October 16, 2024
Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • G-20: विदेश मंत्री जयशंकर ने बनारस में दलित बूथ अध्यक्ष के घर किया नाश्ता
G-20: विदेश मंत्री जयशंकर ने बनारस में दलित बूथ अध्यक्ष के घर किया नाश्ता

G-20: विदेश मंत्री जयशंकर ने बनारस में दलित बूथ अध्यक्ष के घर किया नाश्ता

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : June 11, 2023, 12:16 pm IST
  • Google News

लखनऊ। G-20 सम्मेलन के तहत होने वाली बैठक की अध्यक्षता के लिए विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर इस समय वाराणसी दौरे पर है। इस दौरान रविवार की सुबह विदेश मंत्री ने भाजपा नेताओं के साथ अनुसूचित जाति की अध्यक्ष सुजाता के आवास पर नाश्ता किया। मीडिया से बातचीत में विदेश मंत्री ने कहा कि नाश्ता काफी स्वादिष्ट था। बता दें, आज से G-20 सम्मेलन के कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं।

मुझे काफी ज्यादा खुशी है – सुजाता

विदेश मंत्री जयशंकर के घर आने पर बूथ अध्यक्ष सुजाता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमलोग एक दिन पहले से ही विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के स्वागत की तैयारियों में लगे हुए थे। मेरा पूरा परिवार घर की साफ-सफाई में जुटा था। उनकी जैसी शक्तिशाली हस्ती हमार घर आई, इसकी मुझे काफी ज्यादा खुशी है।

विदेश मंत्री ने क्या कहा ?

चार दिवसीय यात्रा पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि, काशी तो बाबा की नगरी है, यहां आना सौभाग्य की बात है। काशी में कदम रखते ही मन गदगद हो जाता है। बता दें, विदेश मंत्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं से संवाद कर रहे थे। इस समय विदेश मंत्री की पत्नी क्योको भी काशी आई हैं। विदेश मंत्री का बाबा की नगरी में दूसरी बार आना हुआ है। इससे पहले वे तमिल संगमम में हिस्सा लेने के लिए 10 दिसंबर 2022 को आए थे।

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन