सहारनपुर: अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएए और एनआरसी को लेकर चल रहे विरोध के बीच एक और विवादित बयान देकर हिंदू- मुस्लिम सियासत में हचलच मचा दी है. गिरिराज सिंह ने कहा कि देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है. उन्होंने ये भी कहा कि यूपी के ही एक जिले में हाफिज सईद को पसंद करने वाले लोग भी रहते हैं. मंगलवार को सहारनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों को सीएए के बारे में समझा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि देवबंद के लोग जो सीएए का विरोध कर रहे हैं वो सब आतंकवादी हैं, उन्होंने ये भी कहा कि दुनिया के सारे बड़े आतंकवादी यहीं पैदा होते हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘मैं पहले भी कहता कि देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है.’
देवबंद दरअसल सहारनपुर का एक इलाका है जहां ईदगाह ग्राउंड पर महिलाएं 27 जनवरी से सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं. कुछ लोगों ने उन्हें धरना प्रदर्शन खत्म करने के लिए भी समझाया लेकिन उन्होंने ऐसा करने वालों को वहां से भगा दिया और उनपर चूड़ियां फेंकी. देवबंद स्थित दारुल-ऊलूम सीएए और एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार और सीजेआई को मेमोरेंडम देकर कहा है कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन देश के संविधान और उसकी मूल भावना को बचना के लिए किया जा रहा है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा था कि शाहीन बाग अब सिर्फ आंदोलन नहीं रह गया है बल्कि सुसाइड बॉम्बर का जत्था बनता जा रहा है. उन्होंने कहा था कि देश की राजधानी में देश के खिलाफ साजिश रची जा रही है. गिरिराज सिंह ने इस विरोध को खिलाफत आंदोलन से जोड़ते हुए कहा था कि एक नवजात बच्चे की सर्दी की वजह से मौत हो जाती है तो उसकी मां कहती है कि ये मौत नहीं शहादत है. क्या ये आत्मघाती बम नहीं है?
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर