नई दिल्ली, गोवा चुनाव का नतीजा आ चुका है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगंबर कामत एक बार फिर से मडगांव विधानसभा से जीत दर्ज कर चुके है. दिगंबर ने भाजपा के उम्मीदवार और राज्य के उपमुख्यमंत्री मनोहर आजगांवकर को 7 हजार से भी अधिक मतों से मात दी है. बता दे कि दिगंबर कामत 2007-2012 तक कांग्रेस पार्टी की सरकार में गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके है. अभी तक आए नतीजें की बात करे तो भाजपा 20 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन कर सामने आई है. वहीं कांग्रेस पार्टी को 12 सीटे मिलती दिख रही है।
गौरतलब है कि 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव में राज्य की कुल 40 सीटों में से कांग्रेस को 17, बीजेपी को 13 और अन्य के खाते में 10 सीटो आई थी. चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस के राज्य में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद बीजेपी अपनी सरकार बनाने में सफल रही थी. इससे पहले 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 21 सीटें जीतकर बहुमत की सरकार बनाई थी. इस बार गोवा बीजेपी की कमान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के हाथों में है वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने मोर्चा संभाला हुआ है।