मुंबई: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2′ 14 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं रिलीज होते ही यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने और धमाल मचाने में सफल रही। ‘स्त्री 2’ को लेकर दर्शकों का अलग ही क्रेज देखने को मिला। बता दें, अब तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है, जो इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन चुकी हैं.
फिल्म की कहानी विक्की, जना और बिट्टू नाम के तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो चंदेरी गांव में एक नए खतरे का सामना करते हैं। सरकटा नाम का खतरनाक अपहरणकर्ता गांव की महिलाओं को गायब कर रहा है और फिल्म में तीनों को अपने गांव को बचाने के लिए एक प्लान बनाना पड़ता है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे वे स्त्री की बेटी की मदद से गांव की महिलाओं की सुरक्षा करते हैं। ‘स्त्री 2’ की कहानी को नीरेन भट्ट ने लिखा है और इसका निर्देशन अमर कौशिक ने किया है।
अब फिल्म के चाहने वालों के लिए एक और खुशखबरी है। ‘स्त्री 2’ को ओटीटी पर भी रिलीज किया जा रहा है। बता दें, यह फिल्म 27 सितंबर, 2024 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब दर्शक इसे घर बैठे देख सकेंगे। फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे और दिनेश विजान ने जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले किया है। ‘स्त्री 2’ न सिर्फ इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनी, बल्कि यह 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली हॉरर-कॉमेडी फिल्म भी बन गई है।
यह भी पढ़ें: अनंत अंबानी ने ‘लालबाग चा राजा’ को चढ़ाया 20 किलो सोने का मुकुट, कीमत जान उड़ जाएंगे होश