ग्रेटर नोएडा. देश में खेली जा रही प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 के आज से सेमीफाइनल मुकाबले शुरु हो रहे हैं. इस लीग का पहला मुकाबला स्तुति पंजाब रॉयल्स बनाम यूपी दंगल के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले को जीत कर फाइनल में प्रवेश करने करने की जद्दोजहद करेंगी. जहां स्तुति पंजाब रॉयल्स के पहलवानों का हौंसले बुलंद हैं वहीं यूपी दंगल के पहलवान भी इस मुकाबले को लेकर रोमांचित हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि प्रो रेसलिंग सीजन 4 में खेले जाने वाले इस मैच का लाइव प्रसारण आप कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
कहां खेला जाएगा स्तुति पंजाब रॉयल्स बनाम यूपी दंगल का सेमीफाइनल मैच?
स्तुति पंजाब रॉयल्स और यूपी दंगल के बीच पहला सेमीफाइनल मकाबला ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा
किस स्टेडियम में खेला जाएगा स्तुति पंजाब रॉयल्स बनाम यूपी दंगल सेमीफाइनल मुकाबला?
स्तुति पंजाब रॉयल्स बनाम यूपी दंगल का सेमीफाइनल मैच गौतम बुद्ध युनिवर्सिटी ग्राउंट पर खेला जाएगा.
कितने बजे खेला जाएगा स्तुति पंजाब रॉयल्स बनाम यूपी दंगल का सेमीफाइनल मैच?
स्तुति पंजाब रॉयल्स बनाम यूपी दंगल सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार 7 बजे से खेला जाएगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है स्तुति पंजाब रॉयल्स बनाम यूपी दंगल सेमीफाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण?
स्तुति पंजाब रॉयल्स बनाम यूपी दंगल के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी सिक्स, सोनी टेन और सोनी वाह पर देखा जा सकता है.
स्तुति पंजाब रॉयल की टीम- अंजू (53 किग्रा भारवर्ग, मिमी हिरिस्टोवा 57 किग्रा भारवर्ग, अनीता 62 किग्रा भारवर्ग, वेस्कैन सिंथिया 76 किग्रा भारवर्ग, नितिन राठी 57 किग्रा भारवर्ग, बजरंग पुनिया 65 किग्रा भारवर्ग, अमित धनकड़ 74 किग्रा भारवर्ग, दातो मार्सगिशविलि 86 किग्रा भारवर्ग और कोरी जार्विस 125 किग्रा भारवर्ग में अपने विरोधी को चित करने की कोशिश करेंगे.
यूपी दंगल की टीम- नवीन 57 किग्रा भारवर्ग, पंकज राणा 65 किग्रा भारवर्ग, जितेंद्र 74 किग्रा भारवर्ग, इराकली मिसितुरी 86 किग्रा भारवर्ग, जॉर्जी स्कंदेलजी 125 किग्रा भारवर्ग, वानेसा 53 किग्रा भारवर्ग, सरिता 57 किग्रा भारवर्ग, नवजोत कौर 62 किग्रा भारवर्ग, ऐप मे 76 किग्रा भारवर्ग में अपना दम दिखाएंगे.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर