मेवात। सोमवार को हरियाणा के सोहना, मेवात और नूंह में हुई हिंसा को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बयान आया है। गृह मंत्री ने बवाल को लेकर कहा है कि, हमारी जानकारी के अनुसार मेवात में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य पुलिस से इजाजत लेने के बाद भगवा यात्रा निकाल रहे थे। जैसे ही यात्रा ननड गांव के पहुंची तो दूसरे समुदाय के लोगों ने यात्रा पर पथराव कर यात्रा रोकने की कोशिश की।
फिलहाल मेवात के एसपी छुट्टी पर है। पलवल के एसपी के पास वहां का अतिरिक्त कार्यभार है। वह पुलिस फोर्स के साथ मेवात में उपस्थित हैं। मैंने डीजीपी पुलिस को भी हिदायत दी है अगर अतिरिक्त पुलिस बल की जरूरत है तो मंगवा कर शांति को बहाल करने की कोशिश करें। मामले को लेकर हमने केंद्र से भी बात की है।
#WATCH | "Adequate force is being deployed there. We've also spoken to the Centre. We are trying to restore peace there. All those who are stranded in different areas of Mewat region are being rescued," says Haryana Home Minister Anil Vij on Nuh clashes. pic.twitter.com/VS26DiKglQ
— ANI (@ANI) July 31, 2023
वहीं कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है उन्होंने कहा कि मेवात की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है मेरी सभी लोगों से हाथ जोड़कर अपील है कि लोग भाईचारा और शांति बनाए रखे। इसके अलावा नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इलाके की स्थिति काफी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन और पुलिस की ऐसी नाकामी मैंने कभी नहीं देखी है।
#WATCH | "The incident from Mewat is very unfortunate I'm appealing to people with folding hands…please maintain brotherhood, harmony and peace…": Congress MP Deepender Hooda on Nuh clashes pic.twitter.com/3kFalYVu1f
— ANI (@ANI) July 31, 2023
हरियाणा: हजारों की भीड़ पर दो पुलिस वैन… मानेसर ने पहले ही जारी किया था वीडियो