Updates तीसरे बाउट में मुंबई महराथी के सचिन राठी ने पंजाब रायल्स के अमित धनकड़ को 2-3 से हराया. दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई जिसमें सचिन ने बाजी मार ली
#PWL4 तीसरे बाउट में मुंबई के सचिन राठी ने अमित धनकड़ को 2-3 से हराया @punjabroyals17 @MumbaiMaharathi #ProWrestlingLeague4 @NewsX @Official_PWL pic.twitter.com/kwgI86A4qD
— InKhabar (@Inkhabar) January 14, 2019
अमित औऱ सचिन के बीच मुकाबला
Pro Wrestling League season 4 Day 1 Live Updates पुरुषों की 74 किलो कैटेगिरी में अमित धनकड़ और सचिन राठी के बीच मुकाबला जारी. पहले राउंड में पंजाब का स्कोर 2-0
#PWL4 74 किलो कैटेगिरी में अमित धनकड़ और सचिन राठी के बीच मुकाबला जारी. पहले राउंड में पंजाब का स्कोर 2-0 @punjabroyals17 @MumbaiMaharathi #ProWrestlingLeague4 @NewsX @Official_PWL pic.twitter.com/BB4JUhgLun
— InKhabar (@Inkhabar) January 14, 2019
मुंबई के एंगेलिसा और पंजाब की हरिस्तोवा के बीच मुकाबला
Pro Wrestling League season 4 Day 1 Live Updates महिलाओं को 57 किलोग्राम मुकाबले में मुंबई के एंगेलिसा और पंजाब की हरिस्तोवा के बीच मुकाबला. पहले बाउट के बाद मुंबई 1-0 से आगे
#PWL4 महिलाओं को 57 किलोग्राम मुकाबले मेंमुंबई के एंगेलिसा और पंजाब की हरिस्तोवा के बीच मुकाबला. पहले बाउट के बाद मुंबई 1-0 से आगे@punjabroyals17 @MumbaiMaharathi #ProWrestlingLeague4 @NewsX @Official_PWL
— InKhabar (@Inkhabar) January 14, 2019
नितिन और इब्राहिम के बीच मैच के पहले राउंड का स्कोर 1-0
Pro Wrestling League season 4 Day 1 Live Updates:पहले राउंड में नितिन ने तीन प्वाइंट की बढ़त लेते हुए मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है, लेकिन उनके प्रतिद्वंदी इब्रागिम ने तगड़ा पलटवार करते हुए वापसी की और स्कोर 7-9 कर दिया. पहले राउंड का स्कोर 1-0
57 किलो कैटेगिरी में नितिन और इब्रागिम के बीच मुकाबला
Pro Wrestling League season 4 Day 1 Live Updates: 57 किलो वर्ग कैटेगिरी में मुंबई महारथी के Ibragim Ilyasov और पंजाब टीम के नितिन राठी मैट पर हैं