कानपूर, Lakhimpur Kheri Incident: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की आज 129 दिन बाद जेल से रिहाई हो गई. आशीष मिश्रा को पिछले गुरुवार ही जमानत मिल गई थी लेकिन कुछ कानूनी पहलुओं की वजह से रिहाई नहीं हो रही थी. जैसे ही कोर्ट ने संशोधित ऑर्डर जारी किया उनकी जेल से रिहाई हो गई.
लखीमपुर हिंसा मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को गुरुवार को ही हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी. ये आदेश जस्टिस राजीव सिंह की एकल पीठ ने दिया था, इससे पहले बेल ऑर्डर पर हत्या और साजिश की धाराओं का जिक्र नहीं किया गया था यानी जमानत आदेश में धारा 302 और 120बी का जिक्र नहीं था. जानकारी के मुताबिक बेल ऑर्डर को संशोधित करने के लिए आशीष मिश्रा के वकीलों को अर्जी देनी पड़ी. जिस वजह से उनकी रिहाई थोड़ी देर से यानि मंगलवार 15 फरवरी को हुई.
गौरतलब है पिछले साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा और किसानों को अपनी गाड़ी से रौंदने के आरोप में आशीष मिश्रा को 9 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था.