Restrictions in Election States: चुनाव आयोग ने रैली, रोड शो पर 22 जनवरी तक बढ़ाई पाबंदियां
Published on:
January 15, 2022 5:48 PM
Restrictions in Election States: नई दिल्ली. Restrictions in Election States: चुनाव आयोग ने कोरोना के बढ़ते कहर के मद्देनजर चुनावी राज्यों में प्रतिबंधों को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया है. चुनावी राज्यों में अब रैली, रोड शो और जनसभाओं पर 22 जनवरी तक रोक लगा दी गई है, 22 जनवरी के बाद आयोग चुनाव राज्यों से ब्यौरा लेकर आगे का फैसला लेगा. यह भी पढ़ें: UP BJP candidate full list: भाजपा ने 107 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे CM योगी Corona Vaccine Periods Connecion: क्या वैक्सीनेशन के बाद माहवारी देरे से आना नार्मल है? SHARE
Restrictions in Election States:
नई दिल्ली. Restrictions in Election States: चुनाव आयोग ने कोरोना के बढ़ते कहर के मद्देनजर चुनावी राज्यों में प्रतिबंधों को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया है. चुनावी राज्यों में अब रैली, रोड शो और जनसभाओं पर 22 जनवरी तक रोक लगा दी गई है, 22 जनवरी के बाद आयोग चुनाव राज्यों से ब्यौरा लेकर आगे का फैसला लेगा.
यह भी पढ़ें: