लखनऊ, उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद योगी आदित्यनाथ विधायक दल के नेता चुन लिए गए हैं, जिसपर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि यूपी में भाजपा ने चुनाव जीतकर (Amit Shah on Yogi Adityanath) इतिहास रचा. उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा को दो तिहाई बहुमत के साथ जीत दिलाई है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि जीत के बाद अब भाजपा का लक्ष्य उत्तर प्रदेश देश की नंबर 1 अर्थव्यवस्था बनाने का है.
उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत पर ख़ुशी जाहिर करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 35 सालों में कभी भी एक पार्टी को दूसरी बार पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. भारतीय जनता पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है जिसने दोनों बार दो तिहाई से ज्यादा बहुमत हासिल कर सत्ता में आई है. उन्होंने आगे विपक्ष पर जातिवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि 2017 से पहले जातिवाद की वजह से योजनाएं धरातल पर नहीं उतरती थीं और प्रशासन का हाल भी बेहाल था और गरीबों को भी लोकतंत्र में सुविधा नहीं मिलती थी. लेकिन योगी सरकार के आने के बाद परिस्थितियां बदलीं और प्रदेश में बदलाव की राजनीति शुरू हुई.
अमित शाह ने कहा कि योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद उत्तर प्रदेश में प्रशासन की राजनीति खत्म हुई. उन्होंने कहा कि योजनाओं को लागू करते हुए भाजपा ने न किसी का धर्म पूछा और न ही जाति, जो जिसका हकदार था, उसे वो दिया गया. उन्होंने कहा कि बीते पांच साल में यूपी के विकास की नींव तैयार की गई और अब आने वाले पांच सालों में यूपी के खोये हुए गौरव को वापस लाया जाएगा. पहले उत्तर प्रदेश के लोगों को कानून को भरोसा नहीं था, लेकिन अब लोगों को कानून व्यवस्था पर भरोसा है.