September 9, 2024
  • होम
  • Goa Election Result: जानिए, गोवा की वो पांच सीटें, जहां हार जीत का अंतर 500 से भी कम रहा

Goa Election Result: जानिए, गोवा की वो पांच सीटें, जहां हार जीत का अंतर 500 से भी कम रहा

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : March 11, 2022, 5:40 pm IST

Goa Election Result:

नई दिल्ली, गोवा विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम (Goa Election Result) गुरूवार 10 मार्च को सामने आ गया. राज्य में मौजूदा सत्ताधारी दल भाजपा ने 20 सीटें जीत कर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. गोवा में विधानसभा की कुल 40 सीटें है और बहुमत का आकंड़ा 21 है. चुनाव परिणाम के आने के बाद अभी भी बीजेपी को सरकार बनाने के लिए 1 विधायक के समर्थन की जरूरत है. हालांकि मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने कहा कि बीजेपी को 2 विधायकों वाली एमजीपी पार्टी और निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है और जल्द ही भाजपा सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के पास अपना दावा पेश करेगी.

गोवा विधानसभा सीटों के हिसाब से देश के सबसे छोटे राज्यों में शामिल है. एक विधानसभा में करीब 20 हजार मतदाता है, जिसमें किसी उम्मीदवार द्वारा 10 हजार वोट प्राप्त करने के बाद उसकी जीत पक्की मानी जाती है. इसी वजह से राज्य में कई सीटों पर हार-जीत का अंतर बेहद कम रहता है.

गोवा की वो सीटें जहां पर हार-जीत का अंतर 500 वोटों से कम रहा-

विधानसभा सीट- सेंट आंड्रे
विजयी उम्मीदवार (पार्टी) – वीरेश मुकेश बोरकर (आरजीपी)
हारा उम्मीदवार (पार्टी)- फ़्रांसिस्को सिल्वीरा (बीजेपी)
हार- जीत का अंतर- 76

विधानसभा सीट- प्रियोल
विजयी उम्मीदवार (पार्टी) – गोविंद शेपू गौड़े (बीजेपी)
हारा उम्मीदवार (पार्टी)- पांडुरंग उर्फ ​​दीपक धवलीकर (महाराष्ट्रवादी गोमंतक)
हार- जीत का अंतर- 213

विधानसभा सीट- पोंडा
विजयी उम्मीदवार (पार्टी) – रवि नाइक (बीजेपी)
हारा उम्मीदवार (पार्टी)- केतन प्रभु भाटिकारी (महाराष्ट्रवादी गोमंतक)
हार- जीत का अंतर-77

विधानसभा सीट- वेलिम
विजयी उम्मीदवार (पार्टी) – क्रूज सिल्वा (आप)
हारा उम्मीदवार (पार्टी)- डिसिल्वा सैवियो (कांग्रेस)
हार- जीत का अंतर- 169

विधानसभा सीट- बिचोलिम
विजयी उम्मीदवार (पार्टी) – डॉ. चंद्रकांत शेट्टी (निर्दलीय)
हारा उम्मीदवार (पार्टी)- नरेश राजाराम सांवली (महाराष्ट्रवादी गोमंतक)
हार- जीत का अंतर- 318

 

यह भी पढ़ें:

Election Results 2022 Live Updates: यूपी समेत पांच राज्य में वोटों की गिनती शुरू , कुछ देर में आएगा पहला रुझान

Order of North Eastern Railway Lucknow Division बलिया में दोहरीकरण से लखनऊ-छपरा समेत 14 ट्रेनें निरस्त, पूवोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का आदेश

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन