Amitabh bachchan Twitter Hacked: अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैक कर लगाया पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का फोटो, लिखा ये मेसेज

नई दिल्ली. Amitabh bachchan Twitter Hacked: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल सोमवार रात किसी शख्स ने हैक कर लिया और उनके प्रोफाइल फोटो में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तस्वीर लगा दी. इस वाकये के बाद हंगामा हो गया है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान के किसी हैकर ने ऐसा किया है. हैकर ने अमिताभ बच्चन के अकाउंट से कई ट्वीट किए. एक ट्वीट में हैकर ने लिखा कि भारत निर्दयता से मुसलमानों पर हमले करता है.  माना जा रहा है कि भारत की एकता और सौहार्द को बिगाड़ने के लिए हैकर ने महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक कर उसके जरिये भारत को संदेश देने की कोशिश की है. हालांकि कुछ ही देर बाद अमिताभ बच्चन का अकाउंट फिर से स्थापित हो गया और पहले जैसा ही दिखने लगा. हैकर्स के सारे ट्वीट गायब हो गए.

हैकर्स ने अमिताभ बच्चन के ट्विटर हैंडल से लिखा है कि यह पूरी दुनिया के लिए मेसेज है कि हम आईसलैंड रिपब्लिक का तुर्कीश फुटबॉलर के खिलाफ पक्षपातपूर्ण रवैया की निंदा करते हैं. हम लोग प्यार से बोलते हैं, लेकिन हमारे पास बड़ी छड़ी है. हम आपको बता रहे हैं कि यह साइबर अटैक है. Ayyıldız Tim तुर्किश आर्मी +++

इस घटना के बाद मुंबई पुलिस के चीफ पीआरओ ने ट्वीट कर बताया कि हमें अमिताभ बच्चन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक किए जाने की खबबर मिली है. हम इस साइबर अटैक की जांच कर रहे हैं और उनका अकाउंट फिर से स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं.

https://twitter.com/SrBachchan/status/1138144351425421312

https://twitter.com/SrBachchan/status/1138149980252717057

https://twitter.com/SrBachchan/status/1138146975801532423

Sushma Swaraj Andhra Pradesh Governor Tweet: केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सुषमा स्वराज को आंध्र प्रदेश की राज्यपाल बनने की बधाई दी, बाद में ट्वीट डिलीट किया

Amazon Fab Phones Fest June 2019: अमेजन फैब फोन्स फेस्ट समर सेल में 10 से 13 जून तक OnePlus 6T, Mi A2, Redmi 6A, iPhone X, Samsung M30 समेत कई मोबाइल पर पाएं भारी छूट

Latest news