Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Jaipur Shootout: यह आतंकी हमला है… जयपुर गोलीकांड पर ओवैसी ने BJP को घेरा

Jaipur Shootout: यह आतंकी हमला है… जयपुर गोलीकांड पर ओवैसी ने BJP को घेरा

जयपुर: सोमवार को जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में हुए गोलीकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया जहां RPF कॉन्स्टेबल चेतन ने एकाएक अपनी सर्विस गन से चार लोगों की जान ले ली. कॉन्स्टेबल चेतन को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन इस मामले ने अब धीरे-धीरे सियासी मोड़ लेना शुरू कर दिया […]

Inkhabar
inkhbar News
  • July 31, 2023 6:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर: सोमवार को जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में हुए गोलीकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया जहां RPF कॉन्स्टेबल चेतन ने एकाएक अपनी सर्विस गन से चार लोगों की जान ले ली. कॉन्स्टेबल चेतन को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन इस मामले ने अब धीरे-धीरे सियासी मोड़ लेना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में जयपुर गोलीकांड को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी भाजपा पर निशाना साधा है.

क्या बोले AIMIM चीफ?

जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में हुए इस हमले का एक वीडियो शेयर करते हुए AIMIM चीफ ने लिखा, यह एक आतंकी हमला है जिसमें विशेष रूप से मुसलमानों को निशाना बनाया गया है। उन्होंने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा, यह लगातार मुस्लिम विरोधी घृणा भाषण और अनिच्छा का परिणाम है. वह आगे बीजेपी पर तंज कसते हुए कहते हैं कि क्या इसे ख़त्म करने के लिए आरोपी RPF जवान को भावी बीजेपी उम्मीदवार बनाया जाएगा? क्या उनकी जमानत को सरकार समर्थन देगी? क्या रिहा होने पर उन्हें माला पहनाई जाएगी? अपने इस ट्वीट के अंत में ओवैसी लिखते हैं, ग़लत साबित होने पर ख़ुशी है.

 

 

कौन है हमला करने वाला चेतन?

जानकारी के अनुसार ट्रेन में चार लोगों की जान लेने का आरोपी चेतन मुंबई सेंट्रल RPF में तैनात है. वह मूल रूप से हाथरस का रहने वाला है जिसकी पोस्टिंग पहले गुजरात में थी. हाल ही में मुंबई में उसका ट्रांसफर हुआ था. दूसरी ओर मृतक ASI टीकाराम दादर RPF में तैनात था जो मूल रूप से राजस्थान के सवाई माधोपुर के रहने वाले थे.

 

भागना चाहता था चेतन

बताया जा रहा है कि एक ट्रेन में एस्कॉर्ट देते हुए चेतन रविवार को सूरत रेलवे स्टेशन गया था जहां उसने कुछ घटों तक आराम किया। इसके बाद चेतन सूरत रेलवे स्टेशन से जयपुर मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सवार हो गया. उसके साथ यहां दो और कॉन्स्टेबल मौजूद थे जिसमें ASI टीकाराम सबसे हेड थे. चेतन ने पालघर रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद ही फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद वह चेन पुलिंग कर भागने लगा. हालांकि RPF के जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जहां रेलवे पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है. इसके अलावा इस मामले को लेकर चेतन के साथ तैनात दोनों कॉन्स्टेबल से भी आगे की पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार चेतन ने अपनी सर्विस गन से फायरिंग की थी जो AK 47 का मॉडिफाइड वर्जन है.