Thursday, March 16, 2023

UP Elections Results: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की हार से दुखी होकर युवक ने खाया जहर

UP Elections Results

लखनऊ, बीते दिन देश के पांच राज्यों के नतीजे (UP Elections Results) सामने आए, जिसमें सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश पर टिकी हुई थी. उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की और सपा 150 सीटें भी नहीं जीत पाई. ऐसे में, प्रदेश में समाजवादी पार्टी की हार से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और उसके समर्थकों को तगड़ा झटका लगा है, इसी कड़ी में लखनऊ में सपा के एक समर्थक ने सपा के हार जाने से दुखी होकर जहर खा लिया.

वीडियो शेयर कर दी थी जहर खाने की चेतावनी

यह पूरा वाक्या उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है, जहां चिनहट निवासी विजय यादव उर्फ नरेंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं. जानकारी के मुताबिक, विजय यादव विभूतिखंड के अवध बस अड्डे के बगल में एक चाय का ठेला लगाता है. कुछ दिनों पहले ही, विजय ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें उसने कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार नहीं बनी तो वो जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा.

सपा सरकार न बनने पर खाया ज़हर

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की हार पर उनके समर्थक विजय यादव ने जहर खा लिया, फ़िलहाल उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है.

नतीजों की बात करें तो 2022 में भाजपा ने इतिहास रचते हुए 255 सीटों के साथ यूपी की सत्ता काबिज़ की, भाजपा के सहयोगी अपना दल को 12 सीटें मिली, और निषाद पार्टी को 6 सीटें मिली, कुल मिलाकर भाजपा गठबंधन को 273 मिली. जबकि अकेले समाजवादी पार्टी को 111 सीटें मिली, वहीं, इसके सहोयीगी दल सुभासपा को 6 सीटें और राष्ट्रिय लोक दल को 8 सीटें मिली, कुल मिलाकर सपा गठबंधन को 125 मिली. वहीं, समाजवादी पार्टी को 133 सीटें मिली जबकि बीएसपी 1 और कांग्रेस को 2 सीट मिली.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Latest news