नई दिल्ली. भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर पहुँच गई है, इस यात्रा के दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान की आवाज को लेकर हम ‘राजा’ के सिंहासन तक पहुंच गए हैं. कांग्रेस नेता ने इस दौरान लोगों से अपील की है कि इस आवाज को बुलंद करने के लिए राजधानी में भारत जोड़ो यात्रा से ज़रूर जुड़े, भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को सुबह दिल्ली में बदरपुर बॉर्डर से शुरू होने वाली है.
भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली पहुँचने पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “महंगाई हटाओ और बेरोज़गारी मिटाओ. नफ़रत मत फैलाओ- हिंदुस्तान की यही आवाज़ ‘राजा’ के सिंहासन तक ले कर, अब दिल्ली आ गए हम. आइये, इसे और बुलंद करने के लिए, हमसे राजधानी में जुड़े.”
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच चुकी है, दरअसल, शनिवार की सुबह 6 बजे अब ये यात्रा दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से शुरू होने वाली है. दोपहर में ब्रेक के लिए आश्रम चौक धर्मशाल में भारत जोड़ो यात्रा रुकेगी, ऐसे में, ऐसी उम्मीद है कि इसी धर्मशाला में राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस भी कर सकते हैं और फिर जाकिर हुसैन मार्ग, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, आईटीओ से होकर ये यात्रा लाल किले तक जाएगी. दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक लाल किले से नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए यात्रा राजघाट जाएगी.
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बीते दिन स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मान्डविया ने एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने यात्रा में कोरोना एहतियातों का पालन करने की नसीहत दी थी. वहीं, राहुल गाँधी ने इस चिट्ठी को लेकर कहा था कि भाजपा उनकी यात्रा रोकने की कोशिश कर रही है.
कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे से कैसे बचेगा भारत? स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया नया प्लान
Nasal Vaccine क्या है? कैसे करती है काम? इससे किस हद तक टलेगा कोरोना का खतरा