New Delhi: 18वीं लोकसभा के पहला सत्र का आज छठा दिन है. छठे दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर टकराव देखने को मिला. विपक्ष ने सदन में दोबारा नीट का मुद्दा उठाया और विपक्षी दलों ने विरोध में लोकसभा से लंबे समय के लिए वॉक आउट भी किया. संसद में राहुल गांधी ने विपक्षी सांसद के तंज का भी शानदार जवाब दिया.
दरअसल, जब राहुल गांधी बीजेपी सरकार पर गुजरात को लेकर हमलावर थे, तभी पीछे से किसी सांसद ने कहा कि आप गुजरात भी जाते हो, इस पर राहुल ने आत्मविश्वास से जवाब दिया और कहा कि, लिख लेलो इसबार आपको गुजरात में हराएंगे.
गुजरात में भी बीजेपी को हराएंगे: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि इनकम टैक्स, ईडी सब छोटे बिजनेस मालिकों के पीछे पड़े रहते हैं जिससे बड़े अरबपतियों का रास्ता साफ हो जाए. मैं गुजरात गया था, टेक्सटाइल इंडस्ट्री वालों ने बताया कि अरबपतियों का रास्ता साफ करने के लिए जीएसटी लाया गया. राहुल के ये बोलने के बाद किसी ने कहा कि गुजरात भी जाते हैं . राहुल गांधी ने कहा कि हां, जाता रहता हूं. आगे उन्होंने कहा कि इस बार तुम लोगों को गुजरात में हराएंगे. लिख के ले लो आपको इस बार गुजरात में हराएंगे.
राहुल गांधी के बयान पर सियासत गरमाई
बता दें कि राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए बयान, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वो ही लोग सबसे ज्यादा हिंसा हिंसा करते हैं. राहुल के इस बयान के बाद लोकसभा में तगड़ा बवाल मच गया जिस पीएम ने आपत्ति जताते हुए कहा कि पूरे हिंदू समाज को अपमान किया. ये मामला यहीं तक नही रुका बीजेपी में स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए जेपी नड्डा ने x पर पोस्ट लिखकर राहुल से मांफी मांगने की बात कही है.
Tags