September 9, 2024
  • होम
  • Lok Sabha Elections 2024: यूपी की सभी 80 सीटों पर लड़ने की तैयारी में सपा! अखिलेश यादव का INDIA पर बड़ा बयान

Lok Sabha Elections 2024: यूपी की सभी 80 सीटों पर लड़ने की तैयारी में सपा! अखिलेश यादव का INDIA पर बड़ा बयान

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : November 5, 2023, 10:08 am IST

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर बड़ी बात कही है। उन्होंने शनिवार को गोरखपुर में कहा कि सपा उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर तैयारी कर रही है क्योंकि इन सीट पर सहयोगियों को समर्थन देने के लिए पार्टी को भी मजबूत करना जरूरी है।

बूथ स्तर पर तैयारी

विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के महत्वपूर्ण घटक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सपा सभी 80 सीट पर तैयारी में है। उन्होंने कहा कि हम गठबंधन के सभी साथियों को साथ लेकर चलेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी सीट पर तैयारी इसलिए भी कर रही है क्योंकि जो सीटें गठबंधन सहयोगियों के पास जाएंगी तो हम तभी मदद कर पाएंगे जब हमारा संगठन मजबूत रहेगा और बूथ स्तर पर तैयारी रहेगी।

इंडिया पर क्या बोले?

उन्होंने आगे कहा कि यदि तैयारी नहीं रहेगी तो हम गठबंधन के उम्मीदवारों की मदद कैसे करेंगे। सपा ‘इंडिया’ के साथ है और पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) हमारी रणनीति है और इसने सरकार को परेशान कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि पीडीए इंडिया के साथ है।

महिलाओं को तीन हजार रुपये पेंशन

अखिलेश यादव ने सभा में कहा कि नाई समाज के लोग हमारे भाई हैं। उन्होंने कहा कि हम इस समाज के लोगों का सम्मान बढ़ाने का काम करेंगे और पार्टी हर कदम पर सहायता के लिए तैयार रहेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के विचारों और डॉ. राममनोहर लोहिया के रास्ते पर चलते हुए सभी जाति-धर्म को साथ में लेकर चल रही है। अखिलेश ने वादा किया कि सरकार में आने पर सपा महिलाओं को तीन हजार रुपये पेंशन देगी।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन