नई दिल्ली। रविवार यानी 11 जून को रामलीला मैदान में केंद्र के अध्यादेश के विरोध में आम आदमी पार्टी महारैली कर रही है। इस रैली के जरिए आम आदमी पार्टी के लोग केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के अध्यादेश के विरोध में रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक महारैली का आयोजन किया है। जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल भी शामिल हैं। संबोधन की शुरुआत कपिल सिब्बल द्वारा हुई।
महारैली को संबोधित करते हुए कपिल सिब्बल ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी जी डबल इंजन की सरकार चाहते हैं, यानी सीबीआई और ईडी की मदद से देश के हर राज्य में अपनी सरकार चाहते हैं. यह सोचना सही नहीं है कि सारी शक्ति हमारे हाथ में होनी चाहिए। न्यायालय को छोड़कर अन्य सभी संस्थाएं केंद्र के अधीन हैं। दिल्ली में विधानसभा होने का अर्थ है कि लोग चाहते हैं कि दिल्ली में जनता की आवाज के अनुसार सरकार चले लेकिन मोदी जी सब कुछ अपने अनुसार चलाना चाहते हैं।
कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सभी विपक्षी दलों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, अगर विपक्षी दल एकजुट नहीं हुए तो वह विपक्ष को खत्म कर देंगे।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय, आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता, आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह,युवा सांसद राघव चड्ढा, दुर्गेश पाठक, शिक्षा मंत्री आतिशी, आप के राष्ट्रीय संघटन सचिव डॉक्टर संदीप पाठक, सांसद सुशील गुप्ता, राखी बिड़ला,इमरान हुसैन दिल्ली सरकार में मंत्री, सांसद एनडी गुप्ता, दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद, दिलीप पांडे विधायक, गुलाब सिंह यादव विधायक रामलीला मैदान पहुंचे।
UP : पीएम मोदी ने ओमप्रकाश राजभर को लिखा पत्र, बेटे की शादी की दी बधाई