नई दिल्ली, गोवा विधानसभा चुनाव परिणाम आज सामने आ रहा है. सत्ताधारी दल भाजपा एक बार फिर से राज्य की सत्ता में वापसी करने जा रही है. वर्तमान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी अपने विधानसभा क्षेत्र सांकेलिम से चुनाव जीत गए है. हालांकि सरकार में शामिल भाजपा के दो उपमुख्यमंत्री चुनाव हार गए है.
उपमुख्यमंत्री मनोहर अजयगांवकर पेरनेम से और दूसरे उपमुख्यमंत्री चंद्रकांत कावलेकर क्वेपेम विधानसभा से हार गए है।
गौरतलब है कि 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव में राज्य की कुल 40 सीटों में से कांग्रेस को 17, बीजेपी को 13 और अन्य के खाते में 10 सीटो आई थी. चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस के राज्य में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद बीजेपी अपनी सरकार बनाने में सफल रही थी. इससे पहले 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 21 सीटें जीतकर बहुमत की सरकार बनाई थी. इस बार गोवा बीजेपी की कमान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के हाथों में है वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने मोर्चा संभाला हुआ है।