September 9, 2024
  • होम
  • शराब नीति मामले में केजरीवाल को लगा झटका, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

शराब नीति मामले में केजरीवाल को लगा झटका, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

  • WRITTEN BY: Aniket Yadav
  • LAST UPDATED : June 29, 2024, 6:15 pm IST
Delhi Liquor Scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट की ओर से एक और झटका लगा है. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार, 29 जून को सीबीआई की मांग पर केजरीवाल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है.

कोर्ट में 12 जुलाई को पेश होंगे केजरीवाल

दरअसल सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में शराब नीति मामले में सुनवाई के दौरान केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मान लिया और केजरीवाल की न्यायिक हिरासत में रखने की तारीख 13 जुलाई तक कर दी है. 12 जुलाई को दोपहर 2 बजे केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश होंगे. 

न्यायधीश सुनैना शर्मा ने सुनाया फैसला

केजरीवाल की तीन दिन की हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद शनिवार को CBI ने कोर्ट में पेश किया. विशेष न्यायाधीश सुनैना शर्मा ने केजरीवाल को जेल भेजने की मांग पर पहले फैसला शुरुक्षित रखा था, बाद में उन्होंने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत का फैसला सुनाया. 
कोर्ट की सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील ने शराब नीति में अबतक हुई जांच संबंधित एकत्र सामग्री की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने नकार दिया और कहा, ” इस पहलू को आप कोर्ट पर छोड़ दें. आरोपी को जांच के महत्वपूर्ण पहलू नहीं बताए जा सकते”
बता दें कि सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इसी साल 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. हाल ही में केजरीवाल को जमानत दे दी थी, इस जमानत पर बाद में हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी. 26 जून को सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को 3 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया था, इसका विरोध करते हुए केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने तानाशाही और इमरजेंसी जैसे हालात से तुलना की थी.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन