चंडीगढ़, पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम (Punjab Election Result) आने के बाद कांग्रेस पार्टी में घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस के कई बड़े नेता पंजाब पार्टी की हार पर सवाल खड़े कर रहे है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर निशाना साधा है. बलबीर ने कहा कि इन दोनों नेताओं की वजह से ही पार्टी की राज्य में शर्मनाक हार हुई है.
बलबीर सिंह ने नवजोत सिद्धू और चरणजीत चन्नी को अवसरवादी और पलटू बताते हुए कहा कि इन दोनो नेताओं ने अपने हाथों से कांग्रेस की हार की पटकथा लिखी है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि सिद्धू और चन्नी पैरशूट नेता है और उनकी कार्यशैली कांग्रेस के इतिहास और संस्कृति से मेल नहीं खाती है।
बलबीर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस प्रधान बनाने के कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि चार साल पहले पार्टी में शामिल हुए एक बाहरी व्यक्ति को सुनील जाखड़ की जगह तरजीह दी गई. यहीं कांग्रेस के हार का कारण बना. बलबीर ने कहा कि जाखड़ को मुख्यमंत्री न बनाना भी कांग्रेस की सबसे बड़ी गलतियों में से एक है. कांग्रेस की धर्मनिरपेक्ष संस्कृति का दावा करते हुए बलबीर ने कहा कि अगर कांग्रेस धर्म की राजनीति करती तो ज्ञानी जैल सिंह कभी भारतीय गणराज्य के राष्ट्रपति नहीं बन पाते और मनमोहन सिंह कभी भारत के प्रधामंत्री नहीं बन पाते।