September 13, 2024
  • होम
  • Haryana violence: गृह मंत्री अनिल विज ने की शांति बनाए रखने की अपील, कांग्रेस ने क्या कहा ?

Haryana violence: गृह मंत्री अनिल विज ने की शांति बनाए रखने की अपील, कांग्रेस ने क्या कहा ?

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : July 31, 2023, 8:53 pm IST

मेवात। सोमवार को हरियाणा के सोहना, मेवात और नूंह में हुई हिंसा को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बयान आया है। गृह मंत्री ने बवाल को लेकर कहा है कि, हमारी जानकारी के अनुसार मेवात में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य पुलिस से इजाजत लेने के बाद भगवा यात्रा निकाल रहे थे। जैसे ही यात्रा ननड गांव के पहुंची तो दूसरे समुदाय के लोगों ने यात्रा पर पथराव कर यात्रा रोकने की कोशिश की।

फिलहाल मेवात के एसपी छुट्टी पर है। पलवल के एसपी के पास वहां का अतिरिक्त कार्यभार है। वह पुलिस फोर्स के साथ मेवात में उपस्थित हैं। मैंने डीजीपी पुलिस को भी हिदायत दी है अगर अतिरिक्त पुलिस बल की जरूरत है तो मंगवा कर शांति को बहाल करने की कोशिश करें। मामले को लेकर हमने केंद्र से भी बात की है।

कांग्रेस ने क्या कहा ?

वहीं कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है उन्होंने कहा कि मेवात की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है मेरी सभी लोगों से हाथ जोड़कर अपील है कि लोग भाईचारा और शांति बनाए रखे। इसके अलावा नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इलाके की स्थिति काफी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन और पुलिस की ऐसी नाकामी मैंने कभी नहीं देखी है।

 

हरियाणा: हजारों की भीड़ पर दो पुलिस वैन… मानेसर ने पहले ही जारी किया था वीडियो

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन