UP Elections 2022:
उत्तर प्रदेश, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत राजधानी लखनऊ (Lucknow) की सीटों पर चौथे चरण में चुनाव (Election) के लिए बीजेपी ने अपने 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.
इस लिस्ट में सरोजनीनगर सीट पर पेंच फंसता नज़र आ रहा है.
कैबिनेट मंत्री की जगह राजेश्वरी सिंह को दिया टिकट
भाजपा ने अपनी चौथी लिस्ट में बड़ा फेर बदल किया है, इसके तहत लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से कैबिनेट मंत्री स्वाति सिंह की जगह ED के पूर्व डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
वहीं, लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक, लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव, मलिहाबाद से जया देवी सीटिंग विधायक केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी को दोबारा टिकट दिया गया है. इसी कड़ी में लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा और लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता पर पार्टी ने अपना भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है.